आजमगढ़:-लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़):
फूलपुर तहसील के गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय अंबारी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय का चतुर्थ एक दिवसीय शिविर में मतदाता जागरूकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदान के करने के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने स्वयं सेविकाओं को बिना लोभ-लाभ के अनिवार्य रूप से मतदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने मतदान को लोकशाही की आधारभूत संरचना बताया।
लोकतंत्र की मजबुती के लिए मतदान जरूरी है । तभी लोकशाही मजबूत होगी । कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील त्रिपाठी ने छात्राओं को पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया महाविद्यालय में भारत में सेमीकंडक्टर सुविधाओं में वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन कार्यक्रम का बच्चों के बीच लाइव प्रसारण दिखाया गया ।
इस बीच महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ नंदलाल चौरसिया,अशोक गुप्ता,विजय शुक्ल,अरविंद कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ अनिल सिंह , डॉ पूजा मौर्या,डॉ प्रगति दूबे ,रानी राय तथा छात्राएं उपस्थित रही।
Mar 13 2024, 18:26