11 करोड़ गारंटी कार्ड, संसद निर्वाचन क्षेत्रों में संचार विशेषज्ञ टीमों और कॉल सेंटरों से लैस, पढ़िए, कांग्रेस 5 न्याय गारंटी और 25 वादे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी घोषणापत्र पत्र जारी करने वाले हैं. 11 करोड़ गारंटी कार्ड, संसद निर्वाचन क्षेत्रों में संचार विशेषज्ञ टीमों और कॉल सेंटरों से लैस, कांग्रेस 5 न्याय गारंटी और 25 वादों के साथ 2024 के चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने मतदाताओं के बीच अपनी गारंटी के बेहतर प्रचार-प्रसार के लिए सभी लोकसभा सीटों पर पहले ही संचार विशेषज्ञ टीमें भेज दी हैं. ये टीमें लोकसभा उम्मीदवारों को निर्वाचन क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों पर विरोधियों पर हमला करने के लिए भी मार्गदर्शन करेंगी, जबकि पार्टी का सीनियर नेतृत्व बेरोजगारी, एजेंसियों के दुरुपयोग और पूंजीवाद जैसे अहम मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे.
पार्टी के मुताबिक, वह पहले ही पार्टी की गारंटी की 11.5 करोड़ से ज्यादा कॉपीज के छापे जाने का ऑर्डर दे चुकी है और गारंटी की 11.5 करोड़ प्रतियों में से पार्टी को 8 करोड़ से ज्यादा प्रतियां मिल चुकी हैं. इसका उद्देश्य लोकसभा चुनाव में लगभग 60 करोड़ पात्र मतदाताओं को न्याय/गारंटी के बारे में बताना है.
सूत्रों ने यह भी बताया कि वोटर्स को बताने के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर कॉल सेंटर बनाए गए हैं, लेकिन साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि गारंटी के बारे में मतदाता तक जानकारी पहुंची है या नहीं. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने दम पर 325 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिन सीटों पर पार्टी को जीत की उम्मीद है, वहां एक्सपर्ट की टीमें पहले से ही डेरा जमाकर राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रख रही हैं.
Apr 05 2024, 12:02