/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz सपा कार्यकर्ताओ ने मनाया पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन का जन्मदिन Ayodhya
सपा कार्यकर्ताओ ने मनाया पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन का जन्मदिन

अयोध्या।समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन का जन्मदिन  मनाया गया । इस मौके पर इंडिया गठबंधन  के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम व महानगर कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने केक काटकर जन्मदिन मनाया ।

इस अवसर पर महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर पार्टी कार्यालय पर सभी नेताओं ने पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे को केक खिलाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की । इस मौके पर  इंडिया गठबंधन के अयोध्या से लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिदजाफर मीसम महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव,संजय सिंह, राकेश पांडे, जिला उपाध्यक्ष आकिब खान  जयप्रकाश यादव, राम नवल पाल, राजनाथ यादव, गौरव पांडे, दादा सूर्यकांत पांडे, वरिष्ठ सपा लड्डू लाल यादव , डॉक्टर घनश्याम यादव, महिला  महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल  महिला महानगर अध्यक्ष सरोज यादव पार्षद अर्जुन यादव सोमू राशिद सलीम घोसी योगेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राम अजोर यादव, , मिर्जा सनी, अंशु सिंह शाहबाज लकी, अनस खान आदि लोग मौजूद रहे ।

अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओ ने जताया विरोध

अयोध्या।किसान पंचायत में गरीब अनुसूचित जाति  की महिला की झोपड़ी पर बुलडोजर चलाने का मुद्दा छाया रहा ।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत तहसील सदर के तिकुनिया पार्क में लगाई गई । पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया और संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया ।

जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि अयोध्या जनपद का जिला प्रशासन किसानों की अनदेखी कर रहा है मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार कहा जा रहा है गरीब की झोपड़ी नहीं उजड़ी जाएगी लेकिन मिल्कीपुर के मंजन पुरवा में अनुसुइया नाम की महिला की झोपड़ी गिराई गई राम सुरेश अकारीपुर का बिजली बिल न बकाया होने के कारण भी जेई हिम्मत सिंह द्वारा कनेक्शन कटवा दिया गया।

आवास विकास परिषद द्वारा जो जमीन अधिग्रहण की जा रही है वह जमीन मार्केट रेट पर ली जाए अयोध्या जनपद में बड़े पैमाने पर पशुचर की जमीन वह भू माफियाओं द्वारा कब्ज की जा रही है उसको तत्काल खाली करवाया जाए वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने बताया कि किसानों की छोटी-छोटी समस्याओं को तहसील प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है मिल्कीपुर की समस्या को लेकर एसडीएम से  मिला एडीएम प्रशासन ने फोन से बात कर और लिखित आदेश कर एसडीएम मिल्कीपुर के पास भेजा जब पीड़िता और किसान संगठन के पदाधिकारी एसडीएम के पास गये तो एसडीएम बात करने को तैयार नहीं उल्टे कह रहे हैं नेतागिरी करना है कर लो हमको कोई फर्क नहीं पड़ता किसानों मजदूरों के लिए खाली थोड़े बैठे हैं।

एसडीएम मिल्कीपुर तानाशाही रवैया अख्तियार कर जिला अधिकारी व जिला प्रशासन की बात भी नहीं मान रहे हैं पंचायत में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा जिला अधिकारी को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया । संगठन के मजबूती हेतु सोहावल ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व प्रधान राम अभिलाखयादव को नियुक्त प्रमाण पत्र जिला अध्यक्ष अरविंद यादव द्वारा दिया गया ।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष बीकापुर रंजीत पांडे जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम जिला महासचिव जेपी किसान बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ महानगर अध्यक्ष अजय यादव माया ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव रामप्यारी धुरियामहिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या जिला उपाध्यक्ष राजमणि यादव एवं तमाम ग्राम सभा अध्यक्ष पंचायत में मौजूद रहे ।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुआ पदाधिकारियों का मनोयन पत्र

अयोध्या।समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर जिला एवं महानगर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के पदाधिकारी का मनोयन पत्र वितरण हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने जिला अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी कृष्णा चौधरी एवं महानगर अध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी शिव शंकर शिवा को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दिया ।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जितने पदाधिकारी को मनोनयन पत्र मिल रहा है सभी लोग आज से लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को, चुनाव जीतने के लिए के लिए लग जाएं जिससे इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में केंद्र में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सहयोग से नई सरकार बन सके । विशिष्ट अतिथि के तौर पर सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि जिन पदाधिकारी को मनोनीत मिल रहा है सभी को अपने-अपने तो बूथ पर पार्टी को मजबूत करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचना है जिससे पीडीए को साथ लेकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को ऐतिहासिक जीत मिल सके ।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्णा श्रीवास्तव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई देते हुए उनके जिम्मेदारियां का भी एहसास कराया और कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किए गए विश्वास कार्यों को जन-जन तक पहुंचना है । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी कृष्णा चौधरी ने किया ।

