/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png StreetBuzz दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद केसीआर की बेटी के कविता की जमानत याचिका खारिज India
दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद केसीआर की बेटी के कविता की जमानत याचिका खारिज

दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद केसीआर की बेटी के कविता की जमानत याचिका खारिज हो गई है। राउज एवेंन्यू कोर्ट ने आज मामले में सुनवाई में यह फैसला सुनाया। बीआरएस एमएलसी के कविता ने अपने बेटे की स्कूल परीक्षाओं को आधार बनाकर अंतरिम जमानत मांगी थी। बता दें कि शराब घोटाला मामले में वो ईडी की रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में हैं।

इससे पहले राउज एवेंन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले की आरोपी के कविता की अंतरिम जमानत याचिका पर 4 अप्रैल को सुनवाई कर ली थी। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। आज अदालत ने कविता की जमानत अर्जी खारिज कर दी। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में हाल ही में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि कुछ दिन पहले आप नेता संजय सिंह जमानत पर बाहर आए हैं।

सीबीआई पूछताछ के खिलाफ भी कोर्ट का रुख

कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार बीआरएस नेता के कविता ने शनिवार को सीबीआई पूछताछ के खिलाफ अदालत का रुख किया। के कविता ने सीबीआई को पूछताछ की दी गई अनुमति वापस लेने का अनुरोध किया है। बता दें कि शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई कर रही है।

कविता के वकील नितेश राणा ने अदालत को बताया कि सीबीआई ने ‘उनके पीठ पीछे’ उनसे पूछताछ करने की अनुमति मांगने वाली याचिका दायर करके कानून की उचित प्रक्रिया को विफल कर दिया। राणा ने कहा, ‘‘मुझे गंभीर आशंका है कि अदालत से अनुकूल आदेश प्राप्त करने के लिए सीबीआई ने सही तथ्यों का खुलासा नहीं किया होगा।’’

उन्होंने अदालत से आग्रह किया कि कविता से न्यायिक हिरासत में पूछताछ की अनुमति देने वाले उसके शुक्रवार के आदेश को तब तक स्थगित रखा जाए जब तक कि उनका पक्ष नहीं सुना जाता। अदालत ने दलील सुनी और सीबीआई द्वारा कविता की याचिका पर जवाब देने के लिए समय मांगने के बाद मामले को 10 अप्रैल तक सुनवाई के लिए टाल दिया।

80 साल की उम्र में पहली बार बुजुर्ग ने मनाया अपना जन्मदिन, जश्न के बाद हो गई मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ 80 वर्ष पश्चात् एक वृद्ध ने अपना पहला जन्मदिन मनाया। इस दिन वृद्ध ने परिजनों के साथ केक काटा, खूब नाचे और खुशी मनाई। रात 11 बजे तक उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला जारी रहा। वहीं 3 बजे वृद्ध ने दुनिया को अलविदा कह दिया। प्राप्त खबर के मुताबिक, खरगोन के पहाड़सिंहपुरा निवासी 80 वर्षीय नारायण सिंह रघुवंशी ने जीवन में पहली बार अपना जन्मदिन मनाया। रात 12 बजे रात तक रघुवंशी समाज के लोग एवं मित्र बधाई देने आते रहे। धूमधाम से बाजे गाजे के साथ नाचते हुए पहली बार 80 वर्षीय नारायण रघुवंशी ने जन्मदिन मनाया था।

वही इसके चलते बाकायदा योग टोली टीम के सदस्यों के साथ केक काटा। ढोल ताशों के साथ उत्साह, उमंग एवं मस्ती के साथ जन्मदिन मनाया। जन्मदिन पर समाज के वरिष्ठजन और टोली के मनोज रघुवंशी, दिनेश रघुवंशी, मोहन रघुवंशी समेत सैकड़ों लोग बधाई देने पहुंचे थे। रात 3 बजे अचानक हार्ट दिल का दौरा पड़ा तथा उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बुजुर्ग का कुंदा स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया, जहां वे योग किया करते थे। उनकी अंतिम यात्रा में बड़े आंकड़े में लोगों ने सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि दी।

