/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png StreetBuzz टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा,9 लोग घायल Kaimur
टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा,9 लोग घायल

बुधवार को मोहनियां के पटना मोड़ के पास सीएनजी टेंपो का चक्का निकल जाने से अनियंत्रित होकर पलटा गया,जिसमें सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जिसे मौजूद लोगो द्वारा अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज के लिए लाया गया,मिली जानकारी के अनुसार रोहतास के तिलौथू थाना क्षेत्र के लेवड़ा गांव निवासी गोपाल सिंह की पत्नी राम सिंगारू देवी तथा उनके पुत्र धर्मेंद्र सिंह और उनकी पत्नी उर्मिला देवी की पुत्री अन्नी कुमारी बताई जाती हैं और कुदरा थाना क्षेत्र के तुर्की फुली निवासी संतोष गुप्ता की

पत्नी रूबी देवी तथा उनके पुत्र ऋषभ कुमार, रोहतास जिले के सिमरिया निवासी आजाद सिंह की पुत्री स्नेहलता सिंह तथा नटवार थाना क्षेत्र के खरेही निवासी अशोक सिंह का पुत्र विशाल सिंह वही नोखा थाना क्षेत्र के शीतल पुर निवासी ललन प्रसाद की पत्नी सुमित्रा देवी बताई जाती हैं।

जानकारी के अनुसार सूरत से मुगलसराय आए जहां से एक सीएनजी ऑटो रिजर्व किए टैंपू में सवार होकर लौट रहे थे,तभी पटना मोड के पास सीएनजी ऑटो का चक्का निकल जाने से अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया।जिसमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका चिकित्सक द्वारा अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज जारी है।

वही रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के लेवड़ा में भगिनी के शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं डॉक्टरों द्वारा चार लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है

बच्चों ने चिरौंजी समझ कर पौधा का खाया बीज लगभग 23 बच्चों की तबीयत हुई खराब

कैमूर : जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गांव में विद्यालय के बच्चों ने रास्ते में लगे एक प्रकार के पौधे को चिरौंजी समझ कर उसका बीज खा लिया। जिससे अचानक तबीयत खराब हो गई। 

बताया गया कि सभी बच्चे गांव के विद्यालय में पढ़ने के लिए गए थे। कुछ बच्चे लंच के दौरान और कुछ बच्चे विद्यालय की छुट्टी के बाद में चिरौंजी समझकर आसपास में एक प्रकार के पौधा का बीज खा लिया। लगभग 23 बच्चों खाने उनकी तबीयत खराब हो गई है। 

परिजनों ने बताया कि बीज खाने के बाद लगभग 1 से 2 घंटे के बाद बच्चों में उल्टी व सीर में चक्कर आने लगा। जिससे उनके परिजन काफी परेशान हो लगे होने लगे। उसके बाद आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज चल रहा है।

    

सदर अस्पताल में जांच के लिए कैमूर डीएम सावन कुमार एसपी ललित मोहन शर्मा एसडीएम विजय कुमार एसडीपीओ शिव शंकर कुमार एवं भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पहुंचे हुए थे। 

वही कैमूर डीएम सावन कुमार ने बताया कि सूचना मिला कि भगवानपुर प्रखंड के कोसडीहरा गांव में विद्यालय में पढ़ने गए बच्चों ने छुट्टी के बाद रास्ते में आने के दौरान चिरौंजी समझ कर एक प्रकार के पौधे का बीज खा लिया। जिससे उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। 

वहीं परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया। जहां मौके पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन और कई डॉक्टर के साथ स्वास्थ्य कर्मी द्वारा बच्चों का इलाज तुरंत चालू कर दिया गया। जिससे सभी बच्चे खतरे से बाहर बताया गया है।

दो कंटेनर में क्रूरता पूर्वक ठूंस कर ले जाया जा रहा 60 मवेशी जब्त, 4 पशु तस्कर गिरफ्तार

कैमूर जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 2 और लिंक रास्तों पर पर पशु तस्करी का एक बड़ा गिरोह काम करता है जो आसानी से पशु तस्करी के मामले को अंजाम देते हैं।

लेकिन मोहनिया पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर कार्यवाई करते हुए दसौती नहर के समीप से दो कंटेनर में क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा 60 मावेसी(भैंसा)को जब्त किया गया है जबकि इस मामले में 4 पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ चल रही है।

मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि यूपी के मुजफ्फरनगर से अररिया कंटेनर में ठूंसकर क्रूरता पूर्वक ले जा रहे 60 मवेसि को जब्त किया गया है जिसे जिम्नेनामा पर मेला मालिक को सौंपा गया है जिसमे 4 पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जो यूपी के अलग अलग जगहों के रहने वाले मोमिन,मो.नसीम अहमद,अलवक्स,इसरार सभी से पूछताछ की जा रही है।

