/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz जाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी का हुआ अयोध्या में आगमन Ayodhya
जाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी का हुआ अयोध्या में आगमन

अयोध्या। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता के सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी का अयोध्या में आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या में रामलला का दर्शन पूजन किया । उन्होंने गुरुद्वारा ब्रह्म कुंड में अरदास किया । अयोध्या पहुंचे चरणजीत सिंह चन्नी ने इस अवसर पर कहा कि मैं श्रद्धा से आया हूं अयोध्या, मेरा अपना जन्म है रामनवमी के दिन ही हुआ है ।

उन्होने कहा है रामलला से मेरा लगाव है जिसके वजह से आया हूं । उन्होने कहा कि राम मंदिर और गुरुद्वारा साहब में बहुत ही प्यार मिला है । राजनीतिक सवालों से बचते नजर आए चरणजीत सिंह चन्नी।

स्वामी आशुतोषानन्द गिरी महराज की देश के सनातनियों से अपील

अयोध्या। मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पवित्र जन्मभूमि अयोध्या में स्थानीय मंत्रार्थ मंडपम हनुमान गुफा में आयोजित श्री राम कथा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त काशी के महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानन्द गिरि महाराज ने अपने प्रवचन में भब्य श्री राम मंदिर के निर्माण होने व रामलला को मंदिर में विराजमान होने पर प्रशन्नता ब्यक्त करते हुवे श्रीराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुवे राम भक्तों को कथा का अमृतपान कराते हुए कहा कि आज देश दुनियां से राम भक्त रामलला का दर्शन करने के लिए प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में अयोध्या धाम आ रहे है ।

अब तो विदेशी पर्यटक भी जो भारत मेआ रहे हैं वे अब ताजमहल नही देखना चाहते है अब उनकी पहली पसंद की लिस्ट में रामलला का दर्शन करना है उन्होंने कहा कि राम जी के अभियान में इतना परिवर्तन तो आया है कि बच्चे भी अब अपनी संस्कृति और सभ्यता की ओर लौट रहे हैं बच्चे सीखने लगे हैं उन्हें क्या करना है और क्या नही करना है आज सोशल मीडिया के माध्यम से भी राम भक्ति की क्रांति व जागृति आ गयी है राम जी के आने से चारो तरफ देश दुनियां में राम लहर दिख रही है ।

महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानन्द महराज ने इस लोकसभा के चुनाव पर भी राजनीतिक पार्टियों पर कटाक्ष करते हुवे अपने अनोखे अंदाज में हजारों सनातनियों को अपना संदेश देते हुए मानस की चौपाई सुना कर कहा की ,, जाके प्रिय राम न वैदेही , ,तिनको ओट कबहुँ न देही ,, और बोले जो राम द्रोही हो उसको गलती से भी कभी ओट नही देना जो राम का नही वह मेरे किसी काम का नही उन्होंने साफतौर पर देश दुनियां के सनातनियों से अपील करते हुये कहा कि गो मांस खाने वालों से भी कभी दोस्ती न करना क्यो की जिसके पेट मे गो माता का गोश्त है ओ मेरा दोस्त नही हो सकता है जो राम जी का विरोधी हो सकता है ओ हमारा मित्र कभी नही हो सकता हम सभी गो माता की पूजा करते है कथा के विराम होने पर कथा का श्रवण कर रहे हजातों राम भक्तों ने ब्यास पीठ की आरती उतार कर स्वामी आशुतोषानन्द महराज का आशीर्वाद लिया ।

वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित नि:शुल्क अपना स्कूल में पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ

अयोध्या। अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड में वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निशुल्क अपना स्कूल में स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम चलाते हैं। अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले सुबह दो घंटा 60 गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। इनकी इस मुहिम में साकेत कॉलेज के छात्र ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह नि:शुल्क रूप से शिक्षण कार्य करते हैं। लोगों के सहयोग से सभी बच्चों में ब्रश मंजन साबुन बिस्कुट कॉपी पेंसिल रबर कटर इत्यादि वितरित किया गया।

अतिथि के रूप में अपना स्कूल पधारी अयोध्या की वरिष्ठ कवयित्री सुनीता पाठक ने अपनी कविता हमको पढ़ने की चाह है सुनाकर बच्चों को प्रेरित किया। इसके साथ ही उपस्थित महिलाओं और बच्चियों को सेनेटरी पैड प्रदान कर उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। अपना स्कूल के बच्चों ने गुरुजी आये फूल फूल खिले फूल खिले गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। अपना स्कूल के संचालक खाकी वाले गुरुजी रणजीत यादव ने सभी बच्चों को बताया कि साबुन लगाकर रोजाना नहाना है और ब्रश मंजन रोज करना है। साफ सफाई रखने से हम बीमार होने से बचे रहेंगे। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है ।

