कैमूर में आईएमए के डॉक्टर का दावा : राष्ट्रीय पार्टियां लोकसभा चुनाव का टिकट दे जीत के होंगे भागीदारी
कैमूर :- जिले में आईएमए के डॉक्टर लड़ना चाहते हैं। लोक सभा का चुनाव वहीं उनका दावा है कि अगर राष्ट्रीय पार्टी एनडीए से अगर उनको लोक सभा का टिकट मिलेगा तो जीत के भागीदारी बनके दिखाएंगे।
आज प्रेसवार्ता कर आईएमए के डॉक्टर मंटू कुमार ने कहा कि चुनावी समर में जिस तरह से राजनीतिक पार्टियां अपने अपने पक्ष में आम जनता को लुभाने के लिए सभी जाति के दिगज्जो को तब्ज्जो दे रहे है और उन्हें एमपी , एमएलए की सीट दे रहे है। चाहे उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान, मांझी, सहनी या और कई छोटी छोटी पार्टियां। क्या कभी आपने सोचा है की ऊपर लिखे महानुभावों के जाति से हम चिकित्सको की संख्या कही अधिक होगी।फिर भी वो हमे बुलाकर कभी बात नही करते।
उन्होंने कहा कि भारत भर में आईएमए ,हेल्थ सर्विस,और non आईएमए मेंबर की संख्या करीब 14 लाख एमबीबीएस,करीब 7 लाख आयुष चिकत्सक है ,और इनके साथ जुड़े हुए एवरेज 10 स्टाफ यानी की करीब 2 करोड़ लोगों वाला कार्यकर्ता है।
अब आइए मेडिकल दुकान करीब 20 लाख,झोला छाप करीब 25 लाख ,उनके संबंधी मिलाकर करीब 3 से 4 करोड़,और किसी भी चिकत्सक से उनके कार्य क्षेत्र के दायरे में करीब 1 हजार लोग तो होंगे ही जिनके कहने पर वोट देंगे यानी की करीब 10 से 15 करोड़ लोग हम चिकित्स्क के जाती के साथ डायरेक्ट या फिर किसी न किसी माध्यम से हमसे जुड़े है,फिर भी हम लोगों के प्रति इन राजनेतिक पार्टियों को लगता है की हम कमजोर है उसी का परिणाम है की सबका साथ सबका विकास जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी भागेदारी वाली पार्टियां भी हमे भाव नही देते,
अब समय आ गया है की हमारे शीर्ष नेतृत्व को भी राजनेतिक पार्टियां जगह दे और हमारी भी आवाज संसद और विधानसभा में गूंजे,और कोई अपना भी अपनों की आवाज संसद में उठाए,वैसे तो अपने बल पर एक दुक्का बिहार से प्रतिनिधि बिहार से गए,लेकिन जरूरत है एक ऐसे प्रतिनिधि सत्पुरुष की जिनके दर्शन मात्र से हीं प्रेम, सद्भावना और सहकार स्वमेव जागृत होने लगते हैं, इसलिए हमलोग चाहते हैं कि हमारे आईएमए के अध्यक्ष को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जाय ताकि हमलोग भी साबित कर सकें की हम भी कुछ कर सकते हैं।
Mar 14 2024, 20:05