स्वामी आशुतोषानन्द गिरी महराज की देश के सनातनियों से अपील
![]()
अयोध्या। मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पवित्र जन्मभूमि अयोध्या में स्थानीय मंत्रार्थ मंडपम हनुमान गुफा में आयोजित श्री राम कथा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त काशी के महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानन्द गिरि महाराज ने अपने प्रवचन में भब्य श्री राम मंदिर के निर्माण होने व रामलला को मंदिर में विराजमान होने पर प्रशन्नता ब्यक्त करते हुवे श्रीराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुवे राम भक्तों को कथा का अमृतपान कराते हुए कहा कि आज देश दुनियां से राम भक्त रामलला का दर्शन करने के लिए प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में अयोध्या धाम आ रहे है ।
अब तो विदेशी पर्यटक भी जो भारत मेआ रहे हैं वे अब ताजमहल नही देखना चाहते है अब उनकी पहली पसंद की लिस्ट में रामलला का दर्शन करना है उन्होंने कहा कि राम जी के अभियान में इतना परिवर्तन तो आया है कि बच्चे भी अब अपनी संस्कृति और सभ्यता की ओर लौट रहे हैं बच्चे सीखने लगे हैं उन्हें क्या करना है और क्या नही करना है आज सोशल मीडिया के माध्यम से भी राम भक्ति की क्रांति व जागृति आ गयी है राम जी के आने से चारो तरफ देश दुनियां में राम लहर दिख रही है ।
महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानन्द महराज ने इस लोकसभा के चुनाव पर भी राजनीतिक पार्टियों पर कटाक्ष करते हुवे अपने अनोखे अंदाज में हजारों सनातनियों को अपना संदेश देते हुए मानस की चौपाई सुना कर कहा की ,, जाके प्रिय राम न वैदेही , ,तिनको ओट कबहुँ न देही ,, और बोले जो राम द्रोही हो उसको गलती से भी कभी ओट नही देना जो राम का नही वह मेरे किसी काम का नही उन्होंने साफतौर पर देश दुनियां के सनातनियों से अपील करते हुये कहा कि गो मांस खाने वालों से भी कभी दोस्ती न करना क्यो की जिसके पेट मे गो माता का गोश्त है ओ मेरा दोस्त नही हो सकता है जो राम जी का विरोधी हो सकता है ओ हमारा मित्र कभी नही हो सकता हम सभी गो माता की पूजा करते है कथा के विराम होने पर कथा का श्रवण कर रहे हजातों राम भक्तों ने ब्यास पीठ की आरती उतार कर स्वामी आशुतोषानन्द महराज का आशीर्वाद लिया ।


Apr 04 2024, 19:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k