डीजल और पेट्रोल पर दो रुपये कमी पर बोले पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, ट्रांसपोर्टरों को मिलेगी बड़ी राहत
मुजफ्फरपुर : दो रुपये डीजल और पेट्रोल पर कम करके चुनाव से पहले राहत देकर महँगाई पर रोक लगाने की दिशा में अहम कदम मोदी गवर्मेंट मान रही है। जो ऊंट के मुंह में जीरा के फोरन वाली कहावत चरितार्थ हो रही हैं।
सियासी उठापठक के बीच पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ ने सुरेश शर्मा ने बिहार के मुजफ्फरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि ट्रांसपोटेशन के खर्च पर आम जनता को राहत मिलेगा।
उन्होंने कहा कि दो रुपये डीजल और पेट्रोल के मूल्य में कमी से बड़ी राहत मिली है। आम जनता को और सभी वर्ग के लोगों पर इस दाम के कमी का असर दिखेगा।
इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने टिकटों के बंटवारे को लेकर सियासी घमासान के बीच BJP इसे सुलझा लेने का दावा किया है और कहा कि बहुत जल्द बिहार के सीटों पर BJP उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी।
वैशाली और मुजफ्फरपुर लोक सभा सीट से BJP के लड़ने का उन्होंने सलाह बहुत पहले ही केंद्रीय नेतृत्व को बता चुके है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैशाली लोकतंत्र की जननी है और यहाँ पर कमल खिलाना जरूरी है। इसके लिए पूर्व में ही BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हां भी भरी थी।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 15 2024, 21:36