नारायण रघुवंशी रोज प्रातः हनुमान मंदिर पर मस्ती की योग टोली के साथ योग करते थे। जीवन में कभी जन्मदिन नहीं मनाया था। पहली बार योग टोली के साथियों ने उनके घर जाकर केक काटकर जन्मदिन मनाया था। इसी के पश्चात् रात में उन्होंने दुनिया को अलविदा बोल दिया। मनोज रघुवंशी ने कहा कि समाजसेवी नारायण सिंह रघुवंशी स्वस्थ थे। उनकी दिनचर्या भी अच्छी थी। उम्र अवश्य 80 वर्ष थी, मगर वे मस्ती की टोली में रोज सुबह 6 बजे सम्मिलित होकर योग करते थे। 6 महीने से वह योग के साथ जुड़े थे। किसी ने सोचा नहीं था कि जन्मदिन के दिन उन्हें बधाई देने जाएंगे और वो उसी दिन चले जाएंगे।

कौन हैं माधवी लता? सनातन के खिलाफ आक्रामक ओवैसी को मदरसों की मददगार बीजेपी प्रत्याशी ऐसी देंगी टक्कर

#madhavi_latha_hyderabad_bjp_candidate_fight_agianst_aimim_chief_assaduddin_owaisi

लोकसभा चुनाव में इस बार हैदराबाद सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। हैदराबाद से ओवैसी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है। यानी माधवी लता असदुद्दीन ओवैसी को उनके ही 'गढ़' में चुनौती देंगी। माधवी लता पेशे से कारोबारी होने के साथ समाजसेवी भी हैं और वह लंबे समय से इस मुस्लिम-बहुल पुराने शहर में सक्रिय हैं। माधवी लता कट्टर हिंदूवादी होते हुए भी मदरसों की मदद करती हैं। वह कहती हैं कि इन्सानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं, लेकिन सनातन के खिलाफ अनावश्यक बयानबाजी करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में इस बार सनातन के खिलाफ आक्रामक ओवैसी को माधवी से जोरदार चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

भाजपा ने हैदराबाद से पहली बार महिला उम्मीदवार पर दांव खेला है। इससे पहले पार्टी ने भगवत राव को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, भगवत को ओवैसी से लगभग 3 लाख वोटों से हार झेलनी पड़ी थी। माधवी लता ने टिकट मिलने के बाद यहां तक दावा किया कि ओवैसी को उनके ही गढ़ में डेढ़ लाख वोट से हराकर संसद से बाहर करेंगी और लोकतंत्र के मंदिर में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने जाएंगी। माधवी कहती हैं अब तक जिस धोखे से ओवैसी जीतते आए हैं, इस बार उनका वह बोगस वोटबैंक काम नहीं आएगा। अगर हिंदू भाई-बहन एक हो गए तो असद भाई के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी।

बता दें कि हैदराबाद सीट एआईएमआईएम का गढ़ मानी जाती है। हैदराबाद की यह सीट वर्ष 1984 से ही एआईएमआईएम के पास रही है। असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी 1984 में पहली बार इस सीट से सांसद बने थे। 2004 तक वो सांसद रहे और इसके बाद अब ये सीट असदुद्दीन ओवैसी के पास है। ओवैसी इस सीट से मौजूदा सांसद हैं। बीजेपी को लगता है कि माधवी लता का करिश्मा इस सीट पर कमाल दिखाएगा।

कई कारकों के कारण बीजेपी ने माधवी लता को ओवैसी से मुकाबला करने के लिए उनके गढ़ में अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी को लगता है कि माधवी लता स्मृति जैसा कोई करिश्मा कर दिखाएंगीमाधवी लता के बारे में कहा जाता है कि वह पुराने शहर के कुछ हिस्सों में परोपकारी गतिविधियों में सक्रिय हैं। कहा जाता है कि वह विभिन्न मुस्लिम महिला समूहों के संपर्क में हैं। लता लातम्मा फाउंडेशन और लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी हैं और निराश्रित मुस्लिम महिलाओं की आर्थिक मदद भी करती रहती हैं। माधवी लता पुराने हैदराबाद में गरीब मुस्लिम परिवारों को शिक्षा और मदद देने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। साथ ही मुस्लिम परिवारों में बेटियों को बार-बार बेचने की प्रथा के खिलाफ भी आवाज बुलंद करती हैं। पार्टी उनके कार्यों के जरिए मुस्लिम वोटों का फायदा उठाना चाह रही है। अपने हिंदुत्व समर्थक भाषणों के लिए मशहूर माधवी लता ने तीन तलाक के खिलाफ भी अभियान चलाया था। वह एक गौशाला भी चलाती हैं।

