/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आज़मगढ़: ओम प्रकाश मिश्र पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय योग एवं संस्कार शिविर हुआ सम्पन्न Azamgarh
आज़मगढ़: ओम प्रकाश मिश्र पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय योग एवं संस्कार शिविर हुआ सम्पन्न

एस के यादव,मार्टीनगंज-आज़मगढ़

क्षेत्र के ओम प्रकाश मिश्र पी जी कॉलेज फुलेश में चल रहे तीन दिवसीय योग एवं संस्कार शिविर का समापन सोमवार को मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।

शिविर में पतंजलि योगपीठ युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी पूज्य स्वामी संकल्प देव जी महाराज के सानिध्य में यह योग एवं संस्कार शिविर संचालित हो रहा था। इस योग एवं संस्कार शिविर को प्रातः 7बजे कॉलेज के प्रांगण में क्षेत्र के प्रबुद्धवर्ग के लोगों सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने हजारों की संख्या में पहुंच कर योगाभ्यास कराया गया।

ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष कृष्णकांत मिश्र ने पूज्य स्वामी संकल्प देव जी महाराज को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया तथा योग शिविर मे आए समस्त छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को हृदय से आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र सबका आभार व्यक्त करते हुए प्रांगण में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक जनों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और वह धन योग करने से ही प्राप्त हो सकता है।

इस अवसर पर छोटेलाल चतुर्वेदी, आलोक शुक्ला, विनीत दुआ, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

आज़मगढ़: महाप्रधान संतोष कुमार यादव बने लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव,

एस के यादव,मार्टीनगंज-आजमगढ़ विधान सभा क्षेत्र दीदारगंज के दीदारगंज पुरानी बाजार निवासी जिला पंचायत सदस्य पल्थी संतोष कुमार यादव को सपा मुखिया पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने समाजवादी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है।

जैसे ही यह खबर उनके शुभचिंतकों और क्षेत्र वासियों को मिली लोग खुशी में झूम उठे और उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें माल्यार्पण कर बधाईयां दी तथा खुशी में लोगों ने मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे का मुह मीठा कराया। अपनें स्वागत से अभीभूत जिला पंचायत सदस्य व नव नियुक्त राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी संतोष कुमार यादव ने लोगों का दिल की गहराईयों से आभार जताया तथा कहा कि सपा शीर्ष नेतृत्व ने जो मुझ जैसे पार्टी के एक छोटे से कार्य कर्ता पर विश्वास जता कर जिम्मेदारी सौपी है मैं पार्टी हित के लिए पूरी तंमयता से और पूर्ण निषठा लगन के साथ कार्य करुंगा।

इस अवसर पर चंद्र प्रकाश यादव ,उदय राज यादव, राम दुलार गुप्ता ,इंद्र कुमार, मनोज कुमार यादव, संजय यादव, सत्यम यादव, अमरीश यादव, सुकुरुल्लाह, चंचल ,बजरंगी आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़ : पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया छितौनी अंडरपास हाइवे से गिरफ्तार,

संतोष कुमार मिश्र,बूढनपुर( आजमगढ़)। अतरौलिया थाने पर 21 नवंबर 2023 को एक पीड़िता द्वारा तहरीर दी गई कि विपक्षी द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया गया। बाद में शादी करने से इंकार कर दिया गया। पीड़िता के तहरीर पर अतरौलिया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

विवेचना के दौरान आरोपी व्यक्ति जा नाम प्रकाश में आया। आज मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा घेरा बंदी करके आरोपी को छितौनी अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।

अंबारी को प्रथम तो पहाड़पुर को मिला दूसरा स्थान

मीना यादव,पवई ( आजमगढ़ )ब्लॉक संसाधन केंद्र पवई पर शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता का अंतिम चरण खंड शिक्षा अधिकारी पवई संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

इस तृतीय अंतिम चरण में प्रति भाग करने वाले कुल 14छात्र और छात्रा ने अपने प्रोजेक्ट के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लिया । और अपना बनाया गया रिप्रजेंटेशन प्रस्तुत किया । इसमें कक्षा 6से 8 तक के बच्चो ने भाग लिया ।इसके परिणाम स्वरूप प्रथम पुरस्कार कुमारी अंशिका यादव कंपोजिट विद्यालय अंबारी ,दूसरा प्रांजल पांडेय कंपोजिट विद्यालय पहाड़पुर ,तीसरा अमित कंपोजिट विद्यालय पहाड़पुर को मिला ।

प्रथम आने वाले को प्रमाण पत्र वी 2000रुपया प्रोत्साहन राशि ,दूसरे को प्रमाण पत्र 1500 रुपया प्रोत्साहन राशि और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को प्रमाणपत्र और 1000रुपया खंड शिक्षा अधिकारी पवई संतोष कुमार सिंह के द्वारा वितरित किया गया ।और सभी प्रतिभागी बच्चो को भी प्रमाण पत्र और प्रोत्साहन राशि दी गई ।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चो से प्रश्न भी पूछे गए और उनको इस प्रतियोगिता के महत्व को भी बताया गया ।इस मौके पर सभी ए आर पी राम प्रताप ,राम नवल ,रामपाल यादव ,अभिषेक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।

