मदियापार में जय मंगल यादव स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज एवं आईटीआई द्वारा वार्षिकोत्सव एवं पुण्यतिथि का आयोजन
संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर (आजमगढ़ )जिले के अतरौलिया क्षेत्र के मदियापार स्थित जय मंगल यादव स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज में आज बुधवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं स्व.जय मंगल यादव की 24वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई, जिसके मुख्य अतिथि सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ व पूर्व सांसद नीलम सोनकर रही।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह तथा भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चियों द्वारा गणेश वंदना से की गई, तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फ्लावर डांस व झूमर डांस कर बच्चों ने सबका मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा पूजा संतोष यादव द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि आज हमारे गांव गरीब की बच्चियों पढ़ रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं।
देश के यसस्वी प्रधानमंत्री ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है जिसके लिए सभी लोगो को आगे आना होगा।आज सभी लोग मोदी जी के साथ है। आने वाले समय में रोजगार के अनेक अवसर लोगों को प्राप्त होंगे जैसे विकसित देशों में एक गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की तनख्वाह लगभग दो लाख रुपए होती है इस तरह अब यहां भी लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जमीन से लेकर आसमान तक लड़कियां अपने हौसलों की उड़ान भर रही हैं।
इस मौके पर संस्थापक निन्हकू यादव ,प्रबंधक हवलदार यादव, प्रधानाचार्य प्रदीप चंद्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फूलचंद यादव तथा संचालन दीपचंद प्रजापति ने किया। इस मौके पर रामचंद्र जायसवाल ,हरिश्चंद्र यादव, चंद्रजीत तिवारी, सुनील पांडे, आनंद तिवारी, विक्रम बहादुर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Mar 20 2024, 19:22