अमेठी-रायबरेली में उम्मीदवारों को लेकर ऊहापोह की स्थिति में कांग्रेस, जानें कब तक होगा ऐलान

#congress_decision_candidates_amethi_and_raebareli_seats_next_week

देश का माहौल पूरी तरह से चुनावमय हो गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होना है। इससे पहले पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने में जुटी है। देशभर में यूं तो कई हॉट सीटें है, जिनपर जनता की खास नजर होती है। इन्हीं सीटों में से दो महत्वपूर्ण सीटें हैं, अमेठी और रायबरेली। अमेठी और रायबरेली कांग्रेस की पारिवारिक सीट रही है। ये दोनों वे सीटें हैं, जिनपर उम्मीदवारी को लेकर चुनाव से पहले से ही चर्चा हो रही है। हालंकि, कांग्रेस अभी तक यूपी की अमेठी और रायबरेली जैसी अहम सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल नहीं कर पाई है। अटकलें हैं कि अगले सप्ताह कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति इन सीटों पर बड़ा फैसला ले सकती है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

अमेठी और रायबरेली कांग्रेस की पारिवारिक सीट रही है। जिसके बाद अब दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन ऐलान किसी भी नाम का नहीं हो सकता है। अमेठी और रायबरेली सीट पर गांधी परिवार के सदस्यों के चुनाव लड़ने को लेकर सियासी अटकलों-चर्चाओं का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश की इन दो महत्वपूर्ण सीटों की उम्मीदवारी पर जारी यह सस्पेंस लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान तक जारी रहने के पुख्ता संकेत हैं। खबर है कि, 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग के बाद इन दोनों सीटों से गांधी परिवार की उम्मीदवारी का सस्पेंस खत्म होने की संभावना है।

पार्टी सूत्र ने अमेठी व रायबरेली में गांधी परिवार के सदस्यों के चुनाव लड़ने के बारे में किसी तरह की परोक्ष या प्रत्यक्ष टिप्पणी नहीं कि मगर चर्चा से मिले संकेतों के हिसाब से अमेठी और रायबरेली से राहुल तथा प्रियंका के चुनाव लड़ने के पुख्ता इरादे हैं। कांग्रेस सूत्रों ने साफ किया है कि अभी तक राहुल गांधी के अमेठी और प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर न तो हां हुआ है और ना ही न हुआ है. यानी अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना अभी बनी हुई है।

बता दें कि अमेठी और रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। इन दोनों सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होगी। यूपी में कांग्रेस के हिस्से में 17 लोकसभा की सीटें हैं, जिनमें से 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया गया है। सिर्फ रायबरेली, अमेठी और प्रयागराज पर उम्मीदवार तय करना बाकी है।

साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, जानें भारत में दिखाई देगा या नहीं ?

#suryagrahan8april2024

आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। यह सूर्य ग्रहण 50 वर्षों बाद सबसे लंबा चलने वाला ग्रहण होगा जो करीब 5 घंटे और 25 मिनट तक चलेगा। भारतीय समय के अनुसार, साल का पहला सूर्य ग्रहण आज यानी 8 अप्रैल दिन सोमवार को लगने जा रहा है। यह ग्रहण रात के 9 बजकर 12 मिनट से शुरू होने वाला है। बता दें कि साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण का प्रभाव भारत पर नहीं पड़ेगा और ना ही कोई सूतक काल मान्य रहेगा।

5 घंटे तक रहेगा ग्रहण का प्रभाव

सूर्य ग्रहण आज रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा और अगले दिन सुबह 2 बजकर 20 मिनट खत्म होगा।यानी ग्रहण का प्रभाव लगभग 5 घंटे तक रहेगा और यह पूर्ण ग्रहण लगेगा। बता दें कि पूर्ण ग्रहण का प्रभाव भारत में नहीं देखने को मिलेगा।

