/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *एनएसएस ने मतदान के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक* Ayodhya
*एनएसएस ने मतदान के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक*

अयोध्या - आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 'राष्ट्रीय सेवा योजना' के तहत सात दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम पिठला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया।

इस दौरान ग्रामीण को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने वोट के प्रति जागरूकता, स्वच्छता अभियान एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। एनएसएस द्वारा आशा देवी बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को दहेज प्रथा, महिला स्वास्थ्य ,भ्रूण हत्या एवं शिक्षा पर विशेष प्रकार के नाटक प्रस्तुत कर जागरुक किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी. नियागी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए, इससे ग्रामीण लोगों में जागरूकता बढ़ती है। सात दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम का समापन आज होगा।

विद्यालय की प्राचार्या उषा सिंह एवं सभासद विकास सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। डा. निरंजन सिंह के संयोजन में एनएसएस कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी.के द्विवेदी, वानिकी अधिष्ठाता डॉ संजय पाठक, इंजीनियर ओमप्रकाश, कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी. नियोगी, डॉ देवनारायण, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

*राष्ट्रीय चित्र कला शिविर में सम्मानित किए गए प्रतिभागी*

अयोध्या- राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा राम उत्सव 2024 के अंतर्गत दिनांक 11 से 16 मार्च 2024 तक राष्ट्रीय चित्रकला शिविर का आयोजन बस स्टेशन अयोध्या धाम में स्थित निषाद राज गुह अतिथि गृह में आयोजित किया गया इस शिविर में देश भर के 51 कलाकारों को आमंत्रित किया गया था जिसमें 40 कलाकारों ने प्रतिभाग किया प्रतिभागी कलाकार महाराष्ट्र कोलकाता दिल्ली भोपाल कुरुक्षेत्र वाराणसी शिमला उदयपुर भुवनेश्वर आदि से पधारे और उन्होंने राम आधारित चित्रों का सुंदर संयोजन करते हुए चित्रांकन किया।

शिविर का समापन आज मध्यान संपन्न हुआ समापन समारोह की मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रतिभा गोयल, कुलपति डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय विशेष अतिथि नीतीश कुमार, जिलाधिकारी अयोध्या एवं विशिष्ट अतिथि अश्वनी कुमार पांडे उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अयोध्या की उपस्थिति में संपन्न हुआ प्रतिभागी कलाकारों को अकादमी की ओर से अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

शिविर के प्रतिभागी कलाकारों ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये तथा अकादमी द्वारा आयोजित इस भव्य शिविर की सराहना की।मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा सृजित चित्रों को की सराहना करते हुए कहा कि यह चित्र सालों साल लोगों को भक्ति रूप से प्रेरित करेंगे आकर्षित करेंगे तथा युवा छात्र छात्राओं के सृजन को परिपक्व करने सहायक होंगे। समापन समारोह में ललित कला विभाग ,अवध विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ सुरेंद्र मिश्र एवं शिक्षिका श्रीमति सरिता सिंह के साथ ललित कला विभाग ,अवध विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएँ इस अवसर पर अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्र भी की उपस्थिति विशेष रही। प्रतिभागी कलाकारों में डगलस जान मुंबई आनंद पांचाल विनय शर्मा जयपुर शिव बालन तमिलनाडु सुकांता दास कोलकाता उत्तर प्रदेश से प्रणाम सिंह वाराणसी राजेंद्र प्रसाद लखनऊ।

*चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद हरकत में अयोध्या जिला प्रशासन*

अयोध्या- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के निर्देशन में आज चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद लोकसभा सामान्य निर्वाचन अयोध्या के समस्त सहायक व्यय प्रेषक, समस्त प्रभारी अधिकारी लेखा टीम, समस्त प्रभारी अधिकारी वीडियो अवलोकन टीम, समस्त प्रभारी अधिकारी, वीडियो निगरानी टीम, समस्त प्रभारी अधिकारी उड़न दस्ता टीम, समस्त प्रभारी अधिकारी स्थायी निगरानी टीम के प्रभारी अधिकारी एवं सहायकों की बैठक अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत के अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 श्रीमती ममता सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

