/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz भाजपा ने जारी की प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की सूची Chhattisgarh
भाजपा ने जारी की प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की सूची

रायपुर- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने सभी राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की है. छत्तीसगढ़ के लिए नितिन नबीन को लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं. बता दें कि वे अभी प्रदेश भाजपा सह-प्रभारी हैं.

भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने दाखिल किया नामांकन

जगदलपुर- बस्तर सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। यह उनका दूसरा सेट है। इस मौके पर सीएम विष्णु साय, प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे। इससे पहले महेश के समर्थन में भाजपा ने रैली जनसभा का आयोजन किया।

बता दें कि जगदलपुर में कांग्रेस की महापौर सफीरा साहू कई पार्षदों के साथ भाजपा में शामिल हो गईैं हैं। भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के नामांकन सभा में सीएम विष्णु देव साय ने भाजपा ज्वाइन करने वाले कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया है। जगदलपुर में कांग्रेस की महापौर सफीरा साहू समेत कई पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं। वहीं महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कमल झज्ज ने भी भाजपा प्रवेश कर लिया है। इनके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी यशोदा राव भाजपा में शामिल हुए, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के भरत कश्यप हजार समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं।

प्रथम चरण अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए हैं कुल 18 नामांकन पत्र

रायपुर- लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के निर्वाचन अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च को होगी। नाम वापसी की तिथि 30 मार्च 2024 है। प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा ।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए 28 मार्च 2024 गुरुवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। द्वितीय चरण में महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। द्वितीय चरण अंतर्गत नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी। नाम वापस की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है। द्वितीय चरण के लिए मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 है।

महापौर सफिरा साहू के BJP में शामिल होने पर पूर्व CM भूपेश का बड़ा बयान

जगदलपुर- लोकसभा चुनाव के चंद दिनों पहले जगदलपुर में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में करीबन 2500 कांग्रेस कार्यकर्ता और 6 पार्षदों के साथ जगदलपुर नगर निगम की महापौर सफीरा साहू भाजपा में शामिल हुईं. अब इसी को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. भूपेश बघेल ने कहा, कुछ तो मजबूरियां होगी वरना यूं ही कोई बेवफा नहीं होता. भाजपा तोड़ के फोड़ के डरा धमका के लालच देकर पार्टी में शामिल कर रही है.

बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके पहले शहर के मिशन ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में करीबन 2500 कार्यकर्ताओं के साथ महापौर सफीरा साहू और छह पार्षद भाजपा में शामिल हो गई हैं. इसके साथ ही 48 पार्षदों वाले निगम में भाजपा बहुमत में आ गई हैं. कल तक निगम में कांग्रेस के 29 और भाजपा के 19 पार्षद थे.

जगदलपुर के इतिहास में घटित में यह ऐतिहासिक घटना ऐसे समय में हुई है, जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी आज शहर में चुनावी सभा थी. जानकार बताते हैं कि कांग्रेस के भीतर गुटबाजी की वजह से बड़ी संख्या में पाला बदल हो रहा है. जगदलपुर से पहले मुख्यमंत्री साय की लोहंडीगुड़ा सभा और बस्तर विधानसभा की सभा में भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए थे.

BJP के लिए 11 सीटों पर 40 स्टार प्रचारक करेंगे धुंआधार प्रचार, PM मोदी समेत इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी

रायपुर- लोकसभा चुनाव में बस चंद दिन रह गए हैं. सभी सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. इन सबके बीच भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुनाव आयोग को सौंप दी है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी, अर्जुन मुंडा समेत छत्तीसगढ़ बीजेपी के कई बड़े नेताओं का नाम शामिल हैं, जिन्हें लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है.

मुख्यमंत्री साय की मौजूदगी में 2500 कार्यकर्ता और छह पार्षदों के साथ महापौर ने थामा भाजपा का दामन…

जगदलपुर- लोकसभा चुनाव के शोर-शराबे के बीच जगदलपुर में बुधवार को बड़ी सियासी घटना घटित हुई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में करीबन 2500 कांग्रेस कार्यकर्ता और 6 पार्षदों के साथ जगदलपुर नगर निगम की महापौर सफीरा साहू भाजपा के शामिल हुईं.

बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके पहले शहर के मिशन ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में करीबन 2500 कार्यकर्ताओं के साथ महापौर सफीरा साहू और छह पार्षद भाजपा में शामिल हुए. इसके साथ ही 48 पार्षदों वाले निगम में भाजपा बहुमत में आ गई है. कल तक निगम में कांग्रेस के 29 और भाजपा के 19 पार्षद थे.

