आजमगढ़:-कैफी आजमी स्पोर्ट्स अकादमी मेजवा का इटावा में डंका
वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। कैफी आजमी स्पोर्ट्स अकादमी मेजवा के 16 खिलाड़ियों ने 31 मार्च , 2024 को ज्योतिबा फुले इंडोर स्टेडियम इटावा द्वारा आयोजित इटावा टाइकोवंडो कप में प्रतिभाग किया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्लेयर योधा के नेतृत्व में 6 युवाओं ने स्वर्ण पदक , 7 ने रजत पदक और 3 युवाओं ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
इस अवसर पर मिजवा वेलफेयर सोसाइटी में टूर्नामनेट से वापस आने पर उनके सम्मान में स्वागत कार्यक्रम रखा गया। जिसमे उन्हें संस्था के पदाधिकारियों द्वारा फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया। सभी लोगों ने कोच योद्धा और समस्त खिलाडियों को बधाई दी। अंत में सभी लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया े इस अवसर पर चिकनकारी सेंटर की इंचार्ज संयोगिता प्रजापति , कैफी आजमी गर्ल्स अन्तर कॉलेज की प्रिंसिपल शीला यादव, चंद्रेश यादव , सुधीर विश्वकर्मा , वीरेंद्रर यादव , प्रियंका यादव , दीक्षा चौबे , आयशा , पंकज चौबे , सुनीता , संगीता , संतोष प्रजापति , अनिरुध, विष्णु पांडेय , सत्यम बरनवाल आदि उपस्थित रहें े


















Apr 03 2024, 18:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k