आजमगढ़:अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर नाराज वकीलों ने किया प्रदर्शन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । 75 अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराए जाने से नाराज फूलपुर बार एशोसिएशन के अधिवक्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह को ज्ञापन देकर मुकदमा वापस लेने की मांग किया ।

फूलपुर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में पुस्तकालय भवन में बैठक किया गया । संघ के मंत्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता देबी प्रसाद गुप्ता के द्वारा फर्जी ढंग से अधिवक्ता रामानन्द यादव सहित 75 अधिवक्ताओं के ऊपर 15 मार्च को फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है । इस मामले को लेकर फूलपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्रीराम यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया गया । विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह को ज्ञापन दिया । अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी से जांच कराकर फर्जी ढंग से 75 अधिवक्ताओं पर मुकदमा वापस लेने की मांग किया ।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ,इश्तियाक अहमद ,लाल चंद यादव , रमेश चंद शुक्ला ,राम नरायन यादव ,प्रदीप सिंह ,राजकुमार प्रजापति , अनिल पाण्डेय ,बिजय सिंह ,अतुल राय आदि लोग रहे । अध्यक्षता श्रीराम यादव एवं संचालन घनश्याम तिवारी ने किया ।

आजमगढ़:-करें योग रहें निरोग -स्वामी संकल्प देव जी महराज

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। जिले के पश्चिमांचल में मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में युवा भारत और जेसीआई कुंवर फूलपुर के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय योग एवं संस्कार शिविर के समापन दिवस सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी एवम समाज सेवी स्व0ओमप्रकाश मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवम उनके समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर योग गुरु स्वामी संकल्प देव जी महराज ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित विद्यालय परिवार के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुबह उठकर पसीना बहाओ। 100 साल तक जीवित रहो। स्वस्थ्य भारत संस्कारवान भारत बनाओ। स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ। जीवन में बड़ी सोच, कड़ी मेहनत, पक्के इरादे के साथ आगे बढ़ो। तदुपरांत लोगों को सूर्य नमस्कार, आसन, प्राणायाम, ध्यान आदि योग कैसे किया जाता है उनके क्या फायदे है शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है की जानकारी योग गुरु ने दी।

इस अवसर पर प्रबन्धंक कृष्ण कांत मिश्र, छोटेलाल चतुर्वेदी, प्राचार्य डा0धीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रदुम्न मिश् जेसीआई कुंवर अध्यक्ष, धीरज मिश्र, आलोक शुक्ल ,अरविंद मिश्र एडवोकेट, विनीत दुवा, समर बहादुर सिंह ,राम चंद्र मिश्र,प्रियंका मिश्रा , मरियम बानो , अनुराधा सिंह , विनय मिश्र ,डा0सतीस त्रिपाठी, संतोष गुप्ता ,कमाल अख्तर, दुर्गेश मिश्र आदि उपस्थित थे।

आजमगढ़ : रंगभरी एकादशी व्रत 2024 कब और कैसे मनाया जाए

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। सनातन हिंदू धर्म में एकादशी पर्व व्रत का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष फाल्गुन माह में रंगभरी एकादशी मनाई जाती है। इस एकादशी को आमलकी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।

नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की पौराणिक मान्यता है कि आमलकी एकादशी व्रत को सभी एकादशी व्रत में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। हर एकादशी व्रत पर भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। इस वर्ष की रंगभरी एकादशी पुष्य नक्षत्र में पड़ने से आमलकी एकादशी व्रत का विशेष महत्व पूर्ण एवं मनोकामना पुरी करने वाले योग बन रहे हैं ।

रंगभरी एकादशी तिथि का शुभ मुहूर्त

आमलकी या रंगभरी एकादशी की तिथि 19 मार्च को रात में 12.24 बजे शुरू होगी और 20 मार्च को रात में 2,32 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार, रंगभरी एकादशी व्रत 20 मार्च 2024, बुधवार के दिन पुष्य नक्षत्र में रखा जाएगा।

शोकाकुल परिवारों में शोक को उठाकर सभी शुभ कार्य करने के लिए यह दिन भी अच्छा माना गया है।

रंगभरी एकादशी का धार्मिक महत्व

रंगभरी एकादशी महाशिवरात्रि पर्व के बाद मनाई जाती है। पौराणिक मान्यता है कि भगवान शिव ने महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती से विवाह करने के बाद रंगभरी एकादशी के दिन काशी गए थे। एकादशी के दिन ही माता पार्वती का गौना हुआ था। रंगभरी एकादशी के पावन पर्व पर न सिर्फ महादेव की नगरी काशी बल्कि कृष्ण के ब्रज मंडली में भी रंगों का यह पावन पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

आजमगढ़ : ग्रामीण चिकित्सक सामाजिक एशोसिएशन की बैठक हुई , सरकार से ग्रामीण चिकित्सक को 6 माह का प्रशिक्षण देने की मांग

