बाबा साहब की पुण्यतिथि पर विद्यार्थी परिषद ने किया सभी नगर इकाई में कार्यक्रम का आयोजन
जहानाबाद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भारत रत्न संविधान सभा में ड्राफ्टिंग कमिटी के अध्यक्ष बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जन्म जयंती को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहानाबाद के विभिन्न नगर इकाइयों में परिषद ने पुष्पांजलि एवम संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया।
मखदुमपुर इकाई में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम जहानाबाद नगर इकाई में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और आज के भारत का परिदृश्य पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य प्रवासी कार्यकर्ता विधार्थी परिषद् दक्षिण बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रियंका तिवारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान संबोधन में डॉक्टर प्रियंका ने बाबा साहब के अर्थ नीति, हिंदू कोड बिल , महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को गंभीरता पूर्वक रखा।
कार्यक्रम में परिषद के प्लस टू विद्यालय के प्रांत संयोजक डॉक्टर मुकेश कुमार, जिला प्रमुख पंकज सिंह, जिला संयोजक शुभांकर कुमार, सह संयोजक सुरजीत कुमार, नगर सह मंत्री अंकित कुमार, सुमन कुमार, के अलावा बड़ी संख्या में छात्र - छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पूर्व जिला संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुचकुंद तिवारी भी उपस्थित रहे।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Apr 15 2024, 13:48