आजमगढ़ : बसपा निजामाबाद विधान सभा की बैठक में लिए गए अहम निर्णय
के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़ )। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विधान सभा निजामाबाद की बैठक हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी तथा वोटर लिस्ट में छूटे नाम को बढ़ाने की चर्चा की गई।
बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद की कार्यकर्ता बैठक शुक्रवार को निजामाबाद कस्बे में हुईं। बैठक में सेक्टर एवं बूथ कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक बुलाई गई । बैठक में बूथ को कमेटी को मजबूत बनाने के साथ - साथ वोटर लिस्ट में छूटे नाम को बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। तथा आने वाले समय में बहन जी को प्रधानमंत्री बनाए जाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सागर राम रहें। उन्होंने ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज की पार्टी है।बहन जी ने सर्व समाज के लिए काम किया।
उन्होंने ने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे निराश व हताशा न हो सबकी निगाहें बहन जी पर टिकी हुई है।
विशिष्ट अतिथि सनातन पटेल मुकेश कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य रहे।
बैठक की अध्यक्षता व संचालन विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन रहे । इस अवसर पर ओमप्रकाश प्रजापति बिधानसभा कोषाध्यक्ष , कमलेश , डा0 बाबूराम बिधानसभा सचिव, नन्हकू प्रसाद ,सुनील कुमार गौतम ,नन्दलाल ,रामप्रताप ,सुनील मास्टर, रबिन्दर कुमार भारती ,प्रवीण कुमार ,आदि लोग मौजूद रहे।
Mar 22 2024, 19:31