जोड़ापोखर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पिस्टल लेकर जा रहे है युवक को पकड़ा,दूसरा साथी फरार
धनबाद : जोड़ापोखर पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान जामाडोबा टीओपी के समीप एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा। इसकी जानकारी बुधवार को जोरापोखर थाना में सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने दी।
उन्होंने बताया की 26 मार्च को जोरापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जामाडोबा टीओपी के समीप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक बाइक पर दो युवक तेज रफ्तार से आए, जैसे ही पुलिस को देखा भागने लगे, इसी भागने के दौरान दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े।
गिरते ही पीछे बैठा उसका साथी भागने लगा, तबतक पुलिस युवक के पास पहुंच गई और तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने लायी और जांच पड़ताल में जुट गई।
जांच के क्रम में पता चला कि दोनों युवक जोरापोखर थाना के भागा रेलवे स्टेशन कॉलोनी का रहने वाला है। पकड़े गए युवक का नाम अर्जुन कुमार है, वहीं दूसरे फरार युवक का नाम धीरज राम है। जिसके पास मैगजीन और गोली थी। पुलिस फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Mar 29 2024, 10:08