/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़ :पैरामिलिट्री और पुलिस बल ने किया फ़्लैग मार्च ,शांति और सौहार्द का दिया गया सन्देश Azamgarh
आजमगढ़ :पैरामिलिट्री और पुलिस बल ने किया फ़्लैग मार्च ,शांति और सौहार्द का दिया गया सन्देश

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ ।पवई थाना क्षेत्र के गोधना ,मैगना ,हाजीपुर कुदरत, डेहरी और लखमापुर में गुरुवार को थानाध्यक्ष पवई के नेतृत्व में पैरामिलिट्री और पुलिस बल ने फ़्लैग मार्च किया । इस दौरान लोकसभा चुनाव, रमजान और आगामी होली के त्योहार पर शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील किया गया ।

पवई थाना क्षेत्र के फ्लैग मार्च मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र मैगना ,लखमापुर,डेहरी और हाजीपुर कुदरत थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और पैरामिलिट्री के कमांडर एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में जवानों के साथ फ़्लैग मार्च किया गया । थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव, रमजान, होली पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और आम जनता में जागरूकता पैदा करने व निर्भीक होकर सामाजिक समरसता और परंपरा के अनुसार त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं जाने की अपील किया ।

उन्होंने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं हैं। पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमेशा तैयार है। कही कोई भी दिक्कत होती है ,तत्काल सूचना दे ,सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा ।

आजमगढ़ :रानीपुर बाजार में संत निरंकारी सत्संग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर (आजमगढ़)। रानीपुर बाजार में आज संत निरंकारी सत्संग ज्ञान प्रचारक लखनऊ गौरी शंकर तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्ञान प्रचारक गौरी शंकर तिवारी ने बताया कि सभी जीव परमात्मा के अंश है।

सभी जीवों पर दया करनी चाहिए। बड़े बड़े बेद पुरान में कहा गया है कि झूठ के बराबर कोई पाप नहीं होता है। पुण्य के बराबर कोई धर्म नही होता है। इंसान रोज कर्म करता है चाहे अच्छा कर्म हो या बुरा कर्म सभी को अपने कर्म के अनुसार फल प्राप्त होता है। इंसान अपने कर्मो का फल यही पर भोग कर जाता है। इस जन्म के साथ कई जन्मों तक उसको अपने कर्मो का फल मिलता है। इस बात का इतिहास गवाह है कि जिसने जो भी कर्म किया है उसको उसका फल यही भोगना पड़ता है।

जब भी धरती पर अधर्म बढ़ जाता है। उसका नाश करने के लिए ईश्वर को अवतार लेना पड़ता है। और अधर्म का नाश होता है। और ईश्वर को धर्म की स्थापना करनी पड़ती है। इसलिए हमेशा हर इंसान को धर्म करना चाहिए।

आजमगढ़ :शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी अभियुक्त को अहरौला पुलिस ने चांदनी चौक तिराहे से किया गिरफ्तार

संतोष कुमार मिश्र

बूढ़नपुर (आजमगढ़) अहरौला थाने पर एक पीड़िता द्वारा तहरीर दी गई कि विपक्षी द्वारा शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म किया गया पीड़िता के इच्छा के विरुद्ध गर्भपात कराया गया विरोध करने पर गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई।

अहरौला पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया विवेचना के दौरान एक व्यक्ति के नाम प्रकाश में आया। आज मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी व मय हमराह द्वारा घेरा बंदी करके आरोपी को चांदनी चौक तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

आजमगढ़ : 75 अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने पर पांचवे दिन आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, फूलपुर के एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली में 75 अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराए जाने से नाराज फूलपुर बार एशोसिएशन के अधिवक्ताओं के द्वारा गुरुवार पांचवे दिन विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह को ज्ञापन देकर मुकदमा वापस लेने की मांग किया ।

फूलपुर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ता भवन में बैठक किया गया । संघ के मंत्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता देबी प्रसाद गुप्ता के द्वारा फर्जी ढंग से अधिवक्ता रामानन्द यादव सहित 75 अधिवक्ताओं के ऊपर 15 मार्च को फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है । जो निंदनीय है ।

