मध्यप्रदेश के देवास में बड़ा हादसा, चलती बस में लगी भीषण आग, सवार थे 100 से ज्यादा यात्री, किसी तरह बचाई जान
मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक तीर्थ यात्री बस में आग लग गई है. यह घटना जिले के बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के मक्सी रोड बाईपास की है. इसमें सवार 100 यात्रियों ने किसी तरह बचाई है. घटना के बाद यात्रियों में दहशत बना हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी वाहन की व्यवस्था कर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया.
जानकारी के मुताबिक़ महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से करीब 100 तीर्थ यात्री बस में सवार होकर नेपाल की ओर जा रहे थे. देवास के मक्सी रोड के पास सुबह जैसे ही पहुंची चलती बस में आग लग गई. बस में बैठे हैं करीब 100 से ज्यादा यात्री बस का इमरजेंसी गेट और दरवाजे तोड़कर बाहर निकले. बताया जाता है कि बस में बैठे करीब 100 से ज्यादा लोग सो रहे थे. आग लगते ही बस में भगदड़ मच गई और सवारी बस का गेट तोड़कर बाहर निकले.
इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को मिली तो तुरंत ही दोनों टीमें मौके पर पहुंची। दो घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में यात्रियों के लाखों रूपये का सामान भी जलकर ख़ाक हो गया है. इस आगजनी की खौफनाक घटना के बाद यात्रियों में दहशत है. मौके पर सीएसपी बीएनपी, थाना प्रभारी पहुंचे। बस में सवार यात्रियों को उनके स्थान पर जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी कराई गई
बस में सवारी यात्रियों ने बताया कि नेपाल में गुड़ी पड़वा और रामनवमी बनाने के लिए वह जा रहे थे. अचानक टायर में लगी आग टायर में आग लगने से धीरे-धीरे पूरी बस जलकर खाक हो गई. जब आगजनी की घटना हुई तो सभी यात्री सो रहे थे. सभी ने एक दुसरे को जगाया. भगदड़ मच गई. हालंकि सभी सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गए. इस घटना में यात्रियों के बैग, पैसे, मोबाइल सहित अन्य कई सामान जलकर ख़ाक हो गए हैं. थाने के टीआई अमित सोलंकी ने बताया कि बीएस के टायर में आग लगने के कारण यह घटना हुई है. बस में 100 यात्री सवार थे. सभी सुरक्षित हैं.
Apr 07 2024, 20:09