मोदी की तीसरी पारी कांग्रेस और राजद पर पड़ेगी भारी
संदर्भ : गठबंधन के तरकश में सिर्फ बातों के तीर
( चिंता नहीं मित्र , सब सेट कर दिया है। बस आप देखते रहिये। )
इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां जानतीं हैं कि अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गये तो भ्रष्टाचारियों की नकेल कस जायेगी। इसी घबराहट में गठबंधन की ओर से उल्टे-सीधे तर्क दिये जा रहे हैं।
एक तरफ एनडीए लोकसभा चुनाव में कमर कस कर उतर चुका है वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कोई हलचल ही नहीं दिख रही है। सात चरणों में संपन्न होने वाले लोकतंत्र के महापर्व का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होने वाला है। मगर इंडी गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां अपनी-अपनी डफली बजा रही हैं और सिर्फ बातों के तीर छोड़े जा रहे हैं।
लालू परिवार की तरफ से बारी-बारी से ऐसे- ऐसे बयान सामने आ जाते हैं जो गठबंधन के लिए ही नुकसानदेह साबित हो जाते हैं । लालू प्रसाद की पुत्री डा. मीसा भारती के हालिया बयान कि " हमारी सरकार बनी तो पीएम सहित सारे भाजपा नेताओं को जेल भेजा जायेगा" हताशा ही दर्शाता है। उनके बयान का जब चौतरफा विरोध होने लगा तो मीसा भारती बैकफुट पर आ गयीं और अब कह रहीं हैं कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
इससे पहले तेजस्वी यादव भी एक रैली में ऐसा ही बयान दे चुके हैं कि "हम लालू प्रसाद के बेटे हैं किसी से डरने वाले नहीं "। इसी तरह एक रैली में उन्होंने कहा था कि उनके पिता लालू प्रसाद ने लाल कृष्ण आडवाणी के राम रथ को रोका था, हम नरेन्द्र मोदी के विजय रथ को रोकेंगे।
जो गठबंधन अभी तक अपना चेहरा नहीं चुन सका , वह सरकार बनाने के सपने देख रहा है । दिल्ली के मुख्यमंत्री के जेल जाने के बाद पूरा गठबंधन उनके समर्थन में लग गया था, उसे चुनाव की कोई चिंता ही नहीं है। इंडी गठबंधन रूपी जहाज का कप्तान ही जब जहाज छोड़ गया तो वह हिचकोले ही खायेगा।
और अंत में पहले कांग्रेस इंडिया गठबंधन की झंडाबरदार बनी थी, मगर कांग्रेस युवराज राहुल गांधी जब चुनाव की चिंता छोड़ मोहब्बत की दुकान चलाने लगे, तो लालू प्रसाद के परिवार ने गठबंधन का झंडा थामा। मगर एक कहावत है " विनाश काले विपरीत बुद्धि ", यही स्थिति राजद की बन गयी है। लालू परिवार से ऐसे ऐसे बयान आने लगे जो गठबंधन के लिए नुकसानदेह साबित हो रहे हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि बात जुबान से, तीर कमान से और प्राण शरीर से निकल जाते हैं तो फिर वापस नहीं आते।
Apr 12 2024, 12:29