आजमगढ़ : उच्च प्राथमिक विद्यालय कोयलसा के छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर (आजमगढ़ ) । जूनियर हाईस्कूल कोयलसा में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा वार्षिक परीक्षा कक्षा आठ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा आठ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लालसा राम ने बताया कि सरकार द्वारा बच्चो को शिक्षित करने के लिए योग्य शिक्षको द्वारा अच्छी शिक्षा दी जा रही। ताकि यह बच्चे आगे चलकर अपने भविष्य को सुधार कर सके।
बच्चो के ड्रेस, जूता, मोजा आदि के लिए सरकार बिना किसी दलाली के उनके अभिभावक के खाते में पैसा देने का काम कर रही है। बच्चो को मुफ्त शिक्षा के साथ विद्यालय में मुफ्त भोजन दिया जा रहा है। साथ ही समय समय पर खेल कूद के क्षेत्र मे भी आगे ले जाया जा रहा है। जितनी जिम्मेदारी बच्चो को शिक्षित करने में अध्यापक की होती है। उतनी ही जिम्मेदारी अभिभावक की भी होती है। क्यूंकि कहा गया है कि बच्चो की प्रथम पाठशाला मां ही होती है। इसलिये सभी अभिभावक की यह नैतिक खुद की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों की शिक्षा पर खुद ध्यान देने का काम स्वयं करें। इस मौके पर सहायक अध्यापक इंद्रदेव राजभर, दिलीप पांडे,गंगा राम, इंद्रदेव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Apr 04 2024, 16:21