आजमगढ़ : गेट परीक्षा में बीएचयू के छात्र गौरव राय ने बढ़ाया जनपद का मान
के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। आई आई टी में दाखिले के लिए कराई गई जाने वाली गेट( ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग)2024 में बीएचयू के छात्र गौरव राय बिन्नी ने सामाजिक विज्ञान विषय से पूरे भारतवर्ष में 38 वां स्थान प्राप्त किया है।
इस बार गेट की परीक्षा की जिम्मेदारी आईआई एम के बेंगलुरु के पास थी। इसी वर्ष फरवरी में हुई परीक्षा के बाद से अभ्यर्थी परिणाम का इंतजार कर रहे थे । शनिवार को देर रात परिणाम जारी होने के बाद हर कोई एक दूसरे के रैंक की जानकारी लेने में लगे रहे। मूल रूप से आजमगढ़ जिले निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले तहबरपुर ब्लाक के खुटौली गांव निवासी गौरव राय ने गेट 2024 ओवरऑल इंडिया में 38 वां स्थान प्राप्त किया है।
इनके पिता श्रीकांत राय किसान है । तथा माता नीलिमा राय गृहिणी है। गौरव ने हाई स्कूल व इंटर की शिक्षा राष्ट्रीय राष्ट्रीय इंटर कॉलेज तहबरपुर से उत्तीर्ण करने के बाद बीए ऑनर्स बीएचयू से उत्तीर्ण की। इसके बाद एम ए सामाजिक विज्ञान विषय से कर रहे हैं।
गौरव राय के सफलता से क्षेत्र में लोगों में खुशी है। उनकी सफलता पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष राय पंकज, प्रधान विशाल राय सन्नी, अजय राय, संतोष उपाध्याय ,संजय राय, भोलानाथ राय ,राज बहादुर राय, मनीष राय भोलू यादव, भाजपा जिला मंत्री संतोष गौड़, दुर्गा प्रसाद चौवे आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया। तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
Mar 18 2024, 17:16