/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *होली पर्व पर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील* Ayodhya
*होली पर्व पर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील*

अयोध्या- होली के त्यौहार को आपसी भाईचारा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने हेतु व्यापक दिशा निर्देश जारी किये गये है। इसमें सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहे क्योंकि रमजान का महीना भी चल रहा है। सभी से सौहार्द की अपील करते हुए त्यौहार को मनायें। इस समय जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापक दिशा निर्देश जारी किये गये है। अधिकारी द्वय ने बताया कि होली का त्यौहार परम्परागत रूप से दिनांक 24 व 25 मार्च 2024 को मनाया जायेगा। होलिका दहन का कार्यकम दिनांक 24 मार्च 2024 की रात्रि में सम्पन्न किया जायेगा तथा रंगोत्सव का कार्यक्रम दिनांक 25 मार्च 2024 को मनाया जायेगा। इस वर्ष रमजान का महीना चन्द्र दर्शन के अनुसार दिनांक 12.03.2024 से प्रारम्भ हो चुका है और दिनांक 11/12 अप्रैल 2024 तक चलेगा। इस अवसर पर इस्लाम धर्मावलम्बियों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से प्रातः शहरी व सायंकाल मस्जिदों में तराबी तथा रोजा अफ्तार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं तथा मुस्लिम सम्प्रदाय द्वारा मस्जिदों में बड़ी संख्या में 05 वक्त की नमाज अदा की जा रही है। उपरोक्त अवसर पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अधिकारियों की मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस अधिकारीगण के साथ संयुक्त ड्यूटी निम्नानुसार लगायी गयी है। संबंधित अधिकारीगण दिनांक 24 मार्च 2024 से ही अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल के सहयोग से सुदृढ़ सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए होलिकादहन एवं रंगोत्सव कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के उत्तरदायी होंगे। साथ ही ड्यूटी क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। नगर क्षेत्र में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सलिल कुमार पटेल अपर जिला मजिस्ट्रेट (9454416100) व सुपर जोनल अधिकारी मधुवन कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर (9454401048) को बनाया गया है तथा नगर क्षेत्र में 02 जोन सर्किल नगर व सर्किल अयोध्या में जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस अधिकारी बनाये गये है इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है।

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अनिरूद्व प्रताप सिंह अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन (9454416101) व सुपर जोनल अधिकारी अतुल कुमार सोनकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (9454401049) को बनाया गया है तथा ग्रामीण क्षेत्र में 04 जोन सर्किल सदर, सर्किल बीकापुर, सर्किल मिल्कीपुर व सर्किल रूदौली में जोनल मजिस्टेªट व जोनल पुलिस अधिकारी बनाये गये है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है। ड्यूटी लगे सभी राजपत्रित अधिकारी/मजिस्ट्रेट/थाना प्रभारी/चैकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर विशेष में सतर्क दृष्टि रखते हुए सुदृढ़ सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे। समस्त क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी/क्षेत्राधिकारी अपने अपने जोन/सेक्टर क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए सुदृढ़ सुरक्षा/शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने पाए एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थल/महापुरूषों की प्रतिमा की भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर आवश्यक अधीनस्थ स्टॉफ व पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर एवं स्वयं भी निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए सुदृढ़ सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे एवं अपने-अपने क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु सभी से अपील करें।

*बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, रामलला का किया दर्शन*

अयोध्या- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर राम लला का दर्शन पूजन किया।

बताया जाता है कि श्री माझी अपने परिवार के साथ अयोध्या आकर दर्शन पूजन किया । बताया जाता है कि वे गया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं । इस लिए नामांकन के पहले राम लला का आशीर्वाद लेने अयोध्या आए । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामलला से नहीं है कुछ मांगना राम लला जानते हैं हमारे बारे में,मात्र दर्शन ही है उद्देश्य, नामांकन से पहले राम लला का आशीर्वाद लेने पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है । उन्होने कहा कि पहले से राम के प्रति श्रद्धा थी।

*सचल दल ने 4 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा*

अयोध्या- डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शनिवार को सचल दल ने 4 परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा।

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि परमहंस शिक्षण प्रक्षिक्षण महाविद्यालय अयोध्या में 03 व जस्टिस ला कॉलेज बाराबंकी में 01 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरा गया है। इन छात्रों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।

*अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने किया आयोजन शहादत दिवस का आयोजन*

अयोध्या- अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगतसिंह के विचार मौजूदा समय में सबसे अधिक प्रासंगिक है। उनके विचारों का समाज बनाकर समाजवादी व्यवस्था बनाना ही क्रांतिकारियों का सपना था। आजादी के बाद सरकारों ने शहीदों के सपने को साकार करने में बाधा पैदा किया। संस्थान द्वारा भगतसिंह राजगुरु सुखदेव के शहादत दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय कहा कि शहीदों के विचारों को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने का दायित्व मौजूदा समाज के लोगों का है। सरकारें क्रांतिकारी आंदोलन से डरतीं है। समारोह की अध्यक्षता पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रीतम सिंह ने तथा संचालन संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल ने किया।

समारोह के आयोजक संस्था के सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू ने गोकुल पैलेस अंगूरीबाग में आयोजित किया । समारोह का शुभारंभ शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। समारोह में अयोध्या धाम चेरेटेवुल ट्रस्ट के संजय महेन्द्रा ,जसवीर सिंह सेठी, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, विकास सोनकर,नीशू जायसवाल, जुनैद लाईन,उमेश श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