सूर्यग्रहण का भारत में नहीं होगा प्रभाव

सोमवती अमावस्या पर इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। जिसका प्रभाव शुभ व अशुभ देश-दुनिया के लोगों पर पड़ सकता है। सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार, वर्ष 2024 के पहले सूर्य ग्रहण का प्रभाव भारत पर नहीं पड़ेगा। जब भारत में ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ेगा तो सूतक काल भी मान्य नहीं रहेगा। इसलिए सभी भारतीय अपने रोज की तरह सभी कार्य कर सकते हैं। दरअसल, ग्रहण के दौरान लगने वाले सूतक में पूजा-पाठ व धार्मिक कार्य नहीं किए जाते और इस दौरान मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं।

7.5 मिनट तक सूर्य लोगों को दिखाई ही नहीं देगा

ज्योतिषियों के अनुसार, यह ग्रहण बेहद ही दुर्लभ माना जा रहा है। इस साल ग्रहण के कारण 7.5 मिनट तक सूर्य लोगों को दिखाई ही नहीं देगा। विज्ञान के अनुसार, कई सालों बाद ऐसा सूर्यग्रहण देखने को मिलता है। जब इस स्थिति में पृथ्वी के एक भाग पर पूरी तरह से अंधेरा हो जाता है। इस समय चंद्रमा, पृथ्वी के सबसे निकट आ जाता है और इस सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आ जाते हैं।

क्या होता है सूर्य ग्रहण

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि सूर्य के चारों ओर पृथ्वी चक्कर लगाती है और पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा घूमता है। जब सूर्य, पृथ्वी और चांद तीनों ही एक सीध में आ जाते हैं तो इस घटना के कारण सूर्य और चंद्र ग्रहण होता है। जब चांद पृथ्वी के चक्कर काटते हुए सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तो इसे सूर्य ग्रहण कहते हैं। इस दौरान सूर्य से पृथ्वी पर आने वाली प्रकाश की किरणें चांद की वजह से पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती है। और चांद की छाया पृथ्वी पर पड़ती है। इस घटना को ही सूर्य ग्रहण कहते हैं।

कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग के विचारों की छाप', नवादा की रैली में बोले पीएम मोदी

डेस्क : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के नवादा पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उसके द्वारा हाल में जारी घोषणापत्र में ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ की बू आ रही है और ये ऐसा है मानो इसे मुस्लिम लीग लेकर आई है।

टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता

पीएम मोदी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान धारा 370 को खत्म करने के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा,‘‘ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई छोटा पद नहीं है। वह कहते हैं कि धारा 370 का राजस्थान से क्या लेना-देना है। यह टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता है। उनके विचार राजस्थान और बिहार के सुरक्षाकर्मियों का अपमान हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए प्राण गंवाए और उनके शव तिरंगे में लिपटे हुए वापस आए।’’ 

मोदी के शासन में ही संभव 

प्रधानमंत्री ने कहा ,‘‘ कांग्रेस, बिहार में उसकी सहयोगी राजद और विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के अन्य घटक संविधान के बारे में बात करना बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब आम्बेडकर के संविधान को लागू क्यों नहीं किया? यह केवल मोदी के शासन में ही संभव हो सकता है।’’ 

तुष्टिकरण की बू 

प्रधानमंत्री ने तीन तलाक प्रथा के खिलाफ अपनी सरकार के कदम का भी जिक्र किया और कहा,‘‘ कांग्रेस हाल ही में एक घोषणापत्र लेकर आई है जो ऐसा प्रतीत होता है मानो यह मुस्लिम लीग का घोषणापत्र हो। इसमें तुष्टिकरण की बू आती है।’’ 

सनातन धर्म के खिलाफ 

उन्होंने विपक्षी गुट ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए कहा ‘‘वे अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आए जबकि मंदिर का निर्माण सार्वजनिक दान से किया गया है सरकारी धन से नहीं। राम नवमी आ रही है। उनके पापों को मत भूलिए।’’ प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गुट के जो नेता राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए थे उन्हें अपनी पार्टियों में निष्कासन का सामना करना पड़ा। ये पार्टियां सनातन धर्म के खिलाफ बोलती हैं और दक्षिण भारत को एक अलग देश बनाने की वकालत करती हैं।’’

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की धोनी से की तुलना, बताया भारतीय राजनीति का बेस्ट ‘फिनिशर’

डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करते हुए हुए कहा कि धोनी की तरह वह भी मैच को जल्दी खत्म करने में माहिर हैं। वे भारतीय राजनीति के बेस्ट फिनिशर हैं। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक चुनाव प्रचार रैली में अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार के साथ ‘‘अटूट’’ रिश्ता है। उन्होंने कहा, ‘‘ एक समय भारतीय राजनीति में कांग्रेस का दबदबा था, लेकिन अब केवल दो या तीन छोटे राज्यों में ही उसकी सरकार है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि ऐसा क्यों हो रहा है, तो मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचता हूं। क्रिकेट में सबसे अच्छा ‘फिनिशर’ कौन है? (लोगों के जवाब देने के बाद) धोनी। अगर कोई मुझसे पूछता है कि भारतीय राजनीति में सबसे अच्छा ‘फिनिशर’ कौन है, तो मैं कहूंगा कि वह राहुल गांधी हैं। यही कारण है कि कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी है।’’ 

कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे से जुड़े हैं-राजनाथ

इससे पहले की एक रैली में सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने कसम खाई है कि जब तक वह कांग्रेस को ‘खत्म’ नहीं कर देंगे, तब तक वह नहीं रुकेंगे। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार परस्पर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं तथा अधिकांश कांग्रेस सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में किसी भी मंत्री के खिलाफ ऐसा कोई आरोप नहीं लगा। 

एक राष्ट्र, एक चुनाव की वकालत-राजनाथ

रक्षामंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के साथ कांग्रेस के रिश्ते को सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के गाने ‘तू चल मैं आई’ से वर्णित किया जा सकता है। सिंह ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की भी वकालत की और दावा किया कि इससे समय और संसाधनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कथन के विपरीत, एक साथ चुनाव होने से भारतीय लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव पांच साल में बस दो बार होने चाहिए- एक बार स्थानीय निकायों के लिए, उसके बाद विधानसभाओं और लोकसभा के लिए। 

भारत 2045 तक बनेगा महाशक्ति-राजनाथ

रक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ बड़ी वित्तीय कंपनियां भविष्यवाणी कर रही हैं कि भारत 2027 की शुरुआत तक दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले ही देश की अर्थव्यवस्था को शीर्ष पांच में ला दिया है जो 10 साल पहले 11 वें स्थान पर थी। सिंह ने कहा कि भारत 2045 तक महाशक्ति बन जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने कई वादे किए और अगर उनमें से कुछ वादे भी पूरे हुए होते तो भारत बहुत पहले ही एक शक्तिशाली देश बन गया होता। सिंह ने कहा कि दूसरी ओर, भाजपा ने दस वर्षों में अपने सभी वादे पूरे किए। 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे सभी घोषणापत्र देखें और हमने जो कहा वह किया। हम 1984 से कह रहे हैं कि हम (अयोध्या में) राम मंदिर का निर्माण करेंगे। विपक्ष तारीख मांग रहा था। अब प्राण प्रतिष्ठा (रामलाल की मूर्ति की) हो चुका है।’’ इसके साथ ही उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पार्टी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया और तीन तलाक पर रोक लगाई। उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी बहनों और माताओं के साथ खड़े हैं, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। अगर बहनों और माताओं की गरिमा और अस्तित्व खतरे में है तो भाजपा उनके साथ खड़ी रहेगी, चाहे हमारी सरकार रहे या न रहे।’’

मध्यप्रदेश के देवास में बड़ा हादसा, चलती बस में लगी भीषण आग, सवार थे 100 से ज्यादा यात्री, किसी तरह बचाई जान

मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक तीर्थ यात्री बस में आग लग गई है. यह घटना जिले के बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के मक्सी रोड बाईपास की है. इसमें सवार 100 यात्रियों ने किसी तरह बचाई है. घटना के बाद यात्रियों में दहशत बना हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी वाहन की व्यवस्था कर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया.  

