/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या में रामनवमी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की चर्चा तेज Ayodhya
अयोध्या में रामनवमी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की चर्चा तेज


अयोध्या।अयोध्या में 17 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन होने की चर्चा होनी शुरू हो गई है । इसके कारण अयोध्या में खुशी व्याप्त है । अयोध्या में चर्चा है कि प्रधानमंत्री मोदी 17 अप्रैल को रामनवमी पर अयोध्या राम मंदिर में पूजा कर सकते है ।

बताया जाता है कि 17 अप्रैल को रामनवमी पर अयोध्या में भाजपा बड़ा आयोजन करेगी । बताया जाता है कि पूरे भारत में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है ।

अयोध्या में चर्चा तेज है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में रामनवमी को आगमन हो सकता है । इससे अयोध्या वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।

विश्वेशनाथ मिश्रा सुङू को रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हुआ भव्य स्वागत

अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने किया नव नियुक्त राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेशनाथ मिश्रा (सुड्डू मिश्रा) का भव्य स्वागत। स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष बलराम यादव ने किया । कार्यक्रम में अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल मौजूद रहे ।

यह जानकारी देते हुए जिला महासचिव रामशंकर वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने प्रदेश महासचिव रहे विश्वेशनाथ मिश्रा को पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है ।

प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय आनंद नगर गौहनिया चौराहा पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । स्वागत कार्यक्रम से अभीभूत सुड्डू मिश्र ने कहा कि जो पद हमको मिला है पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ उसका निर्वाहन करूंगा और कार्यकर्ताओं के सुख दु:ख में हमेशा खड़ा रहूंगा ।

इस मौके पर दलित प्रकोष्ठ अवध जोन अध्यक्ष बेचूलाल ज्ञान, अवध जोन सचिव नेतराम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, संगठन महासचिव रामशंकर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अवधेश रावत, जिला सचिव पारसनाथ विश्वकर्मा, राम जियावन वर्मा, युवा रालोद नेता अजीत वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष बीकापुर अनिल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राम-लक्ष्मण कोरी, सौरभ पटेल, विजय यादव ने माला पहनाकर स्वागत किया ।

अयोध्या एसएसपी राज करन नय्यर ने दिया निर्देश

अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरन नय्यर ने कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुनकर यथा संभव मौके पर ही निस्तारित किया ।

इस अवसर पर शेष शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया जा गया ।

बाबा कृष्ण मोहन दास की 15 वीं पुण्यतिथि पर संतों ने पुष्पांजलि अर्पित किया

अयाेध्या।बाबा कृष्णमाेहन दास आश्रम चंद्रद्वितेश्वर नाथ महादेव मंदिर, रामघाट संस्थापक व अखिल भारत हिंदू महासभा संत प्रकाेष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत कृष्णमाेहन दास महाराज काे संताें ने भावपूर्ण ढंग से याद किया। माैका था उनके 15वीं पुण्यतिथि महाेत्सव का।

मंगलवार को मंदिर में एक श्रद्धांजलि सभा आयाेजित हुई। सभा में रामनगरी के संत-महंत, विशिष्टजनाें व हिंदू महासभाइयाें ने राष्ट्रीय अध्यक्ष काे श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस माैके पर आश्रम के वर्तमान पीठाधीश्वर महंत रवींद्र दास ने कहा कि उनके गुरूदेव बाबा कृष्णमाेहन दास महाराज विलक्षण प्रतिभा के धनी संत थे। जाे गाै एवं संत सेवी रहे। जिन्हाेंने अयोध्याधाम में एक विशाल आश्रम की स्थापना कर उसका कार्यभार संभाला।

वह हिंदू महासभा संत प्रकाेष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। पूरे देश में घूम-घूमकर हिंदू महासभा का प्रचार-प्रसार किया। संगठन से काफी नामी-गिरामी संताें काे भी जाेड़ा। हिंदू महासभा काे मजबूती प्रदान करने का काम किया। आजीवन संगठन के प्रति समर्पित रहे। पूरी ईमानदारी के साथ हिंदू महासभा में काम किया। पार्टी काे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। हिंदू महासभा के प्रवक्ता एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी मनीष पांडेय ने कहा कि महाराजश्री द्वारा हिंदू महासभा के प्रति किए गए याेगदान काे कभी भुलाया नही जा सकता है।

