आजमगढ़::लोकसभा लालगंज के विधान सभा निजामाबाद के सभी मंडलों के कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया था
उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा को देखते हुए इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,लोक सभा संयोजक विनोद राय,विधान सभा प्रभारी रमाकांत मिश्र उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में चुनाव संपन्न कराना है। दिन रात एक कर देना है। लोकसभा लालगंज की सीट पर इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा कर जितना है। चुनाव संचालन समिति द्वारा 40 दिन में चुनाव संपन्न होने हैं। साथ ही हमारे द्वारा कार्यकर्ताओं के रूप में हमने मोहरे सजा दिए हैं।
विधानसभा की बैठक हो रही है। लोकसभा की बैठक हो चुकी है। हर विभाग के साथ हमें बूथ स्तर पर समीक्षा करनी है।
जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि लालगंज का हर कार्यकर्ता लोक सभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देगा और लालगंज लोक सभा को जीत कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में लालगंज सीट भी शामिल होगी।उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा दिए गए निर्देश का लालगंज का हर पूरी तरह पालन करेगा।
इस अवसर पर जिला मंत्री अजय यादव,शैलेंद्र नाथ,मंडल अध्यक्ष निजामाबाद प्रवीण सिंह,मंडल अध्यक्ष तहबरपुर आशुतोष राय,मंडल अध्यक्ष सरायमीर अनुपम पांडेय,मंडल अध्यक्ष मिर्जापुर सत्यनारायण भारती,समर सिंह,चंद्रहास राय,अनूप सिंह सहित सभी सेक्टर संयोजक मौजूद रहे।
Mar 20 2024, 19:24