*केजरीवाल को लेकर “आप” का बड़ा दावा, जेल में बिगड़ रही सेहत, गिरफ्तारी के बाद से घटा 4.5 किलो वजन*
#aapsourceshaveclaimedthatarvindkejriwalsweightisdecreasingrapidlyin_jail
दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत ठीक नहीं है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल की सेहत बिगड़ रही है। 21 मार्च को गिरफ्तार होने के बाद से अब तक केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घट गया है।सीएम के घटते वजन पर डॉक्टर्स ने चिंता जताई है। हालांकि, तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक अरविंद केजरीवाल बिलकुल ठीक हैं। जेल के डॉक्टरों ने ऐसी कोई चिंता जाहिर नहीं की है।
सरकार दिल्ली में मंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि अरविंद केजरीवाल एक गंभीर मधुमेह के मरीज हैं। स्वास्थ की समस्याओं के बावजूद वे देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते थे। गिरफ्तारी के बाद से अब तक अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घट गया है। यह बहुत चिंताजनक है।आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ को खतरे में डाल रही है। अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी इन्हें माफ नहीं करेगा।
जेल में केजरीवाल की पहली रात बेचैनी में कटी
बता दें कि ईडी की हिरासत के बाद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल बंद हैं। जेल में केजरीवाल की पहली रात बेचैनी में गुजरी। सोमवार देर रात तक वे करवट बदलते रहे।जेल सूत्रों का कहना है कि सोमवार शाम जेल में आने के बाद उनकी रात काफी असहज रही।हालांकि, मंगलवार सुबह वे काफी सहज दिखे। उन्होंने योग किया और फिर जेल नियमों के मुताबिक उन्हें बिना चीनी वाली चाय व ब्रेड नाश्ते में दी गई। इसके बाद उन्होंने अखबार पढ़ा और कुछ देर टेलीविजन भी देखा।
जेल नंबर 2 में हैं केजरीवाल
केजरीवाल को दिल्ली की तिहाड़ जेल की जेल नंबर 2 में 14X8 फीट की सेल में रखा गया है। डायिबिटिज से पीड़ित केजरीवाल के ब्लड शुगर के लेवल में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव हो रहा है। एक समय यह 50 से भी नीचे चला गया था। उनके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में लाने के लिए उन्हें दवाएं दी गई हैं। जेल अधिकारियों के अनुसार, उनके ब्लड शुगर के लेवल पर नजर रखने के लिए उन्हें एक शुगर सेंसर और किसी भी अचानक गिरावट को रोकने के लिए टॉफियां भी दी गई हैं।
घर का खाना खाने की अनुमति
तिहाड़ जेल में सीएम को घर का खाना खाने की अनुमति है। ऐसे में मुख्यमंत्री को दोपहर और रात के खाने में घर का बना खाना परोसा जा रहा है। इसके साथ ही उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। जेल अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने किसी भी इमरजेंसी की स्थिति के लिए उनकी सेल के पास एक क्विक रेस्पॉन्स टीम भी तैनात की गई है। तिहाड़ जेल में सीएम से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, वकील समेत पांच लोगों को मिलने की अनुमति है।
Apr 03 2024, 12:10