देवब्रत तिवारी कैमूर

एक ट्रक से 2000 लीटर कफ़ सिरप जप्त, चालक गिरफ़्तार, वाराणसी से कोलकाता जा रहा था प्रतिबंधित कफ सिरप

कैमूर: जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक पर सवार 2000 प्रतिबंधित कप को जब्त करने के साथ चालक को किया गिरफ्तार गिरफ़्तार चालक तेज बहादुर शिव ग्राम थाना कोरियापुर जिला वाराणसी का निवासी बताया रहा । 

जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस ने कुल्हड़िया मोड़ के समीप यूपी से बिहार की तरफ से हर वाहनो की जॉच की जा रही थी। इसी दौरान यूपी से बिहार की तरफ से एक डीसीएम ट्रक की जॉच की गई जिसे काफी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ। वही चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक के अंदर 2000 लीटर कफ सिरप लादा है, यह ट्रक वाराणसी से कोलकाता जा रहा था। 

जानकारी होने पर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप जिसमें ट्रक को जप्त किया गया है। गाड़ी की अंदर 2000 लीटर ट्रिपोलिडीन कफ सिरप बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने डीसीएम ट्रक को जब्त करते हुए चालक दल को गिरफ्तार कर लिया। 

इस संबंध में मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुलड़िया एनएच2 के समिप लगातार शराब की जांच की जाती है । तभी एक डीसीएम ट्रक से प्रतिबंधित कफ सिरप 2000 लीटर बरामद किया गया और ट्रक को जप्त किया गया जिसमें चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

होली और लोकसभा चुनाव को लेकर कैमूर पुलिस हुई चौकन्नी,वाहन जांच के दौरान एक कार से एक लाख से अधिक का गांजा और ट्रक से 2223 लीटर शराब के साथ दो


कैमूर से बड़ी खबर है कि जहां एक तरफ पुलिस होली पर्व और लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार शराब के विरुद्ध जांच एवं निगरानी कर लगातार शराब तस्करों के मनसूबे पर पानी फेर रही है और भारी मात्रा में शराब को पकड़ कर जप्त कर रही है.तो वहीं तस्कर भी होली पर्व को रंगीन बनाने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना कर शराब और गांजा और शराब की लगातार बिहार में तस्करी करने के लिए ला रहे हैं,

वहीं वाहन जांच के दौरान मोहनिया थाना की पुलिस ने रामगढ़ चौक से एक सेंट्रो कार से 7.22 किलों ग्राम गांजा को जप्त किया है इसके साथ ही एक तस्कर को भी़ गिरफ्तार किया है जबकि दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापामारी किया जा रहा है 

जिसपर जानकारी देते हुए मोहनिया एसडीपीओ दिलिप कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दिया है कि, मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुआरा मोड़ होते हुए लहूरबारी सड़क गांव इस्माइलपुर के सामने रामगढ़ चौंक पर सघन वाहन जांच चलाकर वाहन जांच कर रही थी, इसी दौरान पुलिस द्वारा चेकिंग देख कर तस्कर कार को दूर ही खड़ा कर दिया,

वहीं सक के अधार पर पहुंची ने कार का घेरा बंदी कर दिया, जहां से पुलिस को अपनी तरफ आते देख कुदरा थाना क्षेत्र के अमौरा गांव निवासी श्याम सुंदर सिंह भागने में सफल हो गया, जबकि कंडीहरा गांव निवासी दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद कार का तलाशी लिया गया तो कार से आवैध मादक पदार्थ 7.22 किलों ग्राम गांजा को बरामद करते हुए जप्त कर लिया गया,

जिसके बाद दिनेश सिंह को एवं बरामद गांजा को जप्त करते हुए थाना लाया गया जहां से आगे कि कार्यवाई करते हुए इसे न्यायीक हिरासत में भेजा जा रहा है जबकि फरार हुए तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापामारी किया जा रहा है,वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्केट में गांजा की कीमत एक लाख से अधिक बताया जा रहा है,

इसके साथ ही मोहनीया समेकित चेक पोस्ट के पास जांच के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 2223 लिटर शराब को बरामद कर जप्त किया है, जोकी गिरफ्तार शराब तस्कर, पंजाब के पटियाला जीला के पारसो थाना क्षेत्र के सिंबंडो गांव निवासी जसवीर सिंह का पुत्र गुरप्रीत सिंह बताया जाता है, जहां दोनों पर कार्रवाई करते हुए न्यायीक हिरासत में भेजा जा रहा है।

मुर्गा फार्म पर सो रहे फार्म के संचालक की धारदार हथियार से काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

कैमूर :- जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रामगढ़ थाना क्षेत्र के भड़हेरीया गांव में बीते बुधवार की मध्य रात्रि में अज्ञात अपराधियों द्वारा मुर्गी फार्म पर सो रहे मुर्गा फार्म के संचालक की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में आगे की आगे की कार्रवाई करने में जुड़ गई है। 