सिंह ने व्यय से सम्बंधित सभी रूप/प्रारूप पत्रों/ऐप एवं निर्वाचन आयोग से प्राप्त व्यय से सम्बंधित तथा उड़न दस्ता निगरानी टीम, वीडियो टीम, लेखा टीम आदि से सम्बंधित बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। इनमें अन्य कोषाधिकारी वीरेश वर्मा एवं अनिल कुमार द्वारा जानकारी दी गयी तथा निर्वाचन आयोग व्यय प्रेषक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों/निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशों से अवगत कराया गया तथा सभी से कहा गया कि आप लोग अनुभवी है कोई भी जिज्ञासा हो तो उसकी जानकारी ले सकते है। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर एवं प्रभारी अधिकारी मीडिया प्रमाणन अनुवीक्षण समिति के कार्यो की भी जानकारी दी गयी। इसमे उपनिदेशक सूचना/सहप्रभारी एम0सी0एम0सी0 द्वारा भी व्यय में शामिल होने वाले सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापन दर के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि इस समिति का कार्यालय कलेक्ट्रेट में होता है अधिसूचना जारी होने के बाद 24 घंटे सक्रिय रहती है तथा इसकी प्रत्येक दिन रिपोर्ट प्रभारी अधिकारी के हस्ताक्षर से प्रभारी अधिकारी व्यय को सम्बंधित लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार से सम्बंधित विधानसभावार सूचनायें दी जाती है तथा वहां पर टी0वी0, रेडियो, दूरभाष एवं अन्य इलेक्ट्रानिक, समाचार पत्रों की भी व्यवस्था की जाती है। आज के चुनाव की घोषणा जारी होने के बाद विगत लोकसभा चुनाव की तरह पांचवें चरण में होगा इसकी अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी होगा तथा 20 मई को मतदान होगा इस बिंदुओं की भी जानकारी दी गयी।

इस बैठक में प्रभारियों सहित सहप्रभारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा समिति के सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया तथा इस बैठक के अन्त में अपर जिलाधिकारी नगर एवं मुख्य कोषाधिकारी ने कहा कि किसी भी सदस्य को कोई समस्या होती है, जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकता है तथा सभी पार्टी के उम्मीदवारों को निष्पक्ष एवं शालीन आचरण अपनाना है जिससे कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 रिकार्ड मतदान के साथ बेहतर ढंग से सम्पन्न हो सकें तथा निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि शासकीय परिसर में कोई भी योजनाओं सम्बंधी होर्डिंग, कटआउट, स्टैण्डी लगी हुई हो तो उसको तत्काल सम्बंधित प्रचार एजेंसी एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी तत्काल रूप से हटाना सुनिश्चित करें।

*आचार संहिता लगने के पूर्व हुआ कार्यक्रम, लोकसभा चुनाव में इतिहास बनना तय-शिवेंद्र*

अयोध्या- पूरा बाजार ब्लॉक मुख्यालय पर जनकल्याणकारी योजनाओं का किया गया ताबड़तोड़ लोकार्पण।अयोध्या।देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा आज देश में प्रमुख राष्ट्रवादी शक्ति के रुप में स्वयं को स्थापित कर चुकी है तथा देश के सुशासन,विकास,एकता और अखंडता के लिए कृत संकल्पित है।इसीलिए इस बार लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की जीत का इतिहास बनना तय है जिसके साथ ही "अबकी बार चार सौ पार का नारा" साकार होगा।

