आदर्श आचार संहिता लागू सातवे चरण में होगा सासाराम संसदीय चुनाव का मतदान,जिला प्रशासन चुनाव में जुटी जिला अधिकारी ने किया प्रेसवार्ता।
1 जून को मतदान, 7 मई से होगा नामांकन सासाराम संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 4 हजार173 मतदाता 2035 बूथों पर करेगे मताधिकार का प्रयोग।शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दिया, जो कुल सात चरणों में मतदान संपन्न कराया जाएगा, सासाराम संसदीय क्षेत्र और बक्सर संसदीय क्षेत्र में सातवें और अंतिम चरण के तहत 1 जून को मतदान संपन्न किया जाएगा,
19 अप्रैल को पहले चरण, 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा, 13 मई को चौथ, 20 मई को पांचवा, 25 मई को छठा और 1 जून को अंतिम और सातवां चरण के तहत मतदान किया जाएगा। चुनाव की घोषणा के बाद पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया, जिसको देखते हुए शनिवार को ही कैमूर जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दिया गया,
जिसमें बताया गया कि सातवें चरण के तहत होने वाले सासाराम संसदीय क्षेत्र का मतदान प्रक्रिया कैमूर जिले में संपन्न कराई जाएगी, जहां 7 मई 2024 मंगलवार को अधिसूचना जारी किया जाएगा, तथा नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 14 मई 2024 को निर्धारित की गई है, इसके अलावा 15 मई को संवीक्षा एवं 17 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, जिसका मतदान 1 जून को संपन्न किया जाएगा तथा चार जून को मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ।
कैमूर जिले के जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि सासाराम लोकसभा का चुनाव 1 जून 2024 को होगा,7 मई को अधिसूचना जारी किया जाएगा,चुनाव का नामांकन 14 मई को,15 मई को प्रत्याशियो का नाम का संवीक्षा किया जाएगा,17 मई को प्रत्याशियों का नाम वापसी का अंतिम तिथि किया गया है,1 जून को मतदान कराया जाएगा वही 4 जून को मतगणना कराई जाएगी।सासाराम संसदीय लोकसभा में 6 विधानसभा है
मोहनिया,भभुआ,चैनपुर, चेनारी, सासाराम,करगहर विधानसभा है।जिले में कुल मतदाता 19 लाख 41 हजार 473 है।जिसमे 15502 मतदाता दिव्यांग है दिव्यांगों के लिए चुनाव में विशेष सुविधा दी जाएगी।जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए 20 सेटेलाइट फोन और वायरलेस की सुविधा रहेगी।
अधौरा प्रखंड क्षेत्र में पहले कई बूथों को शिफ्टिंग किया जाता था जिसके कारण मतदान केंद्र दूर होने के कारण मतदाता अपना मत का प्रयोग नहीं कर पाते थे अब कोई मतदान केंद्र का शिफ्टिंग नही किया जाएगा जहाँ बूथ है वही मतदान केंद्र बनेगा।
डीएम ने जिलावासियों से अपील किया कि राष्ट्रीय पर्व में शामिल होकर अपना मत का प्रयोग करे।युवाओं से अपील किया कि आप सोशल मीडिया पर रील बनाते है उसी तरह आप एक मिनट का बहुमुल्य समय निकाल कर वोट करने जरूर जाए,और बाहर लगे सेल्फी लेकर जिला प्रशासन को भेजे हम पुरस्कार देंगे।
Mar 22 2024, 17:01