जगदलपुर के इतिहास में घटित में यह ऐतिहासिक घटना ऐसे समय में हुए है, जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी आज शहर में चुनावी सभा है. जानकार बताते हैं कि कांग्रेस के भीतर गुटबाजी की वजह से बड़ी संख्या में पाला बदल हो रहा है. जगदलपुर से पहले मुख्यमंत्री साय की लोहंडीगुड़ा सभा और बस्तर विधानसभा की सभा में भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए थे.

पूर्व CM के बैलेट से चुनाव कराने के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा का पलटवार, बोले-

रायपुर- आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अब सभी उम्मीदवार अपने-अपने लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं. वहीं बस्तर में आज BJP की नामांकल रैली है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है. साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बैलेट पेपर से चुनाव होने के वायरल ट्वीट पर तंज कसा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे विश्व में EVM की प्रशंसा हो रही है. जब कांग्रेस की बंपर सीटों से सरकार बनती है तो EVM ठीक होता है.

डिप्टी CM विजय शर्मा ने बस्तर की नामांकन रैली को लेकर कहा कि आज जीत का आगाज है. बस्तर से हमारे प्रत्याशी के कमल के निशान के लिए आज नामांकन रैली है. पिछली बार बस्तर लोकसभा सीट से हम चूक गए थे. ये नामांकन रैली हमारी जीत का परचम लहरने वाली होगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने 4 सीटों पर दुर्ग के नेताओं को मैदान में उतारा है. कांग्रेस सरकार में भी ऐसी स्थिति थी, उसे दुर्ग की सरकार कहा जाता था. अब कांग्रेस ने एक ही स्थान के नेताओं को अलग-अलग सीटों से उतारा है. स्थानीय लोगों को चुनाव लड़ने का अवसर मिलना चाहिए. कोई व्यक्ति यह न सोचे अपने लोगों को लड़ाकर सबको साध लेगा. राजनीतिक दल बड़ा होता है, सभी को अवसर मिलना चाहिए.

कांग्रेस के निर्वाचन आयोग में धर्म पर राजनीति वाली शिकायत पर विजय शर्मा ने कहा, समझ नहीं आता कि अगर कवर्धा में भगवा ध्वज का अपमान हो जाए तो कुछ नहीं. अपमान क्यों किया और समय पर कार्रवाई करो, अगर इतना बोल दिया जाए तो भाजपा धर्म के आधार राजनीति कर रही है. बिरनपुर में किसी की हत्या हो जाए तो कुछ नहीं, लेकिन अगर यह कह दिया जाए की हत्या क्यों किया? हत्या करने वाले से विधायक क्यों नहीं आए तो भाजपा धर्म पर राजनीति करने वाली हो जाती है.

उन्होंने कहा इस परिपाटी को समझना पड़ेगा. धर्म हमारी नस-नस में है रग-रग में है और समूचे भारत के रग-रग में है. धर्म के आधार पर राजनीति यह कहना गलत है. पिछली बार के विधानसभा चुनाव में जिस समय मोहम्मद अकबर 60 हजार वोट से जीते, तब क्या वह मुसलमान नहीं थे और वहां की जनता हिंदू नहीं थी? तब धार्मिक नहीं हुआ, अब हार गए तो धार्मिक हो गया. यह विचित्र बात है.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के वायरल ट्वीट- 375 से अधिक प्रत्याशी हुए तो बैलेट पेपर से चुनाव होगा पर विजय शर्मा ने कहा कि पूरे विश्व में EVM की प्रशंसा हो रही है. जब चुनाव आयोग EVM हैक करो कहता है, तो कोई नहीं आते, कांग्रेस की बंपर सीटों से सरकार बनती है तो EVM ठीक होता है. जब स्वयं को चुनाव लड़ना होता है तो EVM खराब हो जाता है, ऐसे दोहरे मापदंड से जनता को भ्रमित नहीं करना चाहिए.

