आजमगढ़ : अधिवक्ताओं ने थाने से चालान लेकर आने वाले होमगार्ड, सिपाहियो पर दलाली करने का लगाया आरोप
संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर ( आजमगढ़) । बूढ़नपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि अहरौला, कप्तानगंज,अटरौलिया, महाराजगंज थाने से जो सिपाही, होम गार्ड चालान लेकर तहसील में आते हैं। उनके द्वारा पहले से ही तहसील में कुछ अधिवक्ताओं के 500 रूपये की बात फोन पर कर ली जाती है।
इस संबंध में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहसील में इस तरह की अराजकता फैली हुई है। जिस व्यक्ति का चालान पुलिस एक बार कर रही है। उसी व्यक्ति की चालान दूसरे हफ्ते कर दे रही है। साथ चालान में यह भी नहीं देखा जा रहा है कि कौन नाबालिक है। कौन विकलांग है। कौन बुजुर्ग है।
बस एक तरफ से चालान करने जा काम किया जा रहा है। यहां तक पुलिस द्वारा लोगों को चालान भी नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में कई बार शासन प्रशासन से शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अधिवक्ता संघ ने पुलिस अधीक्षक से ऐसे होमगार्ड व सिपाही पर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर, राम निवास सिंह, राघवेंद्र पाण्डेय , ब्रज नाथ पाठक, दिनेश कुमार सिंह , सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Mar 23 2024, 16:15