*खाद रसद विभाग की कड़ी कार्रवाई*

अयोध्या- खाद रसद विभाग ने बड़ी कार्यवाही किया है । बताया जाता है कि इस अवसर पर दावत कंपनी का रिफाइंड व कचरी के वाहन को पकड़ा गया । बताया जाता है कि 15 किलोग्राम का 320 टीना रुदौली से गोंड़ा जा रहा था रिफाइंड आयल। लगभग चार लाख से आधिक का बताया जा रहा रिफाइंड आयल। कानपुर से बस्ती जा रही थी कचरी लगभग दो लाख 38 हजार बताई जा रही कचरी की कीमत। राजकीय प्रयोगशाला झांसी भेजा जा रहा है सैंपल। प्रशासन की टीम को यह सफलता रौनाही टोल प्लाजा के पास मिली है।

*रौजागांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह ने किया निरीक्षण*

अयोध्या- सोहावल क्षेत्र के ग्राम पिलखावा में रौजागांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह ने किसानों के खेतो पर जाकर मौजूद किसानों को आवश्यक जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर सिंह ने कृषक सुमन सिंह द्वारा प्रजाति CO-15023 रकबा 0.500 में सिंगल रो बिधि द्वारा बीज सोधन करके बुआई का निरीक्षण करते हुए मौजूद गन्ना किसानों को रौजगांव चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों के हितों के लिए दी जा रही सुविधाओ को भी बताया।

इस दौरान दिनेश सिंह मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह के साथ चीनी मिल के अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य कर्मियों और किसानों की मौजूदगी रही।

*वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निःशुल्क अपना स्कूल में समाजसेवी टीम ने बांटी पिचकारी गुलाल और गुझिया*

अयोध्या- अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड में वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निशुल्क अपना स्कूल में आज होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम चलाते हैं। अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले सुबह दो घंटा 60 गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। इनकी इस मुहिम में साकेत कॉलेज के छात्र ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह निःशुल्क रूप से शिक्षण कार्य करते हैं।

आज होली के दो दिन पूर्व अयोध्या के समाजसेवियों की टीम अपने साथ रंग अबीर गुलाल गुझिया पिचकारी गुब्बारा बिस्कुट सन्तरा इत्यादि लेकर बच्चों में वितरित किया। उपहार पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। अपना स्कूल सामान लेकर पहुँचे अतिथियों में लोको पायलट राजन यादव,न्यायालय लिपिक शिल्पी चौरसिया, स्टेनो धीरज श्रीवास्तव, अधिवक्ता विनोद पांडेय अध्यापिका रचना श्रीवास्तव,लोको पायलट अमन यादव,न्यायालय लिपिक अंकिता केसरवानी रही। अपना स्कूल के बच्चों ने गुरुजी आये फूल फूल खिले फूल खिले गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। अपना स्कूल के संचालक खाकी वाले गुरुजी ने सभी को होली की बधाई देने के साथ आभार व्यक्त किया।

*अयोध्या में सपा कार्यालय पर मनाई गई डाॅ राम मनोहर लोहिया की जयंती*

अयोध्या- डॅ राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर जिला/महानगर कमेटी द्वारा सुबह चौक में लोहिया मण्डप पर लोहिया जी कि मूर्ति पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने ज़िला/महानगर व फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शिक्षकसभा के ज़िला महासचिव डा घनश्याम यादव के सयोजन में डा राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित हुई।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ,जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला महासचिव बख्तियार खान, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक थे राममनोहर लोहिया, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि डॉ. लोहिया मानव की स्थापना के पक्षधर समाजवादी थे। वह समाजवादी भी इस अर्थ में थे कि, समाज ही उनका कार्यक्षेत्र था और वह अपने कार्यक्षेत्र को जनमंगल की अनुभूतियों से महकाना चाहते थे। वह चाहते थे कि व्यक्ति-व्यक्ति के बीच कोई भेद, कोई दुराव और कोई दीवार न रहे, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्र भारत की राजनीति और चिंतन धारा पर जिन गिने-चुने लोगों के व्यक्तित्व का गहरा असर हुआ है, उनमें डॉ. राममनोहर लोहिया प्रमुख थे। भारत के स्वतंत्रता युद्ध के आखिरी दौर में उनकी भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण रही है।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला महासचिव बख्तियार खान,महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू, छोटेलाल यादव, डा शिक्षक सभा अध्यक्ष दान बहादुर सिंह, महासचिव डा घनश्याम यादव, जिला उपाध्यक्ष आकिब खान, अरौनी पासवान, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, रियाज अहमद टेनी जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा शावेज़ जाफरी एडवोकेट,बाबूराम गौड़, मो असलम ,सूर्यभान यादव, अभय दिवेदी, वीरेंद्र गौतम,नागेश्वर कोरी, इश्तियाक खान, महानगर अध्यक्ष अनूसूचित सिकंदर चौधरी, जितेंद्र यादव, अवनीश प्रताप सिंह, विमल यादव, राजेश कोरी,इत्यादि लोग मौजूद थे।

फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अयोध्या में किया दर्शन पूजन

अयोध्या।फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अयोध्या आई । उन्होंने अयोध्या में राम लला का दर्शन पूजन किया । बताया जाता है कि अयोध्या में फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आई हुई है ।

गोसाईगंज विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

अयोध्या।सपा के गोसाईगंज विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा । बताया जाता है कि सीआरपीएफ की एक गार्द मिली है । एक गार्द में सीआरपीएफ के आठ जवान रहेंगे । बताया जाता है कि पांच जवान घर पर सुरक्षा करेंगे और तीन जवान विधायक अभय सिंह के साथ चलेंगे ।

यह सुरक्षा केंद्र सरकार ने मुहैया कराई है । बताया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई से खतरे को लेकर विधायक की सुरक्षा बढ़ाई गई है । बताया जाता है कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था ।