100 वकीलों ने थामा भाजपा का दामन, प्रत्याशी विजय बघेल ने गमछा पहनाकर किया स्वागत, कहा- बीजेपी में होने के लिए समाज का हर वर्ग उत्साहित
दुर्ग- लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से ही प्रदेश भर में भाजपा में सदस्यता लेने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है. लोग कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. वहीं दुर्ग जिले में आज बड़ी संख्या में वकीलों ने बीजेपी में प्रवेश किया है।
बता दें कि पहले महिला समिति के 150 सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद आज दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के निवास में 100 से अधिक अधिवक्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. सभी अधिवक्ताओं ने लोकसभा के वर्तमान सांसद और दुर्ग लोकसभा के प्रत्याशी विजय बघेल के समक्ष सेक्टर 5 स्थित उनके निवास पहुंचकर बीजेपी को जीताने का संकल्प लिया. तो वहीं विजय बघेल ने सभी वकीलों को पार्टी का गमछा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.
दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने बताया कि आज भाजपा में प्रवेश करने के लिए समाज का हर वर्ग उत्साहित है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देशप्रेम और देश के मान सम्मान का जो माहौल तैयार किया है. उससे लोग प्रभावित हैं क्योंकि देश रहेगा तो हम रहेंगे, देश का सम्मान बढ़ेगा तो हमारा भी सम्मान बढ़ेगा. देश के 140 करोड़ जनता को पीएम मोदी ने अपना परिवार माना इसलिये अपने परिवार की चिंता वे करते हैं. हर गरीब के सिर पर छत हो, कोई अशिक्षित और अस्वस्थ न रहे इसकी चिंता उन्होंने की. जिसके चलते देश के नव निर्माण में देश को विश्व गुरु बनाने में अपना भी योगदान देने अधिवक्ता, डॉक्टर, रसोइया, समाजिक कार्यकर्ता, सभी आगे आकर पीएम मोदी के विशाल परिवार में शामिल हो रहे हैं.
Mar 31 2024, 19:46