कार्यक्रम का संचालन अखिलेश चतुर्वेदी ने किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता अनूप सिंह जिला महासचिव बख्तियार खान जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम जिला अध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी कृष्णा चौधरी महानगर अध्यक्ष शिव शंकर शिवा जिला सचिव अंसार अहमद बबन मोहम्मद असलम महानगर उपाध्यक्ष चंद यादव पार्षद राम भवन यादव राम अजोर यादव आलोक यादव वीरेंद्र गौतम सुजीत कुमार चंद्रशेखर केशव राम कोरी सुनील यादव विशाल यादव चंद्रशेखर यादव जिला महासचिव अंकित रावत जिला उपाध्यक्ष अनिल रावत जिला उपाध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष रंजीत यादव जिला उपाध्यक्ष गोसाईगंज विधानसभा अध्यक्ष सुजीत गौतम अनिल कोरी विधानसभा अध्यक्ष बीकापुर नीरज कोरी जिला सचिव अंकुश राजा जिला सचिव आशीष गुप्ता जिला सचिव आदि लोग मौजूद रहे ।

अयोध्या समाचार कार्यालय में पत्रकार संजय श्रीवास्तव के निधन पर जताया गया गहरा शोक

अयोध्या। समाचार के पत्रकार संजय श्रीवास्तव का निधन हो गया । बताया जाता है कि श्रीवास्तव का शनिवार की रात निधन हो गया । बताया जाता है कि श्रीवास्तव का स्वास्थ्य काफी समय से खराब रहता था । उनके अंतिम संस्कार रविवार को हुआ ।

इस अवसर पर काफी संख्या में पत्रकारों जनप्रतिनिधियों समेत अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद रहे । इस अवसर पर अयोध्या समाचार के संपादक पवन मिश्र , अमित मिश्र समेत अन्य कई वरिष्ठ पत्रकारों की भी मौजूदगी रही ।

इस अवसर पर अयोध्या समाचार कार्यालय पर आयोजित हुई शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया गया ।

मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह ने लिया जायजा

अयोध्या।मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह ने ऑटम प्लाटो एवँ पेड़ी के प्लाटो में चोटी बेधक कीट के प्रकोप का आंकलन करके फील्ड स्टाफ को टॉप बोरर की माथ को दिखाया और पकड़ने का तरीका बताया गया ।

इस अवसर पर उन्होंने मौजूद किसानों को रौजागांव चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों को दी जा रही सुविधाओ की जानकारी दिया । इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत कई किसानों की मौजूदगी रही ।

वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

अयोध्या।माँ सावित्री पब्लिक स्कूल शुकुलपुर अयोध्या में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ सपा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अनूप सिंह रहे । माँ सावित्री पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पंकज शुक्ला हैं और सपा नेता अनूप सिंह के बेहद करीबी है ।

बताया जाता है कि प्रतिवर्ष माँ सावित्री पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव में वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहते है और विद्यालय के विकास हेतु अनूप सिंह का सहयोग मिलता रहा है । अनूप सिंह ने कहा कि बच्चों को उत्तम स्तर की शिक्षा मिले ।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेता अनूप सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे एवं उनके अभिभावक क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।

जल पुलिस के स्थानीय कार्यों से लोगो ने की तारीफ

अयोध्या।रामनगरी में रविवार को मासूम बच्चे के डूबने के हादसे के बाद एक और बड़ा हादसा पुलिस कें जवानो की तत्परता से टल गया। दोपहर सरयू स्नान कर रहे दो युवकों को भी जल पुलिस द्वारा बचा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सुमित कुमार पुत्र सूर्य बक्स, गांव तेरहूंत थाना हलियापुर सुल्तानपुर और अमित पुत्र सुभाष सिंह ओलानगंज जौनपुर सरयू स्नान कर रहे थे ।

बताया जाता है कि स्नान के दौरान गहराई में चले जाने पर डूबने लगे। दोनों की गोहार पर जल पुलिस के जवानों और गोताखोरों ने साहसिक कार्य करते हुए दोनों युवकों को बचाया। रेसक्यू टीम में जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल मुन्ना यादव, कांस्टेबल लालमणि, गोताखोर लालजी मांझी, अर्जुन मांझी, पिंटू मांझी, डब्लू मांझी आदि शामिल रहे।

अयोध्या में केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय के नेतृत्व में हजारों भक्तो ने किया राममंदिर का दर्शन

अयोध्या।केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पांडेय ने अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली से हजारों की संख्या में राम भक्तों को लेकर अयोध्या आकर राम लला का दर्शन पूजन किया । बताया जाता है कि करीब 153 बस से राम भक्त अयोध्या आए ।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे ने लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत में एक ही गठबंधन है, वह गठबंधन है नरेंद्र मोदी जैसे तपस्वी नेता के संग जनता से सीधे लगाव का गठबंधन है । उन्होने कहा कि आज यह लगाव सभी माता बहन, भाई बंधु में बड़े बुजुर्गों में, छोटे बच्चों में सर्वत्र प्रतीत होता है।