जानकारी के मुताबिक़ महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से करीब 100 तीर्थ यात्री बस में सवार होकर नेपाल की ओर जा रहे थे. देवास के मक्सी रोड के पास सुबह जैसे ही पहुंची चलती बस में आग लग गई. बस में बैठे हैं करीब 100 से ज्यादा यात्री बस का इमरजेंसी गेट और दरवाजे तोड़कर बाहर निकले. बताया जाता है कि बस में बैठे करीब 100 से ज्यादा लोग सो रहे थे. आग लगते ही बस में भगदड़ मच गई और सवारी बस का गेट तोड़कर बाहर निकले.  

इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को मिली तो तुरंत ही दोनों टीमें मौके पर पहुंची। दो घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में यात्रियों के लाखों रूपये का सामान भी जलकर ख़ाक हो गया है. इस आगजनी की खौफनाक घटना के बाद यात्रियों में दहशत है. मौके पर सीएसपी बीएनपी, थाना प्रभारी पहुंचे। बस में सवार यात्रियों को उनके स्थान पर जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी कराई गई  

बस में सवारी यात्रियों ने बताया कि नेपाल में गुड़ी पड़वा और रामनवमी बनाने के लिए वह जा रहे थे. अचानक टायर में लगी आग टायर में आग लगने से धीरे-धीरे पूरी बस जलकर खाक हो गई. जब आगजनी की घटना हुई तो सभी यात्री सो रहे थे. सभी ने एक दुसरे को जगाया. भगदड़ मच गई. हालंकि सभी सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गए. इस घटना में यात्रियों के बैग, पैसे, मोबाइल सहित अन्य कई सामान जलकर ख़ाक हो गए हैं. थाने के टीआई अमित सोलंकी ने बताया कि बीएस के टायर में आग लगने के कारण यह घटना हुई है. बस में 100 यात्री सवार थे. सभी सुरक्षित हैं.

गुजरात की बनासकांठा सीट पर होगी लेडी फाइट, BJP-कांग्रेस ने मैदान में उतारीं महिला कैंडिडेट

डेस्क: बनासकांठा गुजरात की एकमात्र ऐसी लोकसभा सीट है जहां से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दोनों ने महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की दो बार की विधायक गेनीबेन ठाकोर का मुकाबला भाजपा की उम्मीदवार एवं इंजीनियरिंग प्रोफेसर रेखा चौधरी से है। जहां एक ओर भाजपा कैंडिडेट रेखा चौधरी खुद को मोदी का उम्मीदवार बताती हैं तो वहीं कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर बनासकांठा के जातिगत गणित में फिट बैठती हैं। बता दें कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर एक ही चरण में सात मई को मतदान होगा और मतगणना चार जून को होगी।

कौन हैं कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर?

गेनीबेन ठाकोर ने 2017 के विधानसभा चुनाव में गुजरात के तत्कालीन मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर चौधरी और 2022 में भाजपा के स्वरूपजी ठाकोर को हराया था। महिलाओं के अधिकारों की वकालत के लिए जानी जाने वाली ठाकोर ने 2020 में गुजरात में 14 महीने की एक बच्ची के साथ कथित बलात्कार के मामले पर कहा था कि बलात्कारियों को पुलिस को सौंपने के बजाय जिंदा जला दिया जाना चाहिए। वह उन 17 कांग्रेस उम्मीदवारों में से एक थीं, जिन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी सीट पर जीत हासिल की थी। 

भाजपा कैंडिडेट रेखा चौधरी कौन हैं?

वहीं भाजपा कैंडिडेट रेखा चौधरी के दादा गल्बाभाई चौधरी ने बनास डेयरी की स्थापना की थी, जो हर दिन 4.5 लाख किसानों से दूध खरीदती है। उनके पति हितेश चौधरी भाजपा पदाधिकारी हैं। प्रचार के दौरान अपने भाषणों में रेखा चौधरी कहती रही हैं कि उनकी उम्मीदवारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन प्राप्त है। वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के फैसले पर प्रकाश डालती हैं। उन्होंने बनासकांठा की लाखानी तालुका में एक रैली के दौरान ने कहा, "मैं मोदी साहब की उम्मीदवार हूं जिनके नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हुआ, लाखों लोगों के सपने पूरे हुए। मेरी प्रतिद्वंद्वी राहुल गांधी की उम्मीदवार हैं। वह जाति के आधार पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि मैं यहां लोगों की सेवा करने के लिए हूं।" रेखा मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं खासकर महिलाओं के लिए योजनाओं पर भी प्रकाश डालती हैं। 

किसका पलड़ा ज्यादा भारी?

