आजमगढ़ : वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बारी में 25 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर के किया गया ।
इसके उपरांत अतिथियों को पुष्प गुच्छ,प्रतीक चिन्ह देकर एवं बैज लगाकर उनका स्वागत किया गया।
हिन्दी विभाग के प्रभारी अरुण प्रताप ने अतिथियों का परिचय दिया,तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। छात्राओं द्वारा मशाल दौड़ एवं मार्च पास्ट किया गया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ पूजा मौर्या ने छात्राओं को शपथ दिलाकर एवं खेल का महत्व बाताकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया ,साथ ही उन्होने खेल के नियमो से छात्राओं को अवगत कराया।
मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय हन्सोर बाराबंकी डॉ दीपा वर्मा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल एक ऐसी प्रकिया जिसके द्वारा हमारा सर्वागीण विकास होता है अत: बिना किसी द्वेष भावना के हमे खेल में प्रतिभाग करना चाहिए और हार-जीत की भावना से परे हमे अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करना चाहिए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि हारा वही जो लड़ा नही इसी लिये खेल को खेल की तरह लेना चाहिए हमे मानसिक मजबूती का परिचय देते हुए प्रतिभाग करना चाहिए । तब हमे कोई भी पराजित नही कर सकता । इसके उपरान्त खेल प्रतियोगिता शुरू की गयी। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आराधना मौर्या,द्वितीय स्थान अन्जली तथा तृतीय स्थान दिव्या विश्वकर्मा
तार प्रक्षेपण में प्रथम स्थान नेहा चौहान ,द्वितीय स्थान प्रीती यादव एवं तृतीय स्थान विभा पांडेय,चक्र पक्षेपण में प्रथम स्थान अनामिका , द्वितीय स्थान प्रियंका यादव , तथा तृतीय स्थान श्वेता यादव , गोला प्रक्षेपण में प्रथम स्थान दिव्या विश्वकर्मा द्वितीय स्थान नेहा चौहान एवं तृतीय स्थान प्रीती यादव रही।
इस अवसर पर डॉ नंद लाल चौरसिया , अशोक गुप्ता, अरविंद यादव,डॉ सुशील त्रिपाठी,सुश्री रानी राय ,डॉ प्रगति दूबे,डॉ प्रवीण कुमार उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन विजय शुक्ल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिल सिंह यादव ने किया।
Mar 14 2024, 19:26