/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz गृहमंत्री विजय शर्मा ने गाया फाग गीत, होली पर कार्यकर्ताओं संग झूमें Chhattisgarh
गृहमंत्री विजय शर्मा ने गाया फाग गीत, होली पर कार्यकर्ताओं संग झूमें

कवर्धा-  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा स्थित गांधी मैदान में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने फाग गीत गाया- करे वादा ल निभाये। भाजपा सांसद व सांसद प्रत्याशी संतोष पांडेय, कवर्धा भाजपा के अध्यक्ष अशोक साहू सहित अन्य वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण भी इस फागगीत पर झूमें। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने क्षेत्र व प्रदेश की जनता को होली के शुभ अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आम जनता से लेकर VIP होली के रंग में रंगे दिखे। मुख्यमंत्री साय ने जहां अपने गृहग्राम में परिवार के लोगों के साथ होली खेली वहीं विजय शर्मा ने एक दिन पहले स्थानीय लोगों और आज पुलिसकर्मियों के साथ होली मनाई। इसके अलावा भी अलग-अलग जगहों पर मंत्री, विधायक नेता रंगों में सराबोर दिखे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले सावधान : चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, 2 दिन में 15 लाख का काटा चालान, 2 हजार से अधिक गाड़िया जब्त

रायपुर- एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. जिले में करीब 800 से 900 जवानों को अलग अलग इलाके में तैनात किया गया है. साथ ही करीब 100 से अधिक चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं.

होली के रंग में भंग न पड़े इसके लिए पुलिस विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है. पुलिस ने 2 दिन में ही करीब 15 लाख रूपये का चालान काटा है, जिसमे तीन सवारी, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले शामिल है. साथ ही करीब 2000 हजार गाड़ियों को जब्त भी किया गया है.

जिलेभर में करीब 800 से 900 जवानों को अलग अलग इलाके में तैनात किया गया है. ताकि रंगों के इस त्योहार में किसी प्रकार का कोई खलल न हो. एएसपी लखन पटले, एडिशनल एसपी ट्रैफिक ओम प्रकाश शर्मा, यातायात डीएसपी सुशांत बेनर्जी, डीएसपी गुरजीत सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी शहर के सभी इलाकों में लगातार गस्त कर रहे हैं.

एडिशनल एसपी ट्रैफिक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि होली के रंग में भंग डालने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की पूरी तैयारी है. जिलेभर में करीब 8 से 9 सौ जवान तैनात किए हैं. इसके अलावा 100 से अधिक चेकिंग प्वाइंट भी बनाया गया है. 2 दिन में करीब 15 लाख रूपये का चालान भी कटा गया है.

बता दें कि आज रंगों का त्योहार होली शहर भर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली के रंग में भंग न हो इसके लिए हुड़दंगियों से निपटने पुलिस भी तैनात है.

कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा पर पैसे बांटने का आरोप, मंत्री कश्यप बोले- चुनाव लड़ने का तरीका

जगदलपुर- बस्तर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूर्व मंत्री कावासी लखमा जगदलपुर पहुंचे और अपना प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने रविवार को मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा का भ्रमण करने के साथ ही जगदलपुर के होलिका दहन का कार्यक्रम करने वाली समिति को कैश में चंदा दिया. पैसे देते हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आचार संहिता के दौरान इस तरह कैश चंदे के रूप में देने की कोशिश को लेकर भाजपा ने पूर्व मंत्री पर आचार संहिता की उल्लंघन का आरोप लगाया है.

मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि लोकसभा की प्रत्याशी बनने के साथ ही उन्होंने इस तरह से कैश बांटकर चुनाव लड़ने के तरीके का इजहार कर दिया है. भाजपा इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत भी करने जा रही है.

