आतंक : धनबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, जिले में 153 से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा,निगम बेफिक्र
धनबाद: होली के दौरान जिले में 153 से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा है। घटना के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन लेने के लिए एसएनएमएमसीएच में पूरे दिन कतार लगी रही।
बीते दो दिनों में 290 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन के इंजेक्शन लगवाए हैं, जिनमें 153 नए लोग शामिल हैं। बाकी 137 लोग पुराने थे। ये वैक्सीन की दूसरी या तीसरी डोज लगवाने आए। बता दें कि एसएनएमएमसीएच में औसतन हर दिन 60 से 70 लोग एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने आते हैं।
छुट्टी के दूसरे दिन भीड़ अधिक होती है। इस दिन 80 से 90 लोग इंजेक्शन लगवाते हैं। इसके बाद संख्या में आंशिक रूप से कमी होती रहती है। रविवार को साप्ताहिक छुट्टी और सोमवार को होली की छुट्टी के बाद मंगलवार को 130 लोगों ने इंजेक्शन लगवाए।
बुधवार को संख्या कम होने की बजाए और बढ़ गई। एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाने वालों की संख्या 160 हो गई है। नए मरीजों को रविवार, सोमवार और मंगलवार को कुत्ते ने काटा था, जिनमें बच्चों की संख्या काफी थी।
होली के रंग से भड़के कुत्ते बीते तीन दिनों में डॉग बाइट के शिकार होने वाले ज्यादा वैसे लोग थे, जिनके चेहरे पर रंग लगे थे।
होली खेलने के दौरान ही ज्यादातर घटनाएं हुई हैं। खासकर सोमवार और मंगलवार को जब लोग रंग और अबीर लगा रहे थे। डॉक्टरों का अनुमान है कि रंग के कारण कुत्ते अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित रहते हैं। इस डर में वे आक्रामक हो जाते हैं।
एंटी रेबीज वैक्सीन की किल्लत जिले में एंटी रेबीज वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है। सदर अस्पताल समेत किसी स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन नहीं है। सिर्फ एसएनएमएमसीएच में वैक्सीन उपलब्ध है।
नतीजतन, निशुल्क वैक्सीन के लिए पूरे जिले के लोग एसएनएमएमसीएच आ रहे है।










Mar 29 2024, 17:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k