आजमगढ़ : छात्र छात्राओं ने रैली निकाल स्कूल चलने को किया जागरूक
के एम उपाध्याय
निजामाबाद ( आजमगढ़)। प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर में छात्र - छात्राओं ने रैली निकाल कर स्कूल में शत् प्रतिशत नांमाकन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर के प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर के स्कूल चलों अभियान के तहत छात्र छात्राओं ने प्रभारी प्रधानाध्यापक राम आशीष राय के नेतृत्व में रैली निकाला।छात्र छात्राएं बैरमपुर, आतापुर आदि गांवों की गलियों से चलते हुए जूलूस के शक्ल में स्कूल चलो, स्कूल चलों, भैया बहना भूल न जाना,स्कूल पढ़ने जरुर जाना, जब-तक अनपढ़ हैं इंसान, नहीं रुकेगा यह अभियान आदि नारे लगा रहे थे।
शिक्षकों ने अभिभावकों से मिलकर निःशुल्क एम डी एम, यूनिफॉर्म , पुस्तक सहित सरकार संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। और बच्चों को स्कूल भेजने को प्रेरित किया।
स्कूल चलो रैली में लालजीत यादव,अंकुरमणि, मालती यादव, इंदू बाला, उर्मिला, कृष्ण मोहन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
Mar 19 2024, 17:51