पूर्व CM बघेल के बैलेट पेपर से चुनाव वाले बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का पलटवार, कहा- EVM मशीन को दुनिया मान रही,
रायपुर- छत्तीसगढ़ में बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. इस दौरान वह राजनांदगांव लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले कवर्धा जिले में बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. यह जानकारी उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी. इसके अलावा उन्होंने पूर्व सीएम बघेल के बैलेट पेपर से चुनाव वाले बयान पर पलटवार भी किया. साथ ही पीसीसी चीफ और बस्तर से लोकसभा प्रत्यशी कवासी लखमा पर भी निशाना साधा.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बस्तर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा पर निशाना साधते हुए कहा कि दीपक बैज जिनका चुनाव प्रचार कर रहे हैं उन्होंने कहा था कि कलेक्टर को झापड़ से मारना चाहिए. साधारण सांकेतिक विषय पर कितनी गंभीरता होनी चाहिए उनसे पूछा जाना चाहिए. मसला यह है कि अलग-अलग लोगों के लिए वह दोहरे मापदंड नहीं रख सकते. 24 घंटे अगर रायपुर में लाइट ना रहे तो आप क्या सोचेंगे? दूर-दराज गांव में लाइट नहीं है, वह मूलभूत जरूरत से दूर है. बस्तर के अंदरूनी गांव में जहां मूलभूत जरूरतें चाहिए वहां के लोगों को आशा है कि जब भाजपा के सांसद बस्तर से जीत कर आएंगे तब इसका निवारण निश्चित रूप से होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बैलट पेपर से चुनाव करवाने वाले बयान पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि वह जनता के विरोध पर अपनी बात वापस ले रहे है. उन्होंने एक बार नहीं अनेक बार इस बात को कहा है. ईवीएम मशीन को दुनिया मान रही है. इलेक्शन कमिशन ने तो यह तक कहा है कि EVM हैक करके दिखाएं. विरोध करने के उद्देश्य से अगर वह ऐसा कह रहे हैं तो गलत हैं. तोड़-मरोड़ कर बातों को पेश करने की बात पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
बीजापुर में आठ नक्सलियों के मारे जाने की सूचना
बीजापुर क्षेत्र में नक्सली हमले पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कही कि, इलाके में सर्चिंग जारी है. मुठभेड़ में अब तक आठ नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षाबलों को विदेशी हथियार मिले है, इस तरीके के हथियार का उनके पास होना काफी चिंताजनक है. इन हथियारों से वह करना क्या चाहते है यह चिंतन का विषय है.
Apr 02 2024, 20:59