बात जब जातिगत गणित की होती है, तो ठाकोर का पलड़ा भारी लगता है क्योंकि वह जिस अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय जिससे आती हैं, उसके इस निर्वाचन क्षेत्र में लगभग चार लाख मतदाता हैं। रेखा चौधरी भी ओबीसी वर्ग से हैं लेकिन उनके समुदाय की गिनती बनासकांठा में ठाकोर से लगभग आधी है। स्थानीय राजनीतिक पर्यवेक्षकों का दावा है कि भाजपा ने 2004 से चौधरी समुदाय से उम्मीदवार उतारे हैं, जो कथित तौर पर प्रभावशाली ठाकुरों को पसंद नहीं आया है। साल 2019 में भाजपा ने चौधरी समुदाय से परबत पटेल को मैदान में उतारा, जिन्होंने कांग्रेस के पार्थी भटोल को 3.68 लाख मतों के अंतर से हराया था। 

बनासकांठा के क्या हैं चुनावी मुद्दे?

भाजपा का अभियान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों जैसे कि राम मंदिर का निर्माण और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर केंद्रित है। लेकिन कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार राजस्थान और पाकिस्तान की सीमा से लगा बनासकांठा जिला गंभीर जल संकट का सामना कर रहा है। 

पालनपुर में भारतीय किसान संघ के तालुका अध्यक्ष मावजी लोह ने दावा किया कि राज्य सरकार ने चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए झीलों को नर्मदा नहर के पानी से भरने की योजना शुरू की है, लेकिन प्रयास का परिणाम दो साल बाद ही पता चलेगा। उन्होंने दावा किया कि नर्मदा नहर का पानी लाने के प्रयास को भाजपा सरकार ने बहुत प्रचारित किया था, लेकिन इसका समग्र प्रभाव महत्वपूर्ण नहीं रहा और जिले का केवल पांच-सात प्रतिशत हिस्सा ही इसके दायरे में आता है।

अखिलेश यादव पहुंचे गाजीपुर, मुख्तार की मौत के बाद अंसारी परिवार से की मुलाकात, दिया बड़ा बयान

डेस्क: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात की। बता दें कि अखिलेश यादव की यह मुलाकात अफजाल अंसारी के घर पर हुई, जिसे फाटक के नाम से जाना जाता है। इस दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में मुख्तार अंसारी के परिवार के सभी सदस्यों से मिला। जो घटना हुई वो सबके लिए चौंकाने वाली थी। हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। 

अखिलेश यादव पहुंचे गाजीपुर

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जो व्यक्ति इतने वर्षों तक जेल में रहा हो, उसके बाद भी जनता उसे जिता रही है। इसका मतलब उस व्यक्ति ने जनता के बीच में रहकर दुख और दर्द को बांटा है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। जब वे भाजपा की सरकार आई है तब से संस्थाओं पर भरोसा कम हुआ है। लोग अपने न्याय के लिए आत्मदाह तक कर रहे हैं। आखिरकार सरकार क्या चाहती है। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत तो चौंकाने वाली है ही। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने खुद कहा था कि उन्हें जहर दिया गया है।

मुख्तार अंसारी की मौत पर क्या बोले अखिलेश?

अखिलेश यादव ने कहा कि क्या स्वतंत्रता आंदोलन में उमर और मनु अंसारी के दादा की कोई भूमिका नहीं थी। सरकार इन चीजों को छिपाना चाहती है। कभी-कभार लोग दूर बैठे होते हैं और किसी भी व्यक्ति की छवि को पहचान नहीं पाते हैं। लोगों के बीच मुख्तार अंसारी की छवि को जिस तरीके से प्रसारित किया गया है, वो वैसे नहीं थे। 

अंसारी परिवार हमेशा से गरीबों के लिए कल्याणकारी कामों को करने में शामिल रही है। यही कारण है कि मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने यह बता दिया कि मुख्तार अंसारी के परिवार के साथ लोग खड़े हैं। हम कैसे मान सकते हैं कि मुख्तार अंसारी की मौत सामान्य मौत है। रूस में भी विपक्षी नेता को जेल के अंदर जहर देकर मार दिया गया था।