संघ ने निर्णय लिया कि जबतक अधिवक्ताओं ऊपर पंजीकृत किये गए फर्जी मुकदमें को वापस नही लिया जाता हैं । फूलपुर के अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे ।

इस मामले को लेकर फूलपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्रीराम यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया गया । विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह को 5 वे दिन गुरुवार को ज्ञापन दिया । अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी से जांच कराकर फर्जी ढंग से 75 अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग किया ।

अधिवक्ताओं ने कहा कि जबतक मुकदमा वापस नही ले लिया जाता हड़ताल जारी रहेगी । इसके पहले भी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जा चुका है ,लेकिन अधिवक्ताओं के हित मे कोई कदम नही उठाया गया है ।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ,इश्तियाक अहमद ,लाल चंद यादव , रमेश चंद शुक्ला ,राम नरायन यादव ,प्रदीप सिंह ,राजकुमार प्रजापति , अनिल पाण्डेय ,बिजय सिंह ,अतुल राय आदि लोग रहे । अध्यक्षता श्रीराम यादव एवं संचालन घनश्याम तिवारी ने किया ।

आजमगढ़::नव नियुक्त भाजयुमो जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष पुष्कर मिश्र के प्रथम आगमन पर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अतरौलिया टोल प्लाजा, बुढनपुर चौराहा, मंदूरी चौराहे पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चंद्रहास राय और महामंत्री समर प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया। जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पुष्कर मिश्र में सिविल लाइन स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।नव नियुक्त जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पुष्कर मिश्र के स्वागत में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने पुष्कर मिश्र को बधाई देते हुए कहा कि युवा मोर्चा के नए जिलाध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा रहे है। सबको सम्मान देकर चलने वाले व्यक्ति हैं। कार्यकर्ताओं के आशा के अनुरूप कार्य करते हुए वह लोक सभा में मोदी के मिशन को पूरा करेंगे ऐसा मुझे पूरा विश्वास है।भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक कार्य करने वाले कार्यकर्ता को कोई न कोई प्रभार सौपती है।

जिससे हर कार्यकर्ता पार्टी को बढ़ाने का काम करते है।पुष्कर मिश्र के जिला अध्यक्ष बनने से युवा मोर्चा का आम कार्यकर्ता उत्साहित है।इनके नेतृत्व में युवा मोर्चा और शसक्त होगा।

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पुष्कर मिश्र ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।मेरा बस एक ही उद्देश्य है कि पार्टी को मजबूत करना और लोक सभा के चुनाव में लालगंज युवा मोर्चा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता रात दिन एक कर के लालगंज लोक सभा को जीतने का काम करेंगे।

मंच का संचालन जिला महामंत्री भाजयुमो अंकुर राय ने किया।

इस अवसर निवर्तमान जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय,क्षेत्रीय संयोजक श्रम प्रकोष्ठ श्री रमाकांत मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत तिवारी, जिला मंत्री दिलीप सिंह बघेल, डॉ शैलेन्द्र नाथ यादव,अजय यादव,जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा चंद्रहास राय, जिला महामंत्री युवा मोर्चा समर सिंह,अंकुर राय,मंडल अध्यक्ष गौरव मिश्र,अंशु मिश्रा,शिवम राय,अनूप सिंह,रवियादव,विक्रांत राय आदि मौजूद रहे।

आजमगढ़ : तहबरपुुुुर में हुआ आशा सम्मेलन का आयोजन

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर के सभागार में आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा और आशा संगनी को सम्मानित किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के सभागार में गुरुवार को आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री अतिथि प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरि रहे। उन्होंने कहा कि कहा कि आशा ही स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है। सबसे निचली कड़ी है।

सरकार द्वारा टीबी खोज अभियान, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, फाइलेरिया, डोर टू डोर सर्वे, टीकाकरण जैसे जो भी सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं आती है ये बाखूबी अपने दायित्वों का निर्वहन करती है। इन्हें जो भी कार्य दिया जाता है वे पूर्ण मनोयोग से करती है। इनके सहयोग के विना कोई सम्भव नहीं है। उन्होंने और कई सुझाव दिये। सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं व संगिनियो को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

