पुलिस-नक्सल मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी, बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव ने कहा- मवेशी चरा रहे ग्रामीणों को जवानों ने उतारा मौत के घाट
![]()
बीजापुर- बीते बुधवार को बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी के इलाके में तालपेरू नदी के किनारे हुए मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया. अब इस मुठभेड़ पर नक्सलियों का बयान आया है. चिपुरभट्टी मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है. मुठभेड़ के विरोध में 3 अप्रैल को बीजापुर-सुकमा जिला बंद का ऐलान किया है.
दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव गंगा ने बयान जारी किया है. जिसमें फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए कहा है कि दो पार्टी कार्यकर्ता समेत 6 ग्रामीणों की गोली मरकर हत्या की गई. जगरगुंडा एरिया कमेटी की सीएमएम अध्यक्ष गंगी और पीएल 9 पार्टी सदस्य नागेश चिपुरभट्टी में ग्रामीणों की बैठक लेने गए थे. सुबह 4 बजे सोए हुए कार्यकर्ता को निहत्थे पकड़कर गोली मारने का आरोप लगाया है. वहीं खेतों में महुआ और मवेशियों को चराने वाले 4 ग्रामीणों को भी मुठभेड़ में गोली मारने का आरोप लगाया है.



रायपुर- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रामदास आठवले ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है. आठवले ने कहा है कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की विचारधारा को अपनाकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) एनडीए में मित्रवत पार्टी के रूप में काम कर रही है.


Mar 29 2024, 17:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k