झारखंड राज्यसभा चुनाव के लिए NDA प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा ने आज विधानसभा सचिवालय में किया नामांकन
*
NDA प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा के नामांकन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित विधायक गण हुए शामिल। आजसू पार्टी के डॉ लंबोदर महतो सहित विधायक कमलेश सिंह एवम अमित कुमार यादव भी बने प्रस्तावक।
डॉ वर्मा ने तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। तीन सेट के नामांकन पत्र में कुल 26 विधायक शामिल हैं।
डॉ प्रदीप वर्मा के नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए एनडीए के विधायक, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के धुर्वा स्थित आवास पर जुटे। जलपान के बाद विधायकगण का काफिला प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में विधानसभा सचिवालय पहुंचा।
आज नामांकन के वक्त विधानसभा सचिवालय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा। सभी ने अपने प्रत्याशी का स्वागत करते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम्,अबकी बार 400पार के नारे लगाए
नामांकन के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डॉ प्रदीप वर्मा का निर्विरोध चुना जाना तय है। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास में विश्वास करती है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने डॉ वर्मा जैसे पार्टी को समर्पित और सेवाभावी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाकर कार्यकर्ता को सम्मान दिया है।
वही डॉ प्रदीप वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की देखरेख माता के समान करती है। पार्टी मेरी मां है जिसके ऋण से मैं कभी उबर नहीं पाऊंगा।
Mar 12 2024, 10:23