दरअसल, जनसंपर्क के लिए निकले कवासी लखमा बस्तर के मावली मंदिर के सामने जोड़ा होलिका दहन समिति से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समिति को चंदा दिये. उनके पैसे देने का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी प्रदेशवासियों को होली की बधाई

रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री साय ने कहा, होली का पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा, विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह पर्व आपसी प्रेम, एकता, भाईचारे एवं सद्भाव का संदेश देता है।

होली का पर्व अधर्म, असत्य एवं अन्याय से लड़ने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि जीवन की आखिरी सांस कौन सी हो ये पता नही होता इसीलिए द्वेष, वैमनस्य का जीवन में कोई स्थान नहीं होना चाहिए , होली में तो कहा ही जाता है होली के दिन तो दुश्मन भी गले मिलते है। अपने शुभकामना संदेश में साय ने कामना की कि होलिका दहन के साथ ही प्रदेश की सारी समस्याएँ भस्म हों और छत्तीसगढ़ विकास, सामाजिक न्याय और समरसता के इंद्रधनुषा रंगों से सराबोर हो।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दी प्रदेशवासियों को होली की बधाई

रायपुर- छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने होली पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की मंगलकामना की है। साव ने कहा कि होली का पावन पर्व हम सभी को भेदभाव भुलाकर आपसी सौहार्द्र एवं सद्भाव के वातावरण को बनाए रखने का संदेश देता है। उमंग और उल्लास का यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विविधता में निहित राष्ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे।

साव ने कहा कि होली भारत की सनातन परंपरा का प्रमुख पर्व है। सामाजिक समता, सौहार्द व उल्लास का प्रतीक यह पर्व पूरे समाज व प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो। सनातन परंपरा में पर्व व त्योहार हर्षोल्लास और राष्ट्रीयता को दृढ़ता प्रदान करने का प्रेरणास्पद क्षण भी है। साव ने कहा कि होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य व अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है। इस पावन पर्व पर प्रदेशवासियों के लिए खुशियों के नए द्वार खुलें।

होली के दिन राजधानीवासियों को नहीं होगी पानी के दिक्कत, नगर निगम अतिरिक्त जल कराएगा उपलब्ध

रायपुर- कल होली के दिन राजधानीवासियों को नगर निगम अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराएगा. आम दिनों में सुबह और शाम को पानी सप्लाई किया जाता है. लेकिन होली के दिन शहरवासियों को तीन टाइम पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

नगर पालिक निगम रायपुर के कार्यपालन अभियंता जल नरसिंह फरेन्द्र ने जानकारी दी है कि कल दिनांक 25 मार्च 2024 सोमवार को रंगों के पर्व होली के पावन अवसर पर जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार नगर निगम जल कार्य विभाग होली के दिन दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक अतिरिक्त जलप्रदाय कराएगा. 25 मार्च को सुबह 6 बजे से 7 बजे तक प्रतिदिन होने वाला जलप्रदाय पूर्ववत किया जायेगा. कल दोपहर को 3 बजे से 4 बजे तक सभी जलागारों से अतिरिक्त जलप्रदाय किया जायेगा. इसके पश्चात प्रतिदिन संध्या को शाम 6 बजे से 7 बजे तक किया जाने जलप्रदाय कल 25 मार्च को होली के दिन संध्या 7 बजे से 8 बजे तक किया जायेगा. इस प्रकार कल 25 मार्च को होली पर्व के दिन नगर निगम जल कार्य विभाग की ओर से समस्त जलागारों से 3 बार जलप्रदाय किया जायेगा.

छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है… पूर्व CM पर 508 करोड़ प्रोटेक्शन मनी घूस लेने के आरोप पर हुई है FIR, सीएम साय ने साधा निशाना

रायपुर- महादेव एप को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच घमासान मचा हुआ है. दोनों दल एक दूसरे पर हमलावर हैं. इन सबके बीच सीएम विष्णुदेव साय ने (X) पर पोस्ट कर पूर्व सीएम पर करारा हमला बोला है.

सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री पर 508 करोड़ प्रोटेक्शन मनी घूस लेने के आरोप पर एफआईआर दर्ज हुई है. यह छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है. हम सबको मिलकर कांग्रेस को सबक सिखाना होगा.

इतना ही सीएम साय ने बयान देते हुए ये भी कहा है कि हमारा आरोप नहीं है. जांच एजेंसी का आरोप है. अगर पूर्व सीएम पाक साफ है तो उन्हे डरने की जरूरत नहीं.