अयोध्या कांग्रेस पार्टी महानगर के पदाधिकारियों की हुई बैठक

अयोध्या। महानगर कांग्रेस कमेटी अयोध्या की नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में संपन्न हुई । बैठक का अध्यक्ष्ता महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल तथा संचालन उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी ने किया।

अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने नव नियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने के लिए वार्ड स्तरीय जनसंपर्क तथा बैठक का कार्यक्रम करेगी। पूरे महानगर के प्रत्येक वार्ड में कांग्रेस का मजबूत संगठन बनाना हमारा लक्ष्य है तथा हम इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को महानगर से ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने के लिए समाज के अंतिम आदमी तक संपर्क करने का प्रयास करेंगे ।

बैठक में प्रमुख रूप से महानगर उपाध्यक्ष करण त्रिपाठी, मोहम्मद आरिफ ,अरुण साहू ,जिओ हैदर फ्लावर नकवी ,डीएन वर्मा, मनीष सिंह ,मंसूर खान ,शालिनी पांडे ,जय मंगलदास ,हनुमान प्रसाद मिश्र , पंकज सिंह, रमेन्द्र मोहन मिश्रा, पंकज जयसवाल ,राजेश कुमार चतुवेर्दी ,मोहम्मद बसीर , गुड्डू आकाश सिंह राणा, अशोक राय ,ताज मोहम्मद ज्योति श्रीवास्तव, अभ्युदय प्रताप सिंह,सरजू प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित रहे।

हत्या की घटना में आरोपी को हुई सजा

अयोध्या । दोहरे हत्याकांड में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 6 लोगो को उम्र कैद की सजा, 13 लाख 80 हजार रुपए का लगा जुमार्ना, जुमार्ने राशि मृतक की पत्नी की होगी देय, 01 जून 2003 को कोतवाली नगर के पहाड़गंज स्थित हुई थी दोहरी हत्या, चाचा भतीजे की गोली मारकर हुई थी हत्या, मकान कब्जा करने को लेकर हुई थी हत्या,16 लोगों पर दर्ज हुआ था हत्या का मुकदमा, साक्ष्य के अभाव में सात लोग बरी, एडीजे गैंगस्टर कोर्ट से आया फैसला, मुकदमा दौरान तीन लोगों की हो चुकी है मौत।

अयोध्या में वीआईपी दर्शन के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने के लिए 13 अप्रैल को पीएम को ज्ञापन देगी हिन्दू महासभा

अयोध्या । अखिल भारत हिन्दू महासभा अपना 110 वां स्थापना दिवस पूरे देश में हिन्दू राष्ट्र निर्माण दिवस के रूप में मनाएगी । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने आज हिन्दू महासभा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों , प्रदेश अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों के साथ सभी प्रकोष्ठों को दिशा निर्देश जारी करते हुए उनसे अपने अपने ग्राम , नगर अथवा जनपद में हिन्दू राष्ट्र निर्माण समारोह आयोजित कर अखंड हिन्दू राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया है । पदाधिकारियों को अपने अपने जनपद के जिलाधिकारी के माध्यम से 13 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिन्दू राष्ट्र निर्माण हेतु ज्ञापन देने का भी दिशा निर्देश दिया गया है ।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी के अनुसार हिन्दू महासभा अपने स्थापना दिवस 13 अप्रैल से ही श्रीराम जन्मभूमि पर वीआईपी दर्शन की संस्कृति को समाप्त करवाने के लिए आंदोलन का शंखनाद करेगी । यह शंखनाद प्रधानमंत्री को दिए जाने वाले ज्ञापन से होगा और जन आंदोलन में परिवर्तित होगा । अयोध्या से जारी बयान में हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शनार्थियों से मोटी रकम लेकर वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन करवाने की शिकायतों पर जांच करवाने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने वीडियो संदेश जारी करके वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन करवाने वालों की पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत करने की अपील बेअसर साबित हुई है और वीआईपी दर्शन का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है । राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि रंग महल और वेद मंदिर गेट से हजारों रुपए प्रति व्यक्ति लेकर उन्हें वीआईपी दर्शन करवाए जा रहे हैं ।

वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन का सिस्टम केवल केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जुड़े और सीमित संख्या में कुछ अन्य विशिष्ट व्यक्तियों पर ही लागू होता है । यह जांच का विषय है कि किसके आदेश या फोन पर दर्शनार्थियों से धन लेकर वीआईपी दर्शन करवाने का व्यापार किया जा रहा है । उन्होंने वीआईपी दर्शन करवाने के दोनो गेट हमेशा के लिए बंद करने और केवल उचित पात्र के आगमन पर ही खोलने की मांग करते हुए कहा कि 13 अप्रैल को ही इस मांग का ज्ञापन भी प्रधानमंत्री को दिया जायेगा और वीआईपी दर्शन के व्यापार में लिप्त सभी तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी । अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि अयोध्या में भी 13 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाया जायेगा और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को दिए जाने वाले ज्ञापन में वीआईपी दर्शन के भ्रष्टाचार के साथ मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध होने के बावजूद दर्शनार्थियों के साथ मंदिर के अंदर का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की चिंता का भी समावेश किया जाएगा ।

राम जी के आने से चारो तरफ देश दुनियां में राम लहर दिख रही है :आशुतोषानन्द गिरि

अयोध्या।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पवित्र जन्मभूमि अयोध्या में स्थानीय मंत्रार्थ मंडपम हनुमान गुफा में आयोजित श्री राम कथा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त काशी के महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानन्द गिरि महाराज ने अपने प्रवचन में भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण होने व रामलला को मंदिर में विराजमान होने पर प्रशन्नता ब्यक्त करते हुवे श्रीराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए राम भक्तों को कथा का अमृतपान कराते हुए कहा की आज देश दुनियां से राम भक्त रामलला का दर्शन करने के लिए प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में अयोध्या धाम आ रहे है ।

अब तो विदेशी पर्यटक भी जो भारत मेआ रहे हैं वे अब ताजमहल नही देखना चाहते है अब उनकी पहली पसंद की लिस्ट में रामलला का दर्शन करना है उन्होंने कहा कि राम जी के अभियान में इतना परिवर्तन तो आया है कि बच्चे भी अब अपनी संस्कृति और सभ्यता की ओर लौट रहे हैं बच्चे सीखने लगे हैं उन्हें क्या करना है और क्या नही करना है आज सोशल मीडिया के माध्यम से भी राम भक्ति की क्रांति व जागृति आ गयी है राम जी के आने से चारो तरफ देश दुनियां में राम लहर दिख रही है।

महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानन्द महराज ने इस लोकसभा के चुनाव पर भी राजनीतिक पार्टियों पर कटाक्ष करते हुवे अपने अनोखे अंदाज में हजारों सनातनियों को अपना संदेश देते हुए मानस की चौपाई सुना कर कहा की ,, जाके प्रिय राम न वैदेही , ,तिनको ओट कबहुँ न देही ,, और बोले जो राम द्रोही हो उसको गलती से भी कभी ओट नही देना जो राम का नही वह मेरे किसी काम का नही उन्होंने साफ़तौर पर देश दुनियां के सनातनियों से अपील करते हुएकहा कि गो मांस खाने वालों से भी कभी दोस्ती न करना क्यों की जिसके पेट मे गो माता का गोश्त है ओ मेरा दोस्त नहीं हो सकता है जो राम जी का विरोधी हो सकता है ओ हमारा मित्र कभी नहीं हो सकता हम सभी गो माता की पूजा करते है कथा के विराम होने पर कथा का श्रवण कर रहे हजातों राम भक्तों ने ब्यास पीठ की आरती उतार कर स्वामी आशुतोषानन्द महराज का आशीर्वाद लिया।

दशरथ घर जन्मे ललनवा हो रामा

अयोध्या।रामोत्सव के अंतर्गत तुलसी उद्यान में चल रहे भक्तिपरक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बीती शाम प्रभु राम के मोहक स्वरूप से लेकर उनके निराकार रूप का स्मरण गीत,संगीत,नृत्य के माध्यम से किया जा रहा है।प्रयागराज से आए ओम प्रकाश पटेल के दल ने कोई करे ना गुमान इस तन पर गाकर निर्गुण भक्ति का वातावरण बना दिया। भक्ति की प्रथम योग्यता सत्संग को निरूपित करते हुए गाया ऐ मेरे दोस्त सत्संग करना,कुसंगत है दोष इसके बाद आइहे पिया लई के डोली कहार से जीवन की नश्वरता का भान कराया। तनी भीतर धो के जानी भजन से आत्मा की शुद्धता और लीला गजब तुम्हारी जगत में गाकर परमात्मा की उपस्थिति को प्रणाम किया।