आज सबके मन में यह विश्वास और यह आशा का गठबंधन है, ये महान नेता देश को विकसित बना सकते हैं, देश को दुनिया में गौरवपूर्ण स्थान दिला सकते हैं और हर गरीब से गरीब आदमी का कल्याण हो यह गठबंधन है । उन्होने कहा कि जो गठबंधन बना है वह आज तक एक संयुक्त कार्यक्रम नहीं कर सका तो यह कैसा गठबंधन है ।

अयोध्या के दिव्य भव्य मंदिर और वैभव पर मंत्री महेंद्र पांडे ने कहा कि अयोध्या आने पर भारत के सांस्कृतिक बहुत ही श्रेष्ठ जागरण का अनुभव होता है, राम लला की दिव्य आभा जैसे लगता है राम लला प्रत्यक्ष खड़े हैं, उनकी आंखें ऐसी हैं जैसे शुभ मंगल की कृपा बरसाती नजर आती हो, पूरी अयोध्या नगरी एक रंग में एक धार्मिक परिवेश में जैसा अवधपुरी का प्राचीन वर्णन है उस वर्णन में आधुनिक युग में बहुत ही सुंदर बहुत ही आनंद बहुत ही सदविचारों का अनुभव होता है।

*एनएसएस ने मतदान के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक*

अयोध्या - आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 'राष्ट्रीय सेवा योजना' के तहत सात दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम पिठला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया।

इस दौरान ग्रामीण को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने वोट के प्रति जागरूकता, स्वच्छता अभियान एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। एनएसएस द्वारा आशा देवी बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को दहेज प्रथा, महिला स्वास्थ्य ,भ्रूण हत्या एवं शिक्षा पर विशेष प्रकार के नाटक प्रस्तुत कर जागरुक किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी. नियागी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए, इससे ग्रामीण लोगों में जागरूकता बढ़ती है। सात दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम का समापन आज होगा।

विद्यालय की प्राचार्या उषा सिंह एवं सभासद विकास सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। डा. निरंजन सिंह के संयोजन में एनएसएस कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी.के द्विवेदी, वानिकी अधिष्ठाता डॉ संजय पाठक, इंजीनियर ओमप्रकाश, कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी. नियोगी, डॉ देवनारायण, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

*राष्ट्रीय चित्र कला शिविर में सम्मानित किए गए प्रतिभागी*

अयोध्या- राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा राम उत्सव 2024 के अंतर्गत दिनांक 11 से 16 मार्च 2024 तक राष्ट्रीय चित्रकला शिविर का आयोजन बस स्टेशन अयोध्या धाम में स्थित निषाद राज गुह अतिथि गृह में आयोजित किया गया इस शिविर में देश भर के 51 कलाकारों को आमंत्रित किया गया था जिसमें 40 कलाकारों ने प्रतिभाग किया प्रतिभागी कलाकार महाराष्ट्र कोलकाता दिल्ली भोपाल कुरुक्षेत्र वाराणसी शिमला उदयपुर भुवनेश्वर आदि से पधारे और उन्होंने राम आधारित चित्रों का सुंदर संयोजन करते हुए चित्रांकन किया।

शिविर का समापन आज मध्यान संपन्न हुआ समापन समारोह की मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रतिभा गोयल, कुलपति डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय विशेष अतिथि नीतीश कुमार, जिलाधिकारी अयोध्या एवं विशिष्ट अतिथि अश्वनी कुमार पांडे उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अयोध्या की उपस्थिति में संपन्न हुआ प्रतिभागी कलाकारों को अकादमी की ओर से अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

शिविर के प्रतिभागी कलाकारों ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये तथा अकादमी द्वारा आयोजित इस भव्य शिविर की सराहना की।मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा सृजित चित्रों को की सराहना करते हुए कहा कि यह चित्र सालों साल लोगों को भक्ति रूप से प्रेरित करेंगे आकर्षित करेंगे तथा युवा छात्र छात्राओं के सृजन को परिपक्व करने सहायक होंगे। समापन समारोह में ललित कला विभाग ,अवध विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ सुरेंद्र मिश्र एवं शिक्षिका श्रीमति सरिता सिंह के साथ ललित कला विभाग ,अवध विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएँ इस अवसर पर अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्र भी की उपस्थिति विशेष रही। प्रतिभागी कलाकारों में डगलस जान मुंबई आनंद पांचाल विनय शर्मा जयपुर शिव बालन तमिलनाडु सुकांता दास कोलकाता उत्तर प्रदेश से प्रणाम सिंह वाराणसी राजेंद्र प्रसाद लखनऊ।