अब तक नहीं हो पाया कांग्रेस के 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान, पूर्व विधायक उपाध्याय बोले- कभी भी डिक्लेयर हो सकती है सूची

रायपुर- छत्तीसगढ़ की सभी 11 

लोकसभा सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने 11 में से अब तक 7 सीटों पर ही उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिसमें से 4 सीटों पर अब भी संशय बना हुआ है. इसपर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस की सूची कभी भी डिक्लेयर हो सकती है. बस्तर के लोकप्रिय नेता कवासी लखमा को टिकट दी गई. वह जमीन से जुड़े हुए नेता है, बस्तर के टिकट से कांग्रेस को फायदा मिलेगा.

कांग्रेस में अंतर्कलह की बात पर विकास उपाध्याय ने कहा कि बस्तर के सांसद दीपक बैज थे, वहां से कवासी लखमा को टिकट मिला है. पीसीसी चीफ दीपक बैज के बिना अनुमति के उन्हें टिकट नहीं मिली होगी. वे जहां से चाहेंगे उन्हें वहां से टिकट मिलेगी. जिस निर्वाचन क्षेत्र से उनका मन होगा वे वहां से चुनाव लड़ सकते हैं.

सुरेंद्र वैष्णव को सुरक्षा दिए जाने पर विकास उपाध्याय ने कहा कि बस्तर के पूर्व विधायक को सुरक्षा नहीं दी गई. बेबुनियादी बात करने वाले को सुरक्षा दे दी गई. प्रदेश का वातावरण खराब क्यों हो रहा है. राजनांदगांव की सीट कांग्रेस पार्टी जीत रही है. भाजपा को इस बात की जानकारी है. वे अलग-अलग तरीके से गुमराह कर सोचते हैं चुनाव जीत जाएंगे.

कांग्रेस को नहीं मिल रहा प्रत्याशी, कवासी लखमा को बना रहें बलि का बकरा- सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर- कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कवासी लखमा के प्रत्याशी बनाए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तंज कसा है. सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशी नहीं मिल रहे. मिला हुआ टिकट वापस कर रहे हैं. कोई नहीं मिला तो कवासी लखमा को बलि का बकरा बना रहे हैं.

सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई

दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने गृह जिले जशपुर के लिए रवाना हुए. रवानगी से पहले सीएम साय ने रायपुर हेलीपैड में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की दी बधाई. उन्होंने कहा कि बुराई में अच्छाई की जीत का त्यौहार है. इस त्योहार में दुश्मन भी गले मिलते हैं. प्रदेशवासियों से आग्रह है कि सभी शांतिपूर्वक त्योहार मनाए.

इसके साथ ही बस्तर में चुनाव के बीच त्योहार मनाए जाने को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि सबको चौकस किए हैं. त्योहार शांति पूर्वक तरीके से निपटे.

बिल्डरों से पैसा लेकर खुलवाया गया एक्सप्रेस-वे, लोगों की जा रही जान, पूर्व MLA विकास उपाध्याय का हमला

रायपुर- राजधानी रायपुर के एक्सप्रेस-वे में हो रहे हादसे पर रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत पर निशाना साधा है. विकास उपाध्याय ने कहा, चंद बिल्डरों को फायदा पहुंचाने एक्सप्रेस-वे को खोला गया. रास्ता खोले जाने पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. लोगों की जान जा रही है. विकास ने कहा एक्सप्रेस-वे पर भ्रष्टाचार और बिल्डरों से पैसा लेकर रास्ता खुलवाने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा, हमारी सरकार के समय भी बिल्डरों ने हमसे संपर्क साधा, हमने लोगों की जान की परवाह करते हुए रास्ता नहीं खुलवाया.

बता दें कि बीती रात रायपुर के एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा हुआ है. कल रात एक्टिवा में सवार युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. घटना में एक्टिवा में सवार कामता प्रसाद साहू की मौके पर मौत हो गई. आरोपी वाहन के साथ फरार हो गया. पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है.

इस घटना के 4 दिन पहले यानी 20 फरवरी को भी एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा हुआ था. जहां तेज रफ्तार कार पलट गई थी. हादसे में कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.