आजमगढ़ : नेहरू युवा केंद्र द्वारा मतदाताओं को दिलाई गई शपथ
के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ द्वारा सघन मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान कार्यक्रम के तहत ग्रामीण बालिका महिला महाविद्यालय रानीपुर रजमों बिंद्राबाजार मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें लोक तंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करते हुए शपथ दिलाई गई।
समाज सेवी राम अवतार स्नेही ने मतदाताओं को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग ,जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रबन्ध विनोद यादव ,मीरा गुप्ता ,अमरनाथ यादव ,सीमा विश्वकर्मा ,कुसुम यादव, दिवाकर सिंह ,राकेश सिंह, श्यामदेव , एन वाई वी अस्मिता आदि लोग उपस्थित थे।
Mar 20 2024, 18:04