आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी रौनापार में होली मिलन समारोह का आयोजन
उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ सदर के विधान सभा सगड़ी में रौनापार मंडल के इंद्रजीत महिला महाविद्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय विशिष्ठ अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ सदर जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल और लोक सभा आजमगढ़ के सांसद व प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजक हरैया ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव के द्वारा किया गया।
भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जब से सरकार देश और प्रदेश में आई है तब से विकास की धारा बह रही है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आजमगढ़ में विश्वविद्यालय से लेकर हवाई अड्डा तक देने का काम किया है। देश में कोरोना जैसी महामारी के बाद भी यहां के किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ा। कोरोना से लेकर अब तक सरकार ने मुफ्त का राशन देने का काम किया। कोरोना के समय में सरकार ने मुफ्त इलाज भी कराया।आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव जब से यहां के सांसद बने है।तब से आपके बीच रह कर सबके सुख दुख में शामिल होने का काम किया है।अब से पहले जो सांसद रहा है वह केवल चुनाव लडने आया जीतने के बाद वह कभी पलट कर यहां नही आया काम करना तो दूर की बात है। आप सभी को होली की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं ।
जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता हमेशा चुनावी मोड में रहता है।जब चुनाव की तारीखों का एलान हुआ है तब से हर कार्यकर्ता यह संकल्प लेकर काम कर रहा है कि लोक सभा सदर को जीत कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में आजमगढ़ का भी शामिल होगा।
लोक सभा आजमगढ़ सदर के सांसद व लोक सभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह राजनीतिक दल है जिसमे सभी जाति धर्म में विश्वास रखने वाले लोगो का सम्मान होता है। जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से एक से बाड़ कर काम किया चाहे वह धारा 370 को हटाने का काम हो राम मंदिर का भव्य निर्माण का काम हो। आजमगढ़ में विश्वविद्यालय और हवाई अड्डा देने का काम हो। यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है।
मंच का संचालन जिला महामंत्री नागेंद्र पटेल ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अभय नारायण पटेल,पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, यादव,रामजन्म यादव,छोटे लाल निषाद,मान सिंह,उमेश यादव ,आशीष सिंह,अजय,विशाल, मनीष,अंकित आदि उपस्थित रहे।
Mar 28 2024, 19:09