अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग ने जारी किया 24 x7 कंट्रोल रूम नंबर, सूची देंखे
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भय मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग पूर्वी चंपारण, समाहरणालय मोतिहारी स्थित संयुक्त आयुक्त राज्य कर के कार्यालय में 24x7 कंप्लेंट मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम का गठन किया गया है।
यह कंट्रोल रूम 06252- 246007, 06252- 246008 एवम 06252-24 6009 पर 24 घंटे कार्यरत रहेगा। संयुक्त आयुक्त राज्य कर के द्वारा बताया गया है कि लोकसभा निर्वाचन को प्रभावित करने वाले किसी भी कारक के विरुद्ध इन नंबरों पर सूचना किसी भी व्यक्ति के द्वारा जिला के किसी भी हिस्से से दी जा सकती है।
उन्होंने बताया है कि शराब या मादक पदार्थों के परिवहन एवम बिक्री, हथियार का प्रदर्शन, भय पैदा करने वाली स्थिति, मतदाताओं को डराने धमकाने या प्रलोभन देने जैसी शिकायतों को इन नंबरों पर दी जा सकती है। प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निष्पादन करने के लिए जिला में 39 फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम गठित है जो क्षेत्र में लगातार सक्रिय है।
Mar 17 2024, 21:56