उन्होंने संगठन से सभी काे जाेड़ा। उन्हीं की देन है कि आज हिंदू महासभा पूरे देश में मजबूती के साथ खड़ी है। इससे पहले आचार्य पंडित करूणानिधान गर्ग के नेतृत्व में सुबह ठाकुरजी का व गुरूदेव का पूजन-अर्चन किया गया। उसके बाद संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ।

तत्पश्चात फल-मिष्ठान एवं विविध पकवानाें का भाेग लगाकर भगवान की महाआरती आरती उतारी गई। पुण्यतिथि पर काफी संख्या में संत-महंत, भक्तगणाें ने प्रसाद ग्रहण किया। महंत रवींद्र दास महाराज द्वारा संत-महंत और विशिष्टजनाें का स्वागत-सत्कार किया गया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालाें में मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, जगद्गुरु परमहंसाचार्य, रामहर्षण कुंज के महंत अयोध्या दास, हिंदू महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष राजन बाबा, हनुमानगढ़ी सरपंच रामकुमार दास, नागा नंदराम, आचार्य करूणानिधान गर्ग, आचार्य लक्ष्मण शास्त्री, नागा कल्लू दास, रामदास दयालु, ब्रजनंदन सिंह, गणेश, दिवाकर तिवारी, अभयकुमार शर्मा, काैशल सिंह, जासाे देवी, नरेंद्र, चंद्रहास दीक्षित, सुरेंद्र माैर्या, सिस्टम बाबा, अशाेक मिश्रा, अश्विनी पांडेय आदि रहे ।

लाभार्थियों के खाते में पैसा पहुंचे की पुष्टि करता है पीएफएमएस

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्ववि‌द्यालय में मानव संसाधन विकास अंतर्गत पीएफएमएस (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) वित्तीय एवं कार्यालय प्रबंधन पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया ।

अपर निदेशक प्रसार डा. आर.आर सिंह ने बताया कि पीएफएमएस लाभार्थियों के बैंक एवं डाकघर के साथ-साथ खाते के विवरण की पुष्टि करता है। इस एप्लीकेशन से पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में जाने की पुष्टि करता है और गलत भुगतान का खतरा कम हो जाता है। डा. सिंह ने बताया कि पीएफएमएस का पहला उद्देश्य एक कुशल निधि प्रवाह प्रणाली और व्यय नेटवर्क स्थापित करना है।

सह प्राध्यापक डा. अनिल ने बताया कि पीएफएमएस प्रणाली के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें प्रतिभागियों को पीएफएमएस के डेमो पोर्टल पर सीखने और अभ्यास करने के तरीकों को बताया गया। यह प्रशिक्षण केवीके के कार्मिकों, सहायक तथा स्टेनोग्राफर को प्रशिक्षित करने के लिए किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डा. अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर डा. के. एम सिंह, डा. सौरभ वर्मा, डा. एल.सी वर्मा, डा. आरपी.एस रघुवंशी, एस.पी सिंह, आलोक पांडेय, बी.एस अजय, ज्वलंत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अयोध्या में दिखा परंपराओं में भारतीय शौर्य गाथा

अयोध्या।तुलसी उद्यान में सूर्यवंशी भगवान रामचन्द्र की अयोध्या में भारतीय शौर्य की एक नई गाथा लिखी गई । सम्पूर्ण भारत के 11 प्रदेशो के 250 से ज़्यादा कलाकारो ने अपने उन पारंपरिक लोकनृत्यों का प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया,जिसमे नृत्य के साथ शस्त्र का समन्वय होता है।

