IIT-ISM धनबाद में 2024 बैच के पास आउट छात्र-छात्रओं का चल रहा प्लेसमेंट, अब तक सर्वाधिक पैकेज 50 लाख
आईआईटी आईएसएम धनबाद के 2024 बैच के छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट का सिलसिला अभी जारी है। संस्थान के कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर ने आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि अब तक (28 मार्च) 909 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर मिला है। इनमें से 860 छात्र-छात्राओं ने जॉब ऑफर को स्वीकार किया है। कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर की मानें तो अब तक देश-विदेश की 204 कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आईआईटी धनबाद पहुंच चुकी हैं।
सर्वाधिक पे पैकेज 51 लाख रुपए
सर्वाधिक पे पैकेज 51 लाख रुपए मिला है। वहीं औसत पैकेज 16.45 लाख सालाना है। वहीं दूसरी ओर वर्ष 2025 बैच के 321 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों ने इंटर्नशिप का ऑफर मिला है। 75 हजार रुपए औसत स्टाइपेंड मिला है। संभावना है कि आनेवाले दिनों में कई कंपनियां कैंपस के लिए आएंगी।
सत्र 2024-25 की तैयारी शुरू
आईआईटी धनबाद ने सत्र 2024-25 के लिए स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर प्लेसमेंट टीम (एससीपीटी) की घोषणा कर दी है। विभिन्न विभागों के 24 सदस्यों को शामिल किया गया है। प्री फाइनल ईयर, फाइनल ईयर, सेकंड ईयर व फर्स्ट ईयर के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है।
डीटीयू छात्र को 85 लाख का पैकेज
दिल्ली सरकार के दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान मार्च तक लगभग 1500 छात्रों को रोजगार मिल चुका है। इनमें इंजीनियरिंग और एमबीए प्रोग्राम के छात्र शामिल हैं। अतिरिक्त सॉफ्टवेयर एंड आईटी सर्विसेज की एक एमएनसी कंपनी ने डीटीयू के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र को 85.3 लाख रुपये का सालाना वेतन का ऑफर दिया है। डीटीयू के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट हेड प्रोफेसर डॉ. राजेश रोहिल्ला ने बताया कि जुलाई में प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस वर्ष मार्च तक लगभग डेढ़ हजार छात्रों को नौकरी के ऑफर प्राप्त हो चुके हैं। यह प्रक्रिया जून तक जारी रहेगी। जुलाई से लेकर अब तक डीटीयू का औसत वार्षिक वेतन पैकेज 15.7 लाख रुपये रहा है। सॉफ्टवेयर एंड आईटी सर्विसेज, फाइनेंशियल सर्विसेज, कोर इंजीनियरिंग की कंपनियां, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, टेक और कोर इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन जैसे क्षेत्र की कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया।
Apr 10 2024, 12:01