पांच लाख से अधिक के बकायेदार सतीश की दुकान किया गया क्रुक
गोरखपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी अपने राजस्व अमीनो को बार-बार निर्देशित करती रहती हैं कि राजस्व वसूली दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए हर एक अमीन अपने-अपने लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करेगा।
जिसके अनुपालन में नायब तहसीलदार नगर देवेंद्र यादव के नेतृत्व में राजस्व अमीन योगेन्द्र प्रसाद चौबे के साथ मोटर दुर्घटना बाकीदार सतीश गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता निवासी श्याम कुंज की दुकान चित्रा स्टेसनर्स स्थित असुरन पिपराइच रोड को बकाया रुपया 5 लाख 19 हजार 282 व ब्याज के बकाए में कुर्क कर दिया गया बकायेदार को बार-बार सूचना दिए जाने के बाद भी बकाया रुपया जमा नहीं किया जा रहा था इसलिए यह कार्रवाई सुनिश्चित किया गया और प्रतिष्ठान को कुर्क कर दिया गया।
तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह ने राजस्व के सभी बकायेदारों से अपील किया है की वह समस्त बकाया अपने तहसील से संपर्क कर संबंधित अमीन के माध्यम से विभाग में जमा करा दें अन्यथा इसी तरह सभी बकायादार के खिलाप कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा और सभी अमीन दिए गए दायित्व का पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए बकायेदारों से बकाया धनराशि वसूल करते हुए जमा कराए अपने दायित्व का निर्वहन न करने वाले अमीन के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान नायब तहसीलदार नगर देवेन्द्र यादव क्षेत्रीय अमीन योगेंद्र प्रसाद चौबे अजय कुमार ओझा चंद्र प्रकाश यादव व हिमांशु यादव कार्यवाही में रहे सम्मिलित।
Mar 13 2024, 19:04