युवाओं,महिलाओं और किसानों के सुझाव पर तैयार होगा घोषणा पत्र
उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़:::भारतीय जनता पार्टी जिला लालगंज की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लालगंज के लोकसभा प्रभारी घनश्याम पटेल संकल्प पत्र एवं घोषणा पत्र के जिला संयोजक ओम प्रकाश सिंह व जिला सहसंयोजक योगेंद्र राय तथा सुनील सिंह डब्बू विशेष रूप से उपस्थित रहे बैठक में संकल्प पत्र निर्माण हेतु शिक्षकों, अधिवक्ताओं, किसानों,महिलाओं तथा युवाओं आदि द्वारा सुझाव संकलित करने के संबंध में विचार विमर्श हुआ।
भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता द्वारा प्राप्त सुझावों के आधार पर ही अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी। भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के रूप में ले रही पार्टी का मानना है कि हमारे घोषणा पत्र या संकल्प पत्र में जो भी वादे किए जाएंगे।
उन्हें वह शत प्रतिशत पूरा करेगी पार्टी अधिवक्ताओं, शिक्षकों, युवाओं, महिलाओं तथा किसानों के सुझाव संगोष्ठी के माध्यम से प्राप्त करेगी।प्रत्येक कार्यक्रम में सुझाव पेटी रखी जाएगी जिसमें लोग सुझाव पत्र पर अपना सुझाव लिखकर पेटी में डालेंगे।
संकल्प पत्र के जिला संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पार्टी घोषणा पत्र को गंभीरता से ले रही है।पार्टी जनता से प्राप्त सुझावों के आधार पर ही संकल्प पत्र तैयार करेगी।
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी घनश्याम पटेल,सत्यम राय, रजनीश जयसवाल, अशोक कुमार सिंह, सुधीर पाठक, दिनेश जायसवाल,रत्नेश नरेंद्र, विजय प्रकाश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
Mar 14 2024, 10:25