मृतक की पहचान थाना रामगढ़ थाना क्षेत्र के भड़हेरिया गांव निवासी स्वर्गीय फूलचंद सिंह के 38 वर्षीय पुत्र अजय कुमार सिंह के रुप में हुई हैं।

उक्त मामले में जानकारी देते हुए रामगढ़ थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के भड़हेरीया गांव में मुर्गी फार्म पर सो रहे मुर्गा फार्म के मालिक का अज्ञात अपराधियों के द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम क लिये भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है, साथ ही पुलिस मामले जांच में जुट गई है।

वहीं सूचना पर पहुंचे मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने स्काउट डॉग को बुलाकर आस पास के इलाके में हत्यारों की गिरफ्तारी एवं सबूत की खोज़ बीन कर रहे है। वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी का माहोल बना हुआ है। परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की जिला प्रशाशन से मांग की है।

सैनिक स्कूल गोपालगंज में हुआ चयन,विद्यालय में खुशी का माहौल

कैमूर: जिले के भभुआ सिटी ट्यूटोरियल विद्यालय के 4 छात्रों का सैनिक स्कूल गोपालगंज चयन हुआ है। 5 छात्रों ने परीक्षा दिया था। चार छात्रों का चयन होने से विद्यालय में जश्न का माहौल है। चयनित सभी छात्रों फूल माला मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

बता दें कि इस विद्यालय से हर साल 5 से 10 बच्चो का चयन सैनिक विद्यालय,नवोदय विद्यालय, समुतला आवासीय विद्यालय में चयन होता है।

छात्रों ने बताया कि इस विद्यालय में सभी विषयों की पढ़ाई बेतरीन तरीके से कराई जाती है। सेलेब्स के अनुसार पढ़ाई कराई जाती है। जिससे हल साल इस विद्यालय से बच्चे चयनित होते है।

सैनिक विद्यालय में चयनित छात्रा नन्दनी कुमारी ने बताया कि इस विद्यालय में पढ़ाई बेहतरीन तरीके से होती है जिससे हर साल बच्चे सैनिक,नवोदय, समुतला आवासीय विद्यालय में चयनित होते है,मैं पढ़ कर आईएएस बन कर देश की सेवा करना चाहती हूं।

वही विद्यालय के प्रिंसिपल अभिषेक कुमार ने बताया कि सैनिक विद्यालय में पाँच छात्र परीक्षा दिए थे। जिसमें चार चयनित हुए। अभी नवोदय विद्यालय का रिजल्ट आना बाकी है जिसमे बीस छात्र शामिल हुए है। 

हर साल इस विद्यालय से बच्चे सैनिक,नवोदय, समुताला आवासीय विद्यालय में चयनित होकर जिले के साथ विद्यालय का नाम रौशन करते है। चयनित छात्र नवजीत कुमार, दीनबंधु कुमार, अदा बानो,नंदनी कुमारी शामिल है।बच्चो को सिलेबस के अनुसार तैयारी कराई जाती है जिससे हर साल बच्चे सैनिक विद्यालय, नवोदय विद्यालय,समुताला आवासीय विद्यालय में चयनित होते है।

गांव में पहुंचा तेंदुआ : घर में घुसकर बकरी को बनाया अपना शिकार, दहशत मे ग्रामीण

कैमूर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कैमूर पहाड़ी से एक तेंदुआ भभुआ प्रखंड के मिरिया और रामपुर गांव पहुंच एक बकरी को अपना शिकार बनाया। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने पिंजड़े में बकरी का बच्चा बांध उसे पकड़ने की कोशिश की। उसके बाद भी तेंदुआ पकड़ में नही आया।

बताया जाता है कि मिरिया गांव के पास दुर्गावती नदी के पास तेंदुआ को शुक्रवार को देखा गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दिया। फिर वन विभाग पिंजड़ा लेकर पहुँची और उस पिंजड़े में एक बकरी के बच्चे को डाला गया। 

उधर वन विभाग उसे पकड़ने के लिए इंतेजार करते रहे तभी उसी रात को गांव में घुस कर एक बकरी को शिकार बना डाला। घटना के बाद गाँव में भय बना हुआ है। लोग अकेले घर से निकले और खेत पर जाने से डर रहे है।

गांव के ग्रामीण इममुदिन खलीफा,कुँवर राम,चंदा देवी बताया है कि मेरे गाँव मे शुक्रवार को सुबह तेंदुआ देखा गया जिसके बाद वन विभाग को सूचना दिया गया। वन विभाग पकड़ने के लिए एक पिंजड़ा लेकर पहुँचा जिसमे एक बकरी के बच्चा रखा गया पर तेंदुआ नहीं पकड़ाया पर रात को घर मे घुस कर एक बकरी को अपना शिकार बना डाला जिसके बाद से और ग्रामीणों में भय बना हुआ है लोग अकेले में जाने से डरते है।

