कैफी आजमी स्पोर्ट्स अकादमी के16 खिलाड़ियों ने जीता पदक ,अभिनेत्री शबाना आजमी ने दी शुभकामनाएं
सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़ । फूलपुर के मेजवा स्थित कैफी आजमी स्पोर्ट्स अकादमी के 16 खिलाड़ियों की इटावा स्थित ज्योतिबा फुले इंडोर स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पिछले दिनों हुए खेल प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण पदक , रजत पदक और कांस्य पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । इस सफलता पर प्रतिभागियों को फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व संस्कृति शबाना आजमी ने बधाई दिया ।
31 मार्च को इटावा में प्रदेश स्तरीय टाइकोंडो कप प्रतियोगिता में कैफी आजमी स्पोर्ट्स अकादमी के 16 खिलाड़ी शामिल हुए थे । इस खेल प्रतियोगिता में 6 युवाओं ने स्वर्ण पदक , रजत पदक और कांस्य पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पदक जीतने के बाद इस सफलता पर प्रतिभागियों को फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद शबाना आजमी के द्वारा बधाई सन्देश भेजा गया । उनकी संस्था के द्वारा गुरुवार को मिजवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
इसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। संचालन करते हुए मेजवा वेलफेयर सोसायटी के उपप्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि आजमगढ़ के फूलपुर मेजवा में फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के द्वारा स्थापित किया गया है । कैफी आजमी स्पोर्ट्स अकादमी के 16 खिलाड़ियों की इटावा स्थित ज्योतिबा फुले इंडोर स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पिछले दिनों आयोजित हुई थी ।इस खेल प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण पदक ,रजत पदक और कांस्य पदक जीत कर खिलाड़ियों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह क्षेत्र के लिए बड़ा ही गौरवशाली समय है ।
इस अवसर पर चिकनकारी सेंटर की इंचार्ज संयोगिता प्रजापति , कैफी आजमी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल शीला यादव, चंद्रेश यादव , सुधीर विश्वकर्मा , वीरेंद्र यादव , प्रियंका यादव , दीक्षा चौबे , आयशा , पंकज चौबे , सुनीता , संगीता , संतोष प्रजापति , अनिरुध, विष्णु पांडेय , सत्यम बरनवाल आदि लोग रहे।
Apr 05 2024, 15:34