करोड़ों के मालिक है राहुल गांधी, पांच साल में 28 फीसदी बढ़ी संपत्ति, लेकिन ना घर है, ना गाड़ी
#rahul_gandhi_net_worth
कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी रण में उतर चुके हैं। राहुल गांधी केरल के वायनाड से एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। बुधवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए चुनाव नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ बहन प्रियंका गांधी भी रहीं। वहीं चुनाव नामांकन भरने के बाद उनकी प्रॉपर्टी की जानकारी सामने आई है।चुनाव आयोग को दिए गए रिकॉर्ड के मुताबिक, राहुल गांधी करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं, लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प बात यह सामने आई है कि उनके पास कोई घर नहीं है। पिछले दिनों उनके सरकारी आवास को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। राहुल गांधी के पास कोई भी वाहन नहीं है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास कुल 20 करोड़ रुपये की संपत्ति है। केरल की वायनाड लोकसभा से दूसरी बार नामांकन दाखिल करने में राहुल गांधी ने इसका खुलासा किया है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी की पास कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है। वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपये की है। इस तरह से उनके पास कुल संपत्ति 20,38,61,862 रुपये की है।
राहुल गांधी ने शपथ पत्र में बताया है कि बीते पांच सालों में उन्हें कुल 6 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। उनके पास कुल 20.4 करोड़ रुपये की संपत्ति है। राहुल गांधी ने बताया है कि उनके पास कुल नकदी 55 हजार रुपये की है और इसके अलावा 26 लाख रुपये की धनराशि बैंक में जमा है। राहुल के एफीडेविट में जिक्र किए ब्योरे के अनुसार उनकी संपत्ति में 2019 की तुलना में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
चुनावी हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी के पास 15.2 करोड़ रुपये के गोल्ड बॉन्ड्स हैं। उन्होंने इंश्योरेंस पॉलिसीज, नेशनल सेविंग्स स्कीम्स और पोस्टल सेविंग्स में भी 61.52 लाख रुपये निवेश किए हैं। हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी ने टाइटन, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, एल्किल अमीन्स केमिकल्स लिमिटेड, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, दीपक नाइट्रिक, एचयूएल, आईसीआईसीआई, इन्फो एज और दूसरी कई लिस्टेड कंपनियों में निवेश किया है। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और टाइटन में उनके निवेश की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक है। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और एलटीआई माइंडट्री में उनके निवेश की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है। इन्फोसिस में उनके इनवेस्टमेंट की वैल्यू 14,21,580 रुपये और टीसीएस में 9,87,305 रुपये है।
राहुल गांधी ने अपने चुनावी हलफनामें में बताया है कि उनके खिलाफ कुल 18 केस दर्ज हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (53) ने सूरत कोर्ट की तरफ से सुनवाई गई सजा का भी जिक्र किया है। कांग्रेस ने ऐफिडेविट में बीजेपी और आरएसएस पर राजनीति के तहत केस दर्ज करने का आरोप लगाया है।
Apr 05 2024, 12:05