प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल’ का किया शुभारंभ, कहा कांग्रेस ने कभी देश के वंचित वर्गों को नही समझा
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से रांची भी जुड़ा। रांची के श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, एईटीआई सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, राज्य के मंत्री दीपक बिरुआ, सांसद संजय सेठ, सुदर्शन भगत और विधायक सीपी सिंह और समरी लाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को धरातल पर उतारा जाए। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री योजनाओं को शुरू करने के साथ इस बात पर जोर देते हैं कि वह योजना को जरूरतमंदों के लिए बनाई जाए और उसका लाभ उन्हे मिले।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई सूरज पोर्टल योजना वंचित वर्ग के सामाजिक और आर्थिक उत्थान में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि झारखंड के 500 लाभार्थी सूरज पोर्टल योजना से जुड़ेंगे।
पीएम के साथ इस कार्यक्रम में देश भर से 470 जिलों के 3 लाख लोग वर्चुअ माध्यम से जुड़े हैं। इसके साथ पीएम मोदी ने देशभर के अलग-अलग राज्यों में ऋण सहायता प्राप्त लाभार्थियों से बातचीत भी की।
इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आज गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंचता है। इस बीच ना कोई बिजोलिया होता है और ना ही कोई कमीशन खोर। उन्होंने कहा मैं आप में ही अपना परिवार देखता हूं। मै खुद को भाग्यशाली मानता हूं जब आप लोग उन्हें मोदी का परिवार मानते है।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के विकास में कभी वंचित वर्ग के योगदान को नहीं समझा। कांग्रेस वाले कभी नहीं चाहते कि दलित, आदिवासी और पिछड़ों का जीवन आसान और समृद्ध बने।
वही इस मौके राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने वंचित वर्ग के तीन लोगो को सांकेतिक रूप से नमस्ते योजना के तहत आयुष्मान कार्ड प्रदान किया।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के हाथों आयुष्मान कार्ड पाकर श्रमिको ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से अब उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा मिलेगी।
दरअसल, पीएम सूरज पोर्टल एक राष्ट्रीय पोर्टल है, जो सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित और जनकल्याण के लिए है। इस पोर्टल के जरिए ऋण सहायता स्वीकृत की जाएगी। इससे पात्र लोगों को ऋण लेने में सुविधा मिलेगी। इस पोर्टल के जरिए लोग आसानी से लोन ले पाएंगे, जिसमें 15 लाख रुपये तक के बिजनेस लोन के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इससे बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और इसी पोर्टल के जरिए आवेदन किया जा सकेगा।
Mar 13 2024, 21:07