*आजमगढ़ : प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में मनाया गया वार्षिकोत्सव*
आजमगढ़- शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को परीक्षा फल का वितरण किया गया।
वार्षिकोत्सव में शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी तहबरपुर व्यास देव रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित करके किया। विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ तहबरपुुुुर के ब्लॉक अध्यक्ष राम आशीष राय रहे । वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आज के बच्चे कल के नागरिक हैं। इनके अंदर सीखने कुछ अच्छा करने की असीम संभावनाएं हैं। इनको सिर्फ उकेरने की जरूरत है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अभिभावकों से नामांकन करायें जाने की अपील किया।
इस अवसर पर संरक्षक श्री संतोष राय फौजी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राय , दिग्विजय राय , रजनीश राय, कीर्ति प्रकाश , दुर्गा शंकर सिंह , अभिषेक राय , सुरजन राम , ए आर पी श्री संतोष राय , स्वामी नाथ यादव जी, रणधीर यादव , नोडल संकुल संतोष राय , सहित प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।





















वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के चरौवा गांव में विद्युत उपकेंद्र गददौपुर के पीछे अज्ञात कारण से गेंहू की खड़ी फसल में आग लगने से साढ़े चार बीघा गेंहू जलकर राख हो गया । ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी ढंग से आग पर काबू पाया गया ।



Apr 06 2024, 19:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.5k