शास्त्र की रक्षा हेतु शस्त्र धारण की अवधारणा सनातन संस्कृति की पहचान है।इसी विरासत को पीढ़ियों से लोक ने अपने संस्कारो में संजो कर रखा है। केरल के कलरिपट्टू से लेकर मणिपुर के थांग टा,गुजरात के तलवार रास से पंजाब का गतका इसी का प्रमाण है । शौर्य पर्व का उद्घाटन आयुक्त अयोध्या मंडल गौरव दयाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया उनके साथ मंच पर निदेशक लोक जनजाति और संस्कृति संस्थान डा.अतुल द्विवेदी, प्रो.ओम प्रकाश भारती, डॉ देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी सचिव केंद्रीय ललित कला अकादमी लखनऊ, सुधीर तिवारी उपस्थित थे ।

मुख्य अतिथि गौरव दयाल ने कहा कि अपनी परंपराओं को संरक्षित करके मुख्यधारा में लाना हम सबका कर्तव्य है।आज के कार्यक्रम से लोगो को अपनी समृद्ध संस्कृति को जानने का अवसर मिलेगा । कार्यक्रम का आरम्भ छाऊ नृत्य शैली में बंगाल के और शंख वादन से ओडिशा के कलाकारो ने किया।

मल्लखंब की प्रस्तुति में कलाकारो ने शीर्षासन और योग कि मुद्राएं दिखाई वही समूह में किए गए आसान और पिरामिड ने अचंभित कर दिया।ओडिसा के सुनील साहू ने शंख वादन से युद्ध के आरंभ और अंत में विराम के लिए किया जाता था,उसका प्रदर्शन किया ।

उत्तर प्रदेश के कलाकारो ने महोबा कि लड़ाई आल्हा सुनाया तो पूरा पांडाल शौर्य से भर गया । किसी भी सांस्कृतिक मंच पर आजतक इतने लोक कलाकारो ने इस तरह की अनूठी प्रस्तुति नही दी थी। कलाकारो के रंग बिरंगे परिधानों और रोमांचक करतबों से पूरा पांडाल विस्मित था। कलारिपट्टू में कलाकारो का हवा में कलाबाज़ियां कहते हुए वार करना महाराष्ट्र की महिलाओ द्वारा लाठी और तलवार के सहारे एक साथ कई पुरुषों को पराजित करना सभी को हर्षित कर रहा था। पंजाब के जांबाजों को गतका उनकी युद्ध शैली को प्रतिबिंबित कर रहा था तो मणिपुर के कलाकारो का थांग टा अपने कौशल से चकित कर रहा था।

तेलंगाना का कर्रा सामू में चपलता से शस्त्रों का प्रहार और बचाव माहौल में शौर्य को दिखा रहा था तो गुजरात की महिलाओ का तलवार पर करतब हतप्रभ कर रहा था । लोक कलाओं के माध्यम से अपनी संस्कृति कि रक्षा के लिए युद्ध कला और शस्त्रों का कुशलता से प्रयोग संस्कारो के साथ विकसित करने की भारतीय परंपरा से परिचित होकर सभी जन विह्वल थे। इस अवसर पर रामायण कान्क्लेव के समन्वयक आशुतोष द्विवेदी, डॉ रानी अवस्थी,संतजन समेत भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

अयोध्या के मठ-मंदिरों को संवारने में तेजी से जुटा पर्यटन विभाग

अयोध्या‌।श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा को पर्यटन की नजर से सजाया जा रहा है। अब पर्यटन विभाग 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित करीब 6 धार्मिक स्‍थलों का पर्यटन स्‍थल के रूप में विस्‍तार करा रहा है।


अयोध्‍या परिक्षेत्र के उपनिदेशक पर्यटन आरपी यादव ने बताया कि इसके लिए भेजे गए इस्‍टीमेट को शासन ने स्‍वीकृत कर  20.64 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। इसी बजट से कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत ऋषियों-मुनियों की तपस्‍थलियों और धार्मिक स्‍थलों श्रवण कुमार आश्रम, आस्तिक आश्रम, ऋषि च्यवन आश्रम, मेधा ऋषि आश्रम, श्री बन्धू बाबा आश्रम, महर्षि बामदेव आश्रम जैसे 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी संख्‍या में धार्मिक स्‍थल का पुनरोद्धार किया जा रहा है।
पर्यटन विभाग की ओर से 6 स्थलों पर विश्राम गृह, पानी-बिजली, सड़क, खान पान कि दुकानें, स्तंभ, प्रवेश द्वार, साइनेजेस, सीटिंग इंटरप्रिटेशन वाॅल, शौचालय और यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध करवा कर इन्‍हें धार्मिक पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 43 नकलची धरे गए