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर (आजमगढ़) । बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सक सामाजिक एसोसिएशन आजमगढ़ के संगठन के बैनरतले सभी ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर ने एक बैठक का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय जैसवारा ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि हमारा संगठन ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर के हक की लड़ाई लड़ रहा है हमारे संगठन की मांग है कि जो ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर सेवा दे रहे हैं इन्हें सरकार 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएऔर इन्हें एक सफल डॉक्टर का दर्जा दे प्राथमिक उपचार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में हमारे ग्रामीण क्षेत्र के ही डॉक्टर लोगों को जीवन रक्षा कवच दे रहे कार्यक्रम के विशिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सरोज ने कहा कि हमें एकजुट होने की जरूरत है तभी जाकर के सरकार हमारे मांगों के आगे झुकेगी।

जांच के नाम पर हमसे धनउगाई की जाती है जो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत प्रतिनिधि गुड लक सिंह ने की उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक उपचार के तौर पर हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले डॉक्टर ही करते हैं मैं ऐसे डॉक्टर का सम्मान करता हूं आज अगर बात करें देश में जब कोविड का संकट आया तो इन्हीं ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर ने लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान किया।

अपने जीवन को दाव पर लगाकर लोगों का इलाज करते रहे प्रदेश सचिव सचिव डॉ संतोष शर्मा ने कहा कि हमें संगठित होने की जरूरत है संगठन हम सभी डॉक्टरों के हित की लड़ाई लड़ेगा आजमगढ़ के मंडल अध्यक्ष विजय चौहान ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टरों ने हिस्सा लिया सदस्यता अभियान में लगभग 500 से अधिक डॉक्टर ने हमारी सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर डॉक्टर आर एन शर्मा डॉक्टर गुंजन चौधरी डॉक्टर तरुण त्रिपाठी डॉक्टर एम अंसारी डॉक्टर एम ए अंसारी राजकुमार गुप्ता हनुमान प्रवेश सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।

आजमगढ़ : गेट परीक्षा में बीएचयू के छात्र गौरव राय ने बढ़ाया जनपद का मान

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। आई आई टी में दाखिले के लिए कराई गई जाने वाली गेट( ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग)2024 में बीएचयू के छात्र गौरव राय बिन्नी ने सामाजिक विज्ञान विषय से पूरे भारतवर्ष में 38 वां स्थान प्राप्त किया है। 

इस बार गेट की परीक्षा की जिम्मेदारी आईआई एम के बेंगलुरु के पास थी। इसी वर्ष फरवरी में हुई परीक्षा के बाद से अभ्यर्थी परिणाम का इंतजार कर रहे थे । शनिवार को देर रात परिणाम जारी होने के बाद हर कोई एक दूसरे के रैंक की जानकारी लेने में लगे रहे। मूल रूप से आजमगढ़ जिले निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले तहबरपुर ब्लाक के खुटौली गांव निवासी गौरव राय ने गेट 2024 ओवरऑल इंडिया में 38 वां स्थान प्राप्त किया है।

 इनके पिता श्रीकांत राय किसान है । तथा माता नीलिमा राय गृहिणी है। गौरव ने हाई स्कूल व इंटर की शिक्षा राष्ट्रीय राष्ट्रीय इंटर कॉलेज तहबरपुर से उत्तीर्ण करने के बाद बीए ऑनर्स बीएचयू से उत्तीर्ण की। इसके बाद एम ए सामाजिक विज्ञान विषय से कर रहे हैं।

 गौरव राय के सफलता से क्षेत्र में लोगों में खुशी है। उनकी सफलता पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष राय पंकज, प्रधान विशाल राय सन्नी, अजय राय, संतोष उपाध्याय ,संजय राय, भोलानाथ राय ,राज बहादुर राय, मनीष राय भोलू यादव, भाजपा जिला मंत्री संतोष गौड़, दुर्गा प्रसाद चौवे आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया। तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

आजमगढ़ : पुष्कर मिश्रा बने भाजपा युवा मोर्चा लालगंज के जिलाध्यक्ष

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा लालगंज का जिला अध्यक्ष पुष्कर मिश्र को मनोनीत किया। पुष्कर मिश्र वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे।

भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने वार्ता के क्रम में बताया कि पार्टी के फैसले का स्वागत करते हुए बताया कि पुष्कर मिश्र के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बनने से युवा मोर्चा और शसक्त होगा।

पूरे जिले में युवा मोर्चा का संगठन और मजबूत होगा।युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साहित है। उनके नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए पुष्कर मिश्र ने कहा कि कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताकर उन्हें जिम्मेदारी दी है। वह उसे कार्यकर्ताओं के सहयोग और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष के योग्य मार्गदर्शन में पूरी ईमानदारी से निभाने को अग्रसर रहूंगा।

इस अवसर पर जिला मंत्री अजय यादव,जिला महामंत्री युवा मोर्चा समर सिंह,अंकुर राय,केशव सिंह,राज सिंह,आदित्य यादव आदि उपस्थित रहे