आजमगढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
के एम उपाध्याय
निजामाबाद ( आजमगढ़)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में कायाकल्प योजना के तहत हुए विकास कार्यों का तीन सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल पर अफरातफरी का माहौल रहा।
शासन द्वारा जनपद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर कायाकल्प योजना के तहत चयनित हैं। स्वास्थ्य केंद्र पर कायाकल्प योजना के तहत हुए विकास कार्यों का राज्य स्तरीय टीम ने भौतिक सत्यापन किया। टीम में अरुण कुमार श्रीवास्तव एच यू एन एम लखनऊ, बलिया के नव भारती नारी विकास समिति के डायरेक्टर अजहर अली, डाक्टर रंजय शामिल रहे।
तीन सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम ने अस्पताल की साफ-सफाई, दवाओं का रख-रखाव,बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण, ओपीडी, साज सज्जा,प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम हुए विकास कार्यों से संतुष्ट दिखी। तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरि को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस दौरान डाक्टर अजय, ब्लाक मिशन प्रबंधक देवाशुं गौड़, कमलेश प्रजापति, अवधेश यादव, लालचंद यादव सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
Mar 24 2024, 18:27