सम्मेलन डाक्टर अजय यादव, ब्लाक मिशन प्रबंधक देवाशुं गौड़, कमलेश प्रजापति, अवधेश यादव, कृष्ण मुरारी चौहान, लाल चंद यादव आदि ने आशा के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर गिरजा प्रजापति, विद्या, सरिता मौर्य, प्रेम लता, विनीता राय, उर्मिला,सुमित्रा सहित दर्जनों आशा व आशा संगनी मौजूद रहीं।

आजमगढ़:: रंग का त्यौहार कब और कैसे मनाया जाता है, जानिए

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़।होली का पर्व एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक पर्व है। लगभग पूरे भारत में इसका अलग ही जश्न और उत्साह देखने को मिलता है। होली भाई चारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का पर्व है। इस दिन लोग एक दूसरे को रंगों में सराबोर करते हैं।

होली हिंदू सनातन धर्म का प्रमुख पर्व है। बसंत का महीना लगने के बाद से ही इसका इंतजार शुरू हो जाता है। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है।

नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है। होली एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक पर्व है। पूरे भारत में इसका अलग ही जश्न और उत्साह देखने को मिलता है।

होली भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का पर्व है इस दिन लोग एक दूसरे को रंगों में सराबोर करते हैं। घरों में गुझिया और पकवान बनते हैं। लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग-गुलाल लगाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।

फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है। इस साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 09 बजकर 42मिनट से शुरू होगी। वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर होगा।

होलिका दहन 2024

24 मार्च को होलिका दहन है। इस दिन होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त देर रात 11 बजकर 09 मिनट से लेकर 12 बजकर 24 मिनट तक है

कब है होली

होलिका दहन के अगले दिन होली मनाई जाती है, इसलिए इस साल 25 मार्च को होली है। इस दिन देशभर में धूमधाम से होली मनाई जाएगी इस दिन दुश्मनी तो मिटा कर दोस्ती में बदल जाते हैं इस लिए इस पर्व को हम प्रेम का पर्व भी कहते हैं ।

होलिका दहन पूजा की विधि

होलिका दहन की पूजा करने के लिए सबसे पहले स्नान करना जरूरी है।

स्नान के बाद होलिका की पूजा वाले स्थान पर उत्तर या पूरब दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं।

पूजा करने के लिए गाय के गोबर से होलिका और प्रहलाद की प्रतिमा बनाएं।

वहीं पूजा की सामग्री के लिए रोली, फूल, फूलों की माला, कच्चा सूत, गुड़, साबुत हल्दी,.मूंग, बताशे, गुलाल नारियल, 5 से 7 तरह के अनाज और एक लोटे में पानी रख लें।

इसके बाद इन सभी पूजन सामग्री के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा करें। मिठाइयां और फल चढ़ाएं।

होलिका की पूजा के साथ ही भगवान नरसिंह की भी विधि-विधान से पूजा करें और फिर होलिका के चारों ओर सात बार परिक्रमा करें शुभकारी होगा.

ज्योतिषाचार्य

पंडित ऋषिकेश शुक्ल

9450 591 477

आजमगढ़ :फूलपुर में होली और चुनाव को डीएम और एसपी ने किया समीक्षा बैठक

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया । इस दौरान होली त्योहार,रमजान और लोक सभा चुनाव कराने को लेकर चर्चा किया गया । लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर चर्चा किया गया ।

मतदान में रुकावट की कही सूचना हो तो बताए ,आपकी का नाम गोपनीय रखा जाएगा । होली में कोई नई परंपरा न डाली जाय ,पूरानी परम्परा चालू रहेगी । होली मिलन को राजनैतिक रंग न दे । क्योंकि आचार संहिता लगी हुई है । साथ मे धारा 144 लगी हुई है । लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना है ,लोगों को जागरूक करना है ।

चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए में सहयोग करें । चुनाव कराने में कही भी कोई दिक्कत आती है ,तो तत्काल सम्बंधित अधिकारी को सूचना दे । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि कही कोई भी त्योहार और चुनाव से दिक्कत हो तत्काल अवगत करावे । 112 नम्बर पर भी फोन करके बता सकते है ,112 नम्बर पर नाम गोपनीय रखने के लिए कहेंगे तो गोपनीय रखा जाएगा । कानून व्यवस्था का पालन करें । त्योहार और चुनाव में व्यवधान डालने वालों पर कार्यवाही की जाएगी ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह , तहसीलदार चमन सिंह ,क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ,कोतवाल शशिचन्द चौधरी ,अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ,एडीओ विद्युत बिनोद कुमार यादव, नगर अधिशासी अधिकारी बिक्रम कुमार ,प्रधान अमित जायसवाल, अजय जायसवाल , महाप्रधान रिजवान अहमद,राकेश विश्वकर्मा, मो आरिफ ,रफीक फूलपुर ,मिठाई लाल आदि ।

आजमगढ़ :उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सुलझाया होलिका विवाद

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र में कुल 167 स्थानों पर होलिका दहन किया जाता है जो पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया की क्षेत्र में बनकट ग्राम सभा के कठही गांव में, लेदौरा ग्राम सभा के आरजीसंकल्प में इन दोनों स्थानों पर होलिका स्थल विवादित था।

मंगलवार को एसडीएम बूढ़नपुर प्रेमचंद मौर्या सीओ बुढनपुर किरण पाल सिंह के नेतृत्व में अहरौला थाने की पुलिस ने कठही और अराजीसंकल्प गांव में पहुंचकर होलिका विवाद को सुलझाया शांति पूर्वक होलिका दहन के लिए लोगों से अपील की कठही गांव में बीते कई सालों से होलिका स्थल को लेकर विवाद होता है सोमवार को थाने की पुलिस पहुंच कर होलिका को स्थापित कराई थी।

कठही गांव के ग्रामीणों का कहना है कि होलिका स्थल पहले से ही सुरक्षित है गांव के एक व्यक्ति के द्वारा होलिका दहन के आसपास की जमीन कब्जा की गई है हर साल के निर्देश के बाद भी उक्त व्यक्ति के द्वारा होलिका दहन के अगल-बगल बेढा लगाकर अरहर की फसल लगा दी गई थी होलिका दहन स्थल को साफ करवाया और लोगों से शांतिपूर्वक होलिका दहन करने की अपील भी की।

आजमगढ़::लोकसभा लालगंज के विधान सभा निजामाबाद के सभी मंडलों के कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया था

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा को देखते हुए इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,लोक सभा संयोजक विनोद राय,विधान सभा प्रभारी रमाकांत मिश्र उपस्थित रहे।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में चुनाव संपन्न कराना है। दिन रात एक कर देना है। लोकसभा लालगंज की सीट पर इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा कर जितना है। चुनाव संचालन समिति द्वारा 40 दिन में चुनाव संपन्न होने हैं। साथ ही हमारे द्वारा कार्यकर्ताओं के रूप में हमने मोहरे सजा दिए हैं।

विधानसभा की बैठक हो रही है। लोकसभा की बैठक हो चुकी है। हर विभाग के साथ हमें बूथ स्तर पर समीक्षा करनी है।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि लालगंज का हर कार्यकर्ता लोक सभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देगा और लालगंज लोक सभा को जीत कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में लालगंज सीट भी शामिल होगी।उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा दिए गए निर्देश का लालगंज का हर पूरी तरह पालन करेगा।

इस अवसर पर जिला मंत्री अजय यादव,शैलेंद्र नाथ,मंडल अध्यक्ष निजामाबाद प्रवीण सिंह,मंडल अध्यक्ष तहबरपुर आशुतोष राय,मंडल अध्यक्ष सरायमीर अनुपम पांडेय,मंडल अध्यक्ष मिर्जापुर सत्यनारायण भारती,समर सिंह,चंद्रहास राय,अनूप सिंह सहित सभी सेक्टर संयोजक मौजूद रहे।