यह बातें ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कही।वे नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ विकास खण्ड पूराबाजार के ब्लाक मुख्यालय में ताबड़तोड कई जनकल्याणकारी कार्यो के लोकार्पण अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि एक आर्दश ब्लाक बनाने की मुहिम में क्षेत्रीय 54 ग्राम पंचायतों के करीब सैकड़े की तादाद में प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक तथा कम्पोजिट विद्यालयों में 117 लाख रुपयों की लागत से वाटर कूलर की स्थापना कराई जा रही है।इसके अलावा ब्लाक के 42 ग्राम पंचायतों में चौराहों को हाई मास्ट लाइट लगाकर दूधिया रोशनी से नहलाने की व्यवस्था की जा रही है।इसी के साथ ब्लाक क्षेत्र में करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से 32 नये आर.सी.सी/ इण्टरलॉकिंग मार्गो के कार्य का लोकार्पण कराया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता शारदा यादव ने तथा अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद सिंह ने की।

लोकार्पण कार्यक्रम में निवर्तमान भाजपा मण्डलाध्यक्ष नंदकुमार सिंह अनिल,सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मेजर प्रदीप सिंह, गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह,लाल साहब सिंह, ग्राम पंचायत सचिव नीरज सिंह तथा आलोक सिंह के साथ कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

*चुनाव आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आया तहसील और पुलिस प्रशासन*

अयोध्या- लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही स्थानीय प्रशासनिक अमला पूरी तरह से हरकत में आ गया। इस अवसर पर सोहावल तहसील क्षेत्र की सभी बाजारों चौराहों और सार्वजनिक जगहों पर समेत सुचितागंज बाजार में भी राजनीतिक दलों की होर्डिंग्स पोस्टर हटाए जाने का कार्य सोहावल उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी के नेतृत्व में शुरू किया गया।

इस अवसर पर राजस्व कर्मी समेत पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से हरकत में आ गया और होर्डिंग्स को हटाने में लगे रहे।

*विश्वेशनाथ मिश्रा सूडडू बनाए गए रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष, कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर*

अयोध्या- राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या के वरिष्ठ नेता और चौधरी अजित सिंह से लेकर जयंत चौधरी के अत्यंत निकटतम प्रदेश महासचिव रहे विश्वेश नाथ मिश्र उर्फ सुडडू मिश्रा को उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा और क्रियाकलापों को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । यह राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या सहित पूरे जिले के लिए शान की बात है। सरकार में शामिल होने के तत्काल बाद सुडडू मिश्रा का उक्त मनोनयन पार्टी में बढ़ते उनके कद और सरकार में बढ़ रही हिस्सेदारी का प्रतीक माना जा रहा है।

ज्ञात रहे की श्री मिश्र जिले के एक उच्च शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखते हैं और पिछले 25 - 30 वर्षों से लगातार किसानों की और पार्टी की सेवा कर रहे हैं । श्री मिश्रा का जनप्रतिनिधि के रूप में भी कार्यकाल ईमानदारी पूर्वक रहा है । राष्ट्रीय लोक दल का उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर श्री मिश्रा ने जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया है वहीं राष्ट्रीय महासचिव संगठन तिलोक त्यागी राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष राय और पार्टी के अन्य तमाम वरिष्ठ नेताओं के प्रति भी उन्होंने आभार व्यक्त किया है । श्री मिश्र ने बताया कि पार्टी ने जो अपेक्षा मुझे रखी है मैं उससे भी बढ़कर के काम करने का प्रयास करूंगा।

मिश्र के मनोनयन पर फैजाबाद अयोध्या ही नहीं प्रदेश के तमाम नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को एक किसान पृष्ठभूमि के पुराने कार्यकर्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करके कार्यकर्ताओं में एवं संगठन में संचार भरने का कार्य किया है। अयोध्या जनपद समेत अन्य कई जनपदों से भी श्री मिश्रा को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

*अयोध्या में राम नवमी पर होगा भव्य आयोजन*

अयोध्या- भव्य और दिव्य राम मंदिर में मनाई जाएगी भगवान राम लला की पहली रामनवमी, भव्य और दिव्य मंदिर में मनाया जाएगा भगवान राम का पहला जन्मोत्सव, भीड़ को देखते हुए लगातार 3 दिन तक श्रद्धालुओं को दर्शन देते रहेंगे भगवान राम, अष्टमी नवमी और दशमी को लगातार खुला रहेगा राम मंदिर, 16, 17 और 18 अप्रैल को 24 घंटे खुला रहेगा राम मंदिर, 17 अप्रैल को मनाया जाना है भगवान राम का जन्मोत्सव, क्राउड मैनेजमेंट के लिए जगह-जगह तैनात होंगे मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि ट्रस्ट से आग्रह किया गया है कि अष्टमी, नवमी और दशमी को तीन दिन तक 24 घंटे राम मंदिर खुला रहे। इस बीच भोग आरती के दौरान बाधित होगा राम दर्शन, गर्मी को देखते हुए राम मंदिर मार्ग पर बनाए जाएंगे शेड, जगह-जगह होगी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था। उन्होने कहा कि अभी भी प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु कर रहे हैं राम लला का दर्शन, 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है चैत्र रामनवमी का मेला।

*सिटी लाॅ कालेज की प्रथम पाली की निरस्त एलएलबी परीक्षा 28 मार्च को*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 27 फरवरी को प्रथम पाली की सिटी लाॅ कालेज, बाराबंकी परीक्षा केन्द्र पर सम्पन्न हुई एलएलबी की परीक्षा सामूहिक नकल के मामले में परीक्षा समिति द्वारा निरस्त कर दी गई थी। उक्त केन्द्र की यह परीक्षा 28 मार्च, 2024 को अवध लाॅ कालेज, बाराबंकी केन्द्र पर प्रातः 9ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक सम्पन्न होगी।

विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि सिटी लाॅ कालेज, बाराबंकी में 27 फरवरी के प्रथम पाली में सामूहिक नकल के मामले में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल द्वारा दो सदस्यीय जाॅच समिति का गठन किया था। जाॅच समिति की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा समिति ने उक्त तिथि की प्रथम पाली की एलएलबी त्रि-वर्षीय पंचम सेमेस्टर के एडमिनिस्ट्रेटिव लाॅ प्रथम प्रश्न-पत्र व एलएलबी पंचवर्षीय पंचम सेमेस्टर के पोलिटिकल साइंस तथा नवम् सेमेस्टर के इन्वायरमेंटल लाॅ प्रश्न-पत्र की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। उक्त केन्द्र के जस्टिस लाॅ कालेज, सांई लाॅ कालेज व टीआरसी लाॅ कालेज, बाराबंकी की परीक्षा 28 मार्च को प्रथम पाली में अवध लाॅ कालेज, बाराबंकी परीक्षा केन्द्र पर सम्पन्न होगी। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा केन्द्राध्यक्ष एवं प्राचार्य को सूचित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट व महाविद्यालयों की लाॅगिन आईडी पर अपलोड कर दी गई है।

*जन जन के मन तक सांस्कृतिक चेतना के विस्तार का उद्देश्य पूर्ण कर समाप्त हुआ अयोध्या में रामोत्सव का आयोजन*

अयोध्या- देश की अनेक भाषाओं, संस्कृतियों व जन के मन में अनेक रूपों में राम की उपस्थिति रही है,जो उभर कर आई बीते २२ जनवरी को प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य निर्माण व बाल रूप में अत्यंत मोहक दिख रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से अयोध्या प्रतिदिन आ रहे लाखों श्रद्धालुओं की अनुशासित भारी भीड़ को देखकर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के संयोजन में एसे श्रद्धालुओं को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन दर्शन भजन, लोकगायन व अन्याय शास्त्रीय विधाओं से जन के मन तक पहुंचाने हेतु रामोत्सव का शानदार आयोजन किया गया।

भजन संध्या स्थल मंच पर बीते १४ जनवरी से शुरू यह सुरमयी सफर हजारों कलाकारों की प्रस्तुतियों से समृद्धि का चरम छूता १५ मार्च को आकर समाप्त हुआ।

इस दौरान संपूर्ण देश के लगभग सभी प्रदेशों से क्या हिन्दू क्या मुसलमान क्या सिख ईसाई,जैन बौद्ध मतावलंबी सभी धर्म वर्ग के कलाकारों ने मंच के माध्यम से प्रभु श्री राम को अपने भाव पूर्ण भजनों से खूब रिझाया तो दर्शकों के रूप में आये रामभक्तों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया।

संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के साथ सहयोग में लगे संबंधित विभाग के अधिकारी जहां इसे सफल बनाने में जुटे तो वहीं मंचीय प्रस्तुति से इसे आकर्षक बनाया।

नतीजतन कल देर रात सम्पन्न हुए इस आयोजन की शानदार सफलता पर सभी ने मिल कर खुशियां मनाई ।

संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक ने एसे कलाकारों को श्रीराम दरबार उकेरित सुंदर स्मृति चिन्ह व श्रेष्ठ उद्घोषक के रूप में विश्व प्रकाश रूपन को भी सम्मानित किया।इस अवसर पर वैभव मिश्र मानस तिवारी, अमित पांडेय बृजेश दूबे,कासिफ, अरूण साहू जैसे समर्पित व्यवस्थापकों का भी सम्मान किया गया।

श्रेष्ठ कलाकारों में आकृति मेहरा, प्रो अनिल त्रिपाठी, प्रो डा विनीता सिंह, शुचिता पाण्डेय,अनुमेहा गुप्ता, श्रीमती शैलेश श्रीवास्तव, के पी एस विश्व नाथन, महावीर सिंह चाहर, अदितिशुक्ल मासूम अली, सुरेश चंद्र शुक्ल,सनी मिश्रा, मनोज कुमार मिश्र 'मिहिर' दीपाली त्रिपाठी, अग्निहोत्री बंधुओं, संजोली पाण्डेय, श्रुति मालवीय, मंदाकिनी मिश्रा, नेहा सिंह, आईएएस रिटा. रमेश मिश्रा, मनोहर सिंह गाजीपुर,यज्ञ नारायण सिंह पटेल, चंद्र कला, चंद्रेश पाण्डेय, श्वेता गुंजन जोशी, मेनका मिश्र, प्रणव सिंह, रश्मि उपाध्याय, फौजदार सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव,

अलोक श्रीवास्तव,करन अर्जुन झा जैसे अनगिनत प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को श्रीराम की कृपा से खासी प्रशंसा प्राप्त हुई।

भगवान श्री राम को समर्पित भजन पुष्प का आनंद निरंतर संचार माध्यमों से व रूबरू आकर श्रद्धालुओं ने उठाया।

एसे उद्देश्य परक आयोजन के लिए जिम्मेदारों की भी खूब सराहना हुई। आयोजन की सफलता पर कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक ने संस्कृति निदेशालय की ओर से सभी प्रतिभागियों का यथायोग्य सम्मान व आभार व्यक्त करते बताया कि आज से रामोत्सव का यह आयोजन यहीं समाप्त हो रहा है।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सुनी समस्याएं*

अयोध्या- सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर यथासम्भव मौके पर ही निस्तारित किया गया, शेष समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निराकरण हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने भूमि विवाद सम्बंधी प्रकरणों में राजस्व अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार मय पुलिस मौके पर जाकर उभय पक्षों की उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण एवम् समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने चक मार्गों पर अतिक्रमण संबंधी मामलों में तहसीलदार को चकमार्गो को नक्शे/रकबे के अनुसार कायम करने तथा रिपोर्ट संबंधित ब्लॉक को अग्रेत्रर कार्यवाही हेतु प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय, पीडी (डीआरडीए), डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, तहसीलदार सदर सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।