वही चंदा देवी बताती है शनिवार के रात घर में सोई थी तभी अचानक तेंदुआ घर से बकरी को ले जाकर खा गया। सुबह देखी की बकरी एक कम है। इधर उधर देखा गया तो उसे बकरी का कंकाल मिला ,बकरी पालन से मेरे घर का खर्च चलता था वन विभाग बकरी का मुआवजा दे क्योंकि की वन विभाग तेंदुआ को पकड़ लेता तो मेरी बकरी बच जाती।

वही कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाश ने बताया कि कैमूर पहाड़ी से नदी देख गांव में तेंदुआ पहुँच गया है। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग रेस्क्यू चला रही है,तेंदुआ पर नजर रखा जा रहा है जल्द पकड़ लिया जाएगा।

भाई के खेत से बुजुर्ग ने खाने के लिए उखाड़ा दो थान बूट कचरी, आक्रोशित भतीजा ने चाचा-चाची को लाठी से पीटकर किया अधमरा

कैमूर :- जिले के कैमूर पहाड़ी पर बसा मकरी खोह जंगल में दो थान बूट कचरी उखाड़ने की बुजुर्ग दंपति को बड़ी सजा मिली। दोनो को लाठी डंडा से पीटा गया। साथ ही टांगी से वार कर अधमरा किया गया। बुजुर्ग पति को सदर अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर हालत बनारस रेफर किया गया है। वहीं पत्नी की भी स्थिती गंभीर बताई जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक घायल दंपति भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैदपुर खुर्द गांव निवासी स्वर्गीय घुरा बिन्द के 80 वर्षीय पुत्र बिहारी बिन्द एवं उनकी पत्नि बताई जाती है। जहां सदर अस्पताल में पहुंचे घायल दंपति के बहू ने बताया कि मेरे वृद्ध सास-ससुर एक साथ मकरी खोह के जंगल में किसी काम से गए हुए थे तभी अपने भाई के चना के खेत से मेरे ससुर जी ने खाने के लिए दो बूट के कचरी को खाने के लिए उखाड़ लिया।

बस उसी बात पर उनके भाई का बेटा रामनिवास बिन्द ने लाठी डंडा से मारपीट करने लगा और टांगी से सिर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं बीच बचाव करने गई उसकी पत्नी को भी लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों द्वारा गंभीर हालत में देखते हुए तत्काल ससुर जी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां अभी सिटी स्कैन कराया जा रहा है 

इलाज कराने के बाद सिरिनिवाश के खिलाफ आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया जायेगा।

कैमूर पहाड़ी के अहमरा गांव में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, 4 कर्मीयों को बनाया बंधक

कैमूर :- जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कैमूर पहाड़ी के अहमरा गांव में वन विभाग की जमीन पर किए गए अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर घायल कर दिया। इसके साथ ही चार वन कर्मियों को बंधक बना लिया। उक्त बात की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पहुंची वन विभाग की टीम ने इस मामले में अहमरा गांव के 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

इस बात की जानकारी देते हुए कैमूर डीएफओ चंचल ने बताया कि सूचना मिली थी कि हमारे वन क्षेत्र के बिट ऑफिस के रेंज में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है. जहां कल सोमवार को जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने गई वन विभाग टीम पर अम्हारा गांव के महिलाओं और पुरुषों द्वारा हमला कर दिया और पत्थर बाजी की। इस घटना में कई वन कर्मी घायल हो गए, वहीं ग्रामीणों वन विभाग के दो कर्मियों को कब्जे में ले लिया।

इसके बाद सूचना मिलते हैं तत्काल वन विभाग के टीम द्वारा भारी संख्या में अधूरा पहाड़ी के हमारा गांव में जाकर शक्ति पेश करते हुए शक्ति पेश करते हुए बंधक कर्मियों को छुड़ाया गया और पथराव करने वाले मामले में एवं वन क्षेत्र की जमीन अधिग्रहण करने के मामले में 17 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है। जिन सभी पर आगे की कार्रवाई करते हुए सभी को न्याय हीरासत में भेजा जा रहा है।

वही डीएफओ ने कहा कि वहां के लोगों के साथ वन विभाग की टीम के द्वारा बैठक किया जाएगा और उनकी समस्याओं को सुना जाएगा। जो भी उनकी समस्याएं सामने आएंगी उनका निदान किया जाएगा। लेकिन इस तरह से बनकर्मियों के साथ उनका गलत व्यवहार करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे करने वाले लोगों को चिंहित कर गिरफ्तार कर कार्यवाई किया जाएगा।