आजमगढ़ :पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने कहा आजमगढ़ सपा का गढ़ नही ,शुद्ध रूप से भाजपा का गढ़
सिद्धेश्वर पांडेय,आजमगढ़। जिला के फूलपुर ब्लाक सभागार में नारी शक्ति वंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया । उन्होनें कहा कि आजमगढ़ भाजपा का गढ़ नही है ,यह शुद्ध रूप से भाजपा का गढ़ है ।
इस मौके पर पूर्व भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने अपने संबोधन में कहा कि लालगंज लोक सभा क्षेत्र के लोग आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसमें महिलाओं का विशेष योगदान रहने वाला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार अनेक योजनाएं चला रही है ।
महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही है । महिलाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए । मैं महिला हु इसलिए महिलाओं का दर्द समझती हूँ । इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आजमगढ़ समाजवादियों का गढ़ नही है । आजमगढ़ से रमाकांत यादव , दिनेश लाल निरहुआ और मैं स्वयं भारतीय जनता पार्टी से चुनाव जीत हुई थी ,इससे प्रमाणित होता है कि आजमगढ़ शुध्द रूप से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है । हम विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे है । यहां भाजपा की जीत होगी ।
इस मौके पर राम मूर्ति यादव ,भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु चौहान, सूरज अग्रहरि , रत्नेश बिंद, हरिश्चंद श्रीवास्तव, अखिलेश, विवेक ,गोबिंद यादव ,शिरीन फातिमा सहित कई स्वयं सहायता समूह की महिलाए उपस्थित रही।
Mar 13 2024, 18:29