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार को 12 केन्द्रों पर शुरू हुई। इस परीक्षा के पहले दिन सचलदल की सघन तलाशी अभियान में बाराबंकी जिले में 43 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए।


जिनमें अवध लाॅ कालेज में 14, जस्टिस लाॅ कालेज में 07 एवं टीआरसी लाॅ कालेज में 22 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए। इन परीक्षार्थियों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई । विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शुरू हो गई है।

नकलविहिन परीक्षा कराने के लिए सात जनपदों में कुल 12 केन्द्र बनाये गए है। परीक्षा के पहले दिन सचलदल के तलाशी अभियान में 43 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए है। कुलपति के निर्देश पर पारदर्शितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचलदल ंके साथ केन्द्राध्यक्षों को और सख्ती करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
प्रमोद श्रीवास्तव ने बसपा से तोड़ा नाता,अपने दर्जनों साथियों के साथ भाजपा में हुए शामिल

बीकापुर अयोध्या।तहसील बीकापुर ग्राम सभा नेतवारी लाला का पुरवा निवासी प्रमोद श्रीवास्तव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता। प्रमोद श्रीवास्तव बहुजन समाज पार्टी के रहें संघर्षशील कार्यकर्ता ।

उन्होंने लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया और कहा कि हर संभव में प्रयास करके लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजई बनाकर संसद में भेजने का काम करुंगा और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करुंगा।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, अंबेडकर नगर से भाजपा समर्थित प्रत्याशी रितेश पांडेय, पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी, बाबा विश्वनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक दिग्विजय सिंह उर्फ बूक्कू, लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, पूर्व मंत्री अवधेश पांडेय, अवधेश द्विवेदी पूर्व प्रत्याशी कटेहरी, आलोक श्रीवास्तव, पवन प्रधान नेतवारी सहित सैंकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने किया मतदान केंद्र का जायजा

अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तहसील रूदौली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारी द्वय ने  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया को सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत निर्धारित मानकों के अनुरूप समस्त आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम तहसील रूदौली के मतदान स्थल क्षेत्र सैदपुर के मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदपुर के बूथों यथा-बूथ संख्या 131, 132 व 133 का निरीक्षण किया। इसके उपरांत अधिकारीद्वय द्वारा मतदान केन्द्र नया प्राथमिक विद्यालय पूरे बैजू पांडेय मजरे सैदपुर पर स्थित बूथों यथा-134 व 135 का निरीक्षण कर  आयोग के निर्देशानुसार की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उक्त सभी मतदेय स्थलों पर  आयोग के मानक के अनुरूप समस्त सुविधाएं पूर्ण पायी गयी है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उक्त विद्यालयों के विभिन्न कक्षों में संचालित कक्षाओं में जाकर अध्ययनरत बच्चों से गणित के सवाल लगवाकर एवं विभिन्न पुस्तकों को पढ़वाकर शैक्षिक गुणवत्ता को परखा गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अध्यापकों को प्रत्येक कक्षा से एक-एक बच्चें का अलग अलग उनके वर्तमान शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन कर उसके अनुरूप शिक्षा प्रदान करते हुए सभी बच्चों को उनकी कक्षा के शैक्षिक स्तर तक लाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अध्यापक प्रत्येक बच्चे के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने हेतु पूर्व में दिये गये लेबल वाइस लर्निंग प्रशिक्षण के अनुरूप विषयवार लर्निंग चार्ट अनिवार्य रूप से बनाने तथा नियमित बच्चों का मूल्यांकन कर शैक्षिक चार्ट को अपडेट करते रहने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रूदौली, सीओ रूदौली सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।