होली से पहले यातायात की सुविधा के लिए बिहार झारखंड में कई स्टेशन पर होगा ठहराव, रेल विभाग ने जारी किया सर्कुलर
होली से पहले यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए कई ट्रेनों का स्टोपेज बिहार-झारखंड के अलग-अलग स्टेशनों पर दिया गया है। मौर्य एक्सप्रेस पाटलीपुत्र एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं जिसका स्टोपेज अलग-अलग स्टेशनों पर दिया गया है।
इन ट्रेनों के स्टोपेज मिलने से यात्रा करने वाले यात्रियों में सहूलियत होगी। आचार संहिता से पहले ही ठहराव के आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का नामकोम में मिला स्टोपेज
हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस अथमलगोला में मिला ठहराव
धनबाद होकर गुजरने वाली संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, रांची-दुमका इंटरसिटी और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुका है। ऐसे में अब सांसद, विधायक या अन्य जनप्रतिनिधि ठहराव वाले स्टेशन पर हरी झंडी नहीं दिखा सकेंगे। आचार संहिता से पहले ही ठहराव के आदेश जारी कर उसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
इन स्टेशन पर मिला ठहराव
दुमका-रांची इंटरसिटी झालिदा दिन के 11:10-11:11 बजे
रांची-दुमका इंटरसिटी झालिदा दोपहर 2:45-2:46 बजे
संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस नामकोम शाम 5:36-5:37 व टाटीसिल्वे शाम 5:41-5:42 बजे
गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस नामकोम सुबह 6:47-6:48 व टाटीसिल्वे सुबह 6:42-6:43 बजे
पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस अथमलगोला सुबह 8:24-8:26 बजे
हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस अथमलगोला शाम 4:50-4:52 बजे
पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अथमलगोला शाम 4:27-4:29 बजे
हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अथमलगोला सुबह 10:58 -11:00 बजे
इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस पुंदाग सुबह 5:09-5:10 बजे
हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस पुंदाग रात 9:51-9:52 बजे
संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
नामकोम शाम 5:52-5:53
8 बजे टाटीसिल्वे शाम 5:57-5:58 बजे
जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस नामकोम सुबह 8:36-8:37 व टाटीसिल्वे सुबह 8:27-8:28 बजे
Mar 26 2024, 12:11