राम भजन कर भाई,बीती जाई उमरिया भजन से कलाकारो ने दर्शको को अपने साथ गाने पर विवश कर दिया।अपने श्वेत परिधान और प्रस्तुति से दर्शकों को मोहने वाले इस दल में संगटकार प्रेम प्रकाश ढोलक पर,हारमोनियम पर सूर्य प्रकाश,करताल पर दूधनाथ, और मंजीरे पर जय प्रकाश थे जबकि सहगायक दिवाकर पटेल ने साथ दिया।निराकार के बाद प्रभु राम के सलोनी छवि को सोहर के माध्यम से बस्ती से आयी प्रज्ञा त्रिपाठी ने व्यक्त किया साझे धन सुतली अटारिया से। अगले सोहर में दशरथ घर जन्मे ललनवा से कलाकार ने जन्मोत्सव के उल्लास में सभी को भिगो दिया।

सोहर के बाद नितान्त पारंपरिक जीरा गीत जो प्रसव उपरांत गाया जाता है गलिन गलिन जीरा वाला फिरे गाकर सभी को मुग्ध कर दिया। काहे का रोवे है ललनवा, खिलौना गीत गाकर कलाकार ने वातावरण में रामलला के बाल रूप का दर्शन करा दिया। भक्ति में डूबे दर्शको को समर्पित भजन राम कैसा दीवाना सुन कर पांडाल में उपस्थित दर्शक झूम उठे।लखनऊ से आयी प्रियंका पांडेय के दल ने इसके बाद सुंदर पारंपरिक सोहर,चैती,बधाइयां,होली गाकर पूरे वातावरण को राममय कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने सधे अंदाज में किया।

उ .प्र.लोक जनजाति एवम संस्कृति संस्थान लखनऊ के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारो का सम्मान स्मृति चिह्न प्रदान कर अतुल कुमार सिंह में किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रान्तों से आए दर्शक,संतजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने किया घटना का खुलासा

अयोध्या।जनपद की महाराजगंज पुलिस व एंटी थेफ्ट सेल को मिली सफलता, मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार हुए । इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने किया है ।

उन्होंने बताया कि मोबाइल टावर से चोरी हुई 25 बैटरी बरामद, चोरी में प्रयुक्त टाटा विंटरा लो वाहन भी बरामद, एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद, महाराजगंज पुलिस ने ऐमी घाट कुमिहा तिराहे के पास से किया गिरफ्तार, जनपद के थाना महाराजगंज, थाना तारुन और थाना पूराकलंदर क्षेत्र के मोबाइल टावर से हुई थी बैटरी चोरी, चोरी का दर्ज हुआ था मुकदमा, गिरफ्तार चोर गोविंदा चौरसिया निवासी रामपुर भगन थाना तारुन, रूप सावन उर्फ पिंटू राणा निवासी हरियापुर थरिया कला थाना हैदरगंज।

मंगलसी प्रधान रामचेत यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी में शोक की लहर

सोहावल अयोध्या।मंगलसी ग्राम सभा के कई बार प्रधान रहे एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामचेत यादव के आकस्मिक निधन से समाजवादी पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है हमेशा समाजवादी पार्टी के संघर्षों में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करने वाले रामचेत यादव के आकस्मिक निधन ने पूरे समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है ।

सभी ने उनके निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया । सभी नेता कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है उनके अंतिम यात्रा में लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव महेंद्र यादव ओम प्रकाश यादव मोहम्मद राशिद जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव ओ पी पासवान युवजन सभा जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेश भारती जिला पंचायत प्रतिनिधि अजय रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव जिला सचिव राकेश चौरसिया सहित तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

इस अवसर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियां पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव विशाल वर्मा लीलावती कुशवाहा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव जिला महासचिव बख्तियार खान महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम पूर्व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अमृत राजपाल प्रवक्ता एवं जिला उपाध्यक्ष चौधरी बलराम यादव शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह महानगर उपाध्यक्ष संजय सिंह जिला सचिव गौरव पांडे डॉ अनुराग आनंद यादव जिला सचिव अंसार अहमद बब्बन आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया ।