आग से बचाव और सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग की टीम लोगों के बीच चलाया जा रहा है लगातार जागरूकता अभियान
मुजफ्फरपुर : आग से बचाव और सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग की टीम लगातार जिले के किसी न किसी प्रखंड में जागरूकता अभियान चला कर लोगो को जागरूक करने में लगी है की कैसे आग लगने पर बचा जा सकें साथ ही अगर गैस सिलेंडर में खाना बनाने के दौरान आग लगे या शॉर्ट सर्किट से या चुलेहे से तो घबराना नहीं चाहिए बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैसे आग को बुझाना चाहिए और कैसे बचाव करना चाहिए इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
इसी करी में अग्निशमन टीम के द्वारा बोचहा प्रखंड में स्कूली बच्चों के बीच मॉक ड्रिल किया गया की कैसे आग से बचा जा सकें.
गायघाट थाना के अग्निक चालक सूरज सम्राट ने बताया की बोचहा प्रखंड के उच्च विद्यालय सरफुद्दीनपुर में छात्रों के बीच मॉक ड्रिल चलाया गया, जिसमे बताया कि आग लगने के क्या क्या कारण है साथ ही आग से कैसे बचाव और सुरक्षा किया जा सकें.
Mar 15 2024, 21:40