BJP विधायक ने फिर उठाया झीरम का मुद्दा, कहा – लखमा प्रत्यक्षदर्शी हैं, सभी को सच बताएं, दीपक बैज बोले –

जगदलपुर- भाजपा के कलस्टर प्रभारी व विधायक अजय चंद्राकर मंगलवार को जगदलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और उनके लोकसभा प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा. चंद्राकर ने कहा कि प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित करने में कांग्रेस का दम फूल रहा है, क्योंकि उनके पास कोई चेहरा ही नहीं है. कवासी लखमा पर हुए एफआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि लखमा पैसे देकर बस्तर के भोलेभाले लोगों को खरीदना चाहते हैं. इससे उन्होंने कांग्रेस के चरित्र को उजागर करते हुए बस्तर के गौरव को कलंकित किया है. कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाने पर उन्होंने कवासी के मंत्री रहते किए गए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी मांगी कि अब तक उन्होंने क्षेत्र के लिए क्या किया है.

अजय चंद्राकर ने कवासी लखमा पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पांच साल में बस्तर में केवल धर्मांतरण को बढ़ावा दिया. कोंटा को केसिनो बनाया और छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बना दिया. दरअसल लखमा मजबूरी में चुनाव लड़ रहे हैं. उनका उद्देश्य अपने बच्चे को राजनीतिक रूप से स्थापित करना है. अजय चंद्राकर ने लखमा के साथ साथ प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह गैदू को भी निशाने पर लेते हुए एक बार फिर झीरम के मुद्दे को सामने लाया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस झीरम कांड को हमेशा राजनीतिक मुद्दा बनाती है. इस घटना के दो प्रत्यक्षदर्शी लखमा और गैदू हैं. उन्हें सामने आकर सच बताना चाहिए. वहीं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर तंज कसते हुए चंद्राकर ने कहा कि उन पर क्या ही कहा जाए, वो तो अपना खुद का टिकट तक नहीं ला पाए हैं. अजय चंद्राकर के बयान पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी पलटवार करते हुए कहा कि अजय चंद्राकर लोकसभा चुनाव के बाद मंत्री बनना चाहते हैं इसलिए पार्टी में अपना नंबर बढ़ाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में छह नक्सलियों को किया ढेर…

बीजापुर- लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को नक्सली अभियान में बड़ी सफलता हासिल हुई है. बासागुड़ा थानाक्षेत्र के चिपुरभट्टी के इलाके में तालपेरू नदी के किनारे हुए मुठभेड़ में पुलिस जवानों के छह नक्सलियों को ढेर कर दिया. सर्चिंग से जवानों के लौटने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर DRG, CRPF और कोबरा के जवानों की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. बासागुड़ा थानाक्षेत्र के चिपुरभट्टी के इलाके में तालपेरू नदी के किनारे जवानों की नक्सलियों के प्लाटून नंबर 9 – 10 के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें 6 नक्सली मारे गए हैं. पुलिस ने नक्सलियों के शव के साथ मौके से हथियार बरामद किया है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं. टीम के वापस पहुंचने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी.

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने की पुष्टि

उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने घटना पर कहा कि नक्सलियों की कायराना करतूतों के साथ बीते दिनों ग्रामीणों की हत्या की जानकारी सामने आई थी. सुरक्षा बल इस घटना के बाद सर्चिंग कर रहे थे. आज बीजापुर में मुठभेड़ हुई. 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. वर्तमान में मुठभेड़ समाप्त हो चुका है, सर्चिंग की जा रही है. सर्चिंग जरुर किसी भी समय मुठभेड़ में बदल सकती है.

कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर FIR : भूपेश बघेल ने कहा- शासकीय दुकानों में पीएम मोदी की फोटो लगी थैला का हो रहा वितरण, ये अचार संहिता का

बस्तर- बस्तर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुआ है. जिसके बाद से प्रदेश में सियासत गरमा गई है. बस्तर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब इसपर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सभी शासकीय दुकानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी थैला का वितरण किया जा रहा है तब आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो रहा है. डबल इंजन की सरकार में कांग्रेसियों पर जहां चाहे वहां गलत तरीके से कार्रवाई की जा रही है.

वहीं कवासी लखमा को बीजेपी की ओर से बलि का बकरा बनाए जाने के बयान पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि कवासी लखमा बस्तर में हमारे सबसे सीनियर लीडर हैं. 6 बार के विधायक हैं. उनको बलि का बकरा बनाया बोल रहे हैं. उनके प्रत्याशी को कौन जनता हैं बीजेपी वाले ही बता दें. जो राजनीति करते हैं वो प्रत्याशी को नहीं जानते हैं.

बता दें कि होलिका समिति को कैश में चंदा देने का कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा की तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई. वहीं बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की. जिसके बाद प्रत्याशी कवासी लखमा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई.