गर्मी से छात्र परेशान, स्कूलों के समय में बदलाव के लिए एनएसयूआई ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन…
![]()
रायपुर- वर्तमान में तेज गर्मी को देखते हुए शासकीय-अशासकीय स्कूलों के संचालन समय में बदलाव के लिए एनएसयूआई ने रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
बता दे कि वर्तमान में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है, जिससे छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक और स्कूल स्टॉफ भी परेशान है. ऐसे में छात्रों की परेशानी को देखते हुए एनएसयूआई वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे के साथ संगठन से जुड़े छात्रों ने रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
पुनेश्वर लहरे ने कहा कि हर साल जिला शिक्षा अधिकारी की लापरवाही को अवगत कराना पड़ता है. गर्मी में इस समय बच्चे बजुर्ग सभी परेशान है. ऐसे में विद्यालय का समय सुबह 8 से 4 तक है. गर्मी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में कार्यरत अध्यापकों में इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. अधिकांश बच्चे एवं शिक्षक भीषण गर्मी और उमस से बीमार हो रहे हैं.
प्रदेशभर में पड़ रहे वर्तमान में तापमान वृद्धि होने के कारण छात्र-छात्राओं को गर्मी से बचाव के लिए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सीबीएसई शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय प्रात. 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक नियत, संचालित कराने के लिए आदेशित करने के लिए ज्ञापन